स्वास्थ्य स्वर : मधुरस और सोंठ से जोड़ों के दर्द की दवा...

ग्राम-सारंगपुर पोस्ट-तातापानी जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य नन्दलाल सिह सोठ और मधुरश से बनी दवा के घरेलु नुस्खे के बारे में जानकारी दे रहे हैं गठिया बाद रोग में सोठ 100 ग्राम को बारिक करके आधे लीटर मधुरश में मिलाकर एक-एक चम्मच रोज शाम-सुबह खाली पेट सेवन करने से जोड़ों का दर्द दूर होता है 15 दिन खाने से आराम मिल जाता है लेकिन 3 माह कोर्स पूरा करना पड़ता है नुस्खा उपयोग करने से पहले पूरी जानकारी लें इसके बाद उपयोग करें|संपर्क नंबर @7999161015 CS

Posted on: Jun 12, 2020. Tags: BALRAMPUR CG HEALTH NANDLAL SINGH SONG VICTIMS REGISTER

दो माह पहले मनरेगा में काम किए अब तक पैसा नहीं, और काम नहीं है भूखे मरने की स्थिति है...

ग्राम-गुड़, पंचायत-उपरवार, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से नन्दलाल आदिवासी बता रहें है दो महीनें पहले मनरेगा में कार्य किये जिसका मजदूरी भुगतान नही हुआ है जिस वजह से खाद्य सामग्री की समस्या है भुखमरी की स्थिति आ गयी  है  इस मनरेगा कार्य में लगभग 50 से अधिक मजदुर कार्य किये जिसमे से किसी का मजदूरी भुगतान नही हुआ है वे एक दूसरे मजदूर से भी बात करा रहे हैं जिनका नाम मौजीलाल है वे कह रहे हैं दो माह पहले किसान के यहां मेढ़बंधान का काम किया पर किसान कहते हैं कि सरकार ने नरेगा का पैसा नहीं भेजा और सचिव बोलता है कि पैसे किसान को भेज दिया है पर मेरे खाते में कोई पैसा नहीं आया है. कोरोना प्रकोप के कारण और दूसरे कार्य की कोई व्यवस्था नही हुई है इसलिए सीजीनेट सुनने वालें साथियों से अपील कर रहे है कि दिए गये अधिकारियों से फ़ोन नंबर पर बात कर मजदूरी भुगतान करने में मदद करें. CEO@9407803480. SDM@9754859545. संपर्क@7583034925

Posted on: Jun 10, 2020. Tags: ADIWASI CORONA PROBLEM FOOD NANDLAL NREGA REWA MP SONG VICTIMS REGISTER

ओला वृष्टि से किसानो को हुये नुकसान का मुवावजा दिलाने में मदद करें...

ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से सामाजिक कार्यकर्ता नंदलाल वर्मा बता रहे हैं उनके इलाके प्राकृतिक आपदा ओला वृष्टी से किसानो को काफी नुकसान हुआ है वे चाहते हैं कि किसानो के खेतो पर सर्वे हो जिससे किसानो को नुकसान का मुवावजा मिल सके| इसलिये वे सीजीनेट पर संदेश दे रहे हैं जिससे संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर किसानो को हुये नुकसान का मुवावजा दिलाया जा सके : संपर्क नंबर@7389127602. कलेक्टर@0766224 SDM@9754859545.

Posted on: Mar 16, 2020. Tags: MP NANDLAL VARMA PROBLEM REWA SONG VICTIMS REGISTER

राधे-राधे कृष्ना कृष्ना, गोविंद गोविंद बोले ला...भजन गीत-

ग्राम-सारंगपुर, पोस्ट-तातापानी, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से नंदलाल सिंह एक भजन सुना रहे हैं :
ठाकुर जी के बानी जीवन के कहानी-
चारो युग में चले ला-
राधे-राधे कृष्ना कृष्ना-
गोविंद गोविंद बोले ला-
पिता शिव चंद्र उनकर माता मन मोहनी...

Posted on: Aug 13, 2019. Tags: BALRAMPUR CG NANDLAL SINGH SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Got electricity back in our part of village after CGnet report, thanks...

विश्वकर्मा टोला, ग्राम पंचायत-भमरा, जनपद पंचायत-सिरमौर, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से नंदलाल साकेत बता रहे हैं कि उनके गाँव के वार्ड क्रमांक 16 में बिजली की ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से बहुत सभी दलित ग्रामीणों को बहुत परेशानी हो रही थी, ट्रांसफार्मर जल गया था इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों को कई बार कई तरीके से दिया गया था पर उन्होंने कोई सुनवाई नही की कोई अधिकारी ग्रामीणों की नहीं सुन रहा था तो फिर सीजीनेट में अपना संदेश रिकॉर्ड किया, रिकॉर्ड करने के ठीक 10-15 दिन के बाद ट्रांसफार्मर बन गया जिससे वहां के निवासी ग्रामीण खुश हैं, सीजीनेट एवं जिला अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं: नंदलाल साकेत@9617026012.

Posted on: Sep 01, 2018. Tags: ELECTRICITY IMPACT MP NANDLAL SAKET REWA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download