हमारे प्राचार्य की लापरवाही के कारण हम दृष्टिबाधित छात्रों को प्राइवेट में पढाई करनी पड रही है...

जिला-ग्वालियर (मध्यप्रदेश) से मनेश कुमार धाकड़ बता रहे हैं कि वे माधव अंध आश्रम के छात्र हैं और उनके माधव अंध आश्रम की मान्यता के लिए लापरवाही कर समय पर आवेदन न भरने के कारण जिन सभी अंध छात्रो की पढाई रेगुलर चल रही थी, अब प्राचार्य की लापरवाही के कारण प्राइवेट कराई जा रही है, जिससे छात्र बहुत दुखी हैं, इसलिए वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर बात कर समस्या का निराकरण करने में मदद करे जिससे सभी अंध छात्रों का भविष्य बेहतर हो सके : जिलाधीश@9425008448, संचालक@9425136317, प्रशासक@9425277755, प्राचार्य@9425717744. संपर्क नंबर@9589648052.

Posted on: Aug 15, 2018. Tags: BLIND GWALIOR HANDICAP MADHYA PRADESH MANESH KUMAR DHAKAD SONG VICTIMS REGISTER

पूरी बात जाने बिना कोई काम नही करना चाहिए...कहानी-

एक धोबी था, उसके पास एक गधा था, जिसका नाम जगत सिंह था, धोबी गधे पर कपड़ा लादकर धोने तालाब ले जाया करता था, चार साल बाद गधा मर गया, जिस पर धोबी अपने बाल निकलवाकर रास्ते से गुजर रहा था, तभी दीवान ने धोबी से पूछा तुम अपने बाल क्यों निकलवा दिए हो, धोबी ने कहा जगत सिंह का स्वर्गवास हो गया है इसलिए | ऐसा सुनकर दीवान ने भी अपने बाल निकलवा दिए, उसके बाद दीवान राजा के पास पहुचा, दीवान को देखकर राजा ने भी वही सवाल पूछा, दीवान ने भी धोबी का दिया उत्तर दिया, जिस पर राजा भी अपने बाल निकलवा दिया, और रानी के पास पहुचे, रानी ने भी वही सवाल पूछा, राजा ने दीवान का उत्तर दोहराया तब रानी ने पूछा ये जगत सिंह कौन है राजा ने कहा ये तो मुझे पता नही| इस तरह हमें सीख मिलती है, बिना पूरा जानकारी के कोई काम नही करना चाहिए |

Posted on: Aug 14, 2018. Tags: MAHESH SAKET REWA MADHYA PRADESH SONG STORY VICTIMS REGISTER

एकता परिषद के 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे जन आंदोलन 2018 की प्रमुख अपेक्षाएं...

जिला-शहडोल (मध्यप्रदेश) से एकता परिषद के धरम दास 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले जन आंदोलन 2018 की प्रमुख अपेक्षाएं रख रहे हैं :
1- राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार की घोषणा एवं क्रियान्वयन,
2- महिला सशक्त हकदारी कानून की घोषणा एवं क्रियान्वयन,
3- राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति की घोषणा एवं क्रियान्वयन,
4- भारत सरकार द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्य बल को सक्रिय करना,
5- वन अधिकार कानून 2006 और पंचायत विस्तार उपवन अधिनियम 1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रिय लोकतांत्रिक स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना,
6- भूमि संबंधी विवादों को शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालय का संचालन

Posted on: Aug 14, 2018. Tags: DHARAM DAS SHAHDOL MADHYA PRADESH SONG VICTIMS REGISTER

इंसान से नफरत करते हो, भगवान को तुम क्या पाओगे...कविता-

ग्राम-रिमारी, जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) से लालजी वैश्य एक कविता सुना रहे हैं :
इंसान से नफरत करते हो भगवान को तुम क्या पाओगे-
इंसान को तुन अपना ना सके भगवान को क्या पाओगे-
इंसान प्रभु का बंदा है नफरत ही नरक का फंदा है-
इन्सान को धोखा देकर के भगवान को तुम झुठलाओगे-
इंसान की इज्जत करना ही भगवान की पूजा होती है-
इंसान को अपमानित करते, प्रभु को न मान दे पाओगे-
खुद अपने दोष छुपाते हो, औरो को दोष लगाते हो...

Posted on: Aug 13, 2018. Tags: LALJI VAISHYA POEM SIDHI MADHYA PRADESH SONG VICTIMS REGISTER

हमारे हैंडपंप का पाइप खराब, पीने योग्य पानी नही मिलता, आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं होती है...

ग्राम पोस्ट-खजुहा कला, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से विजय कुमार कुसवाहा बता रहे हैं, कि वार्ड क्रमांक 13, कुसवाहा टोला में सौखीलाल गुप्ता के घर के पास का हैंडपंप में पाईप खराब हो गया है, जिससे जो पानी आता है, पीने योग्य नही है, इस समस्या के निराकरण के लिए उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन किया, लेकिन आज तक कोई कारवाही नही हुई और गाँव के लोग बहुत परेशान है और उन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्या किया जाए इसलिए वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर बात कर समस्या का निराकरण करने में मदद करे : कलेक्टर कार्यालय@07662-241635, कमिश्नर@07662-241888.संपर्क नंबर@7024467792.

Posted on: Aug 10, 2018. Tags: REWA MADHYA PRADESH WATER SONG VICTIMS REGISTER VIJAY KUMAR KUSWAHA

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download