सड़क के लिये आवेदन करते हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती...मदद की अपील-

ग्राम-बरटोला, पंचायत-अमनिया, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से पंचराम बता रहे हैं| अमनिया से बरटोला तक रोड की समस्या है| बारिश के दिनों में दिक्कत होती है| कीचड़ हो जाता है| आने जाने में लोगो को दिक्कत होती है| पंचायत में आवेदन करने पर अधिकारी बोलते हैं| बन जायेगा लेकिन आज तक नहीं बना| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिये गये नंबरों पर बात कर रोड की समस्या का निराकरण करने मे मदद करें : जनपद@9981635561, विधायक@9893637637, कलेक्टर@9479118118. संपर्क नंबर@8349163717.

Posted on: Jun 17, 2019. Tags: CG KABIRDHAM MITHLESH MANIKPURI PROBLEM ROAD SONG VICTIMS REGISTER

Impact : हमारे पारा में बिजली की समस्या थी, अब ठीक हो चुकी है-

ग्राम पंचायत-कुकदुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से मिथलेश मानिकपुरी बता रहे हैं| उनके गांव के आवास पारा में लाईट की समस्या थी| जिसके कारण लोगो काफी दिक्कत होती थी| तब उन्होंने 7 जून 2019 को सीजीनेट में अपना संदेश रिकॉर्ड किया| जिसके बाद 13 जून 2019 को बिजली की समस्या हल हो चुकी है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं| जिन्होंने उनकी मदद की : संपर्क नंबर@8964973228.

Posted on: Jun 16, 2019. Tags: CG IMPACT STORY KABIRDHAM MITHLESH MANIKPURI SONG VICTIMS REGISTER

योजना अंतर्गत गैस के लिये आवेदन करते हैं, सुनवाई नहीं होती है...मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-पिंडरुखी, जिला-डिंडोरी (मध्यप्रदेश) से शिव कुमारी मानिकपुरी बता रही हैं| वे खाना बनाने के लिये चूल्हा, लकड़ी का उपयोग करते हैं| लकड़ी लाने में लिये दिक्कत होती है| जंगल दूर है| लकड़ी से खाना बनाने से धुआं होता है| आँखों में जलन होती है| उन्होंने उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कार्यालय में गैस के लिये आवेदन किया| लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिये गये नंबरों पर बात कर योजना का लाभ दिलाने में मदद करें सरपंच@7067418074, सचिव@9630803164, विधायक@9424383999. संपर्क नंबर@9669645796.

Posted on: Jun 15, 2019. Tags: DINDORI MITHLESH MANIKPURI MP PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : दांतो में होने वाली सडन और पीले पन से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय-

ग्राम पंचायत-पिंडरुखी, जिला-डिंडोरी (मध्यप्रदेश) से भारतद्वाज मानिकपुरी दांतो में होने वाली सडन और पीले पन से छुटकारा पाने का घरेलू उपाय बता रहे हैं| जिन्हें इस तरह की समस्या हो वे तुलसी के पत्तो को सुखाकर पीस कर चूर्ण बना लें, और उसके पाउडर को टूथ पेस्ट में मिलाकर ब्रस करें| इससे दांतो का पीलापन दूर करने में लाभ हो सकता है| साथ ही नीम के दातून का उपयोग करना चाहिये| इससे मुह से आने वाली दुर्गंध से राहत मिलता है|

Posted on: Jun 15, 2019. Tags: DINDORI HEALTH MITHLESH MANIKPURI MP SONG VICTIMS REGISTER

अतिथि घर का वैभव है, प्रेम ही घर की प्रतिष्ठा है...कविता-

ग्राम पंचायत-पिंडरुखी, विकासखण्ड-बजाक, जिला-डिंडोरी (मध्यप्रदेश) से भारद्वाज मानिकपुरी एक कविता सुना रहे हैं:
अतिथि घर का वैभव है-
प्रेम ही घर की प्रतिष्ठा है-
वस्तु ही घर की शोभा है-
समाधान ही घर का सुख है-
सदाचार ही घर की शरुआत है-
ऐसे घर में सदा प्रभू का वास है...

Posted on: Jun 14, 2019. Tags: DINDORI MITHLESH MANIKPURI MP POEM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download