हमारे गांव में सीसी रोड का निर्माण नहीं हुआ है, कीचड़ के कारण आने जाने में बहुत परेशानी होती है...

ग्राम पंचायत- कुम्हार साडरा, ब्लाक- बास्तानार, जिला-बस्तर (छतीसगढ़) से मन्नूराम सेठिया बता रहे हैं कि उनके पारा में 500 मी. सीसी रोड नहीं बना है। रोड निर्माण के लिए आवेदन दे चुके हैं लेकिन अभी तक पास नहीं हुआ है। बारिश के दिनों में कीचड़ के कारण आने जाने में बहुत दिक्कत होती है। सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों में बात कर के समस्या हल करवाने में मदद करें। संपर्क नंबर@ पीड़ित व्यक्ति-7879988007, सरपंच-7697581341, सचिव- 9479033485, CEO-9406016762, कलेक्टर-888956694.

Posted on: Jan 08, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CC ROAD CG KUMHAR SADRA MANNURAM SETHIYA PROBLEM ROAD

बिजली नहीं होने के कारण गांव वालें को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है-

ग्राम पंचायत-कुम्हार साडरा, उंगापारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से आडमो कवासी बता रहे हैं उनके पारा में बिजली की बहुत समस्या है| जिससे महिलाओं को भोजन बनाने, बच्चों को पढ़ने-लिखने, लोगों को काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, समस्या को हल कराने के लिये उन्होंने विद्युत विभाग में आवेदन किया लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है, आज भी वही स्थिती है, इसलिए ग्रामवासी परेशान होकर सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@7697581341, सचिव@9479033485, संपर्क नंबर@7646875809.

Posted on: Dec 24, 2021. Tags: AADMO KAWASI BASTANAR BASTAR CG KUMHARSADRA LIGHT PROBLEM

मुझे अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिल पाया, लेकिन कोई ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद

ग्राम पंचायत-कुम्हार साडरा, कुम्हार पारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से माटाराम बता रहे हैं, कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलता है, लेकिन उनको नही मिला है, इसके लिए उन्होनें आवेदन भी कियें है, लेकिन अभी तक योजना का लाभ नही मिल पाया, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@7697581341, सचिव@9479033485, संपर्क नंबर@8815921765.

Posted on: Dec 24, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG HOUSE KUMHAR DADRA MATARAM PROBLEM

हमारे गाँव में कुछ लोगों ने शौचालय बनवाया है पर कोई पैसे नहीं मिले हैं, शौचालय और पक्का घर चाहिए...

ग्राम-अर्यवाडा, तहसील-भामरागढ़, जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) से किशोर दिनकर आलम बता रहे हैं, कि उनके नाम से शौचालय नहीं आया है और घर बनाने को भी मदद नहीं मिली है | उनके गाँव के कुछ लोगों ने खुद से शौचालय बनवा लिए हैं पर उनको भी कोई पैसा नहीं मिला है | घर में शौचालय नहीं होने से दिक्कत होती है, बाहर जाना पड़ता है | वे 4-5 साल से इसके लिए प्रयास कर रहे हैं पर अधिकारी बोलते हैं अपने से बना लो तो जब पैसा होगा तो बनाएंगे इस संबंध में उन्होंने ग्राम सेवक के पास आवेदन दिये लेकिन काम नहीं हो रहा है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर शौचालय बनवाने में मदद करें : संपर्क नंबर@7588426160.

Posted on: Dec 21, 2021. Tags: GADCHIROLI HOUSE KISOR DINKAR MH PROBLEM SONG TOILET VICTIMS REGISTER

एक दिल तरिया ,बालम गले जरिया...भोजपुरी गीत-

मुंबई महाराष्ट्र से समीर एक भोजपुरी गीत सुना रहे है :
एक दिल तरिया-
बालम गले जरिया-
पहुच ले की न-
उठ जी मा तरिया-
पहुच ले की न-
हर सुनलिका जरिया में-
को दिखाला...

Posted on: Dec 10, 2021. Tags: BHOJPURI SONG MH MUMBAI SAMEER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download