किसान स्वर: कम खर्च में अच्छी खेती कर हम किसान उन्नत और खुशहाल स्थिति तक पहुँच सकते है...

झाबुआ (मध्यपदेश) से संदीप बैरागी बता रहे हैं, हम अक्सर पढ़ते है हमारा देश सोने की चिड़िया अर्थात संपन्न और खुशहाल हुआ करता था, जिसका कारण है किसान, हमारे देश में मसाला बहुत मात्रा में उत्पादन होता था, जिसे विदेशो में बेचा जाता था, जिसके अच्छे दाम मिलते थे, लेकिन धीरे-धीरे विदेशी कंपनियों ने एकाधिकार कर देशी उद्योग को खत्म कर दिया, जिसके परिणामस्वरुप आज किसान बेहाल है, किसान आज अपनी खेती अपनी मर्जी से नही कर रहा है, दवाई कम्पनियो के चंगुल में फस चुका है, दवाई कम्पनियों के एजेंट आते हैं, और अपनी दवाई का प्रचार कर बेचते हैं, इसलिए वे सभी से अनुरोध करते हुए कह रहे हैं कि हम ऐसी खेती करें, जिसमे कम खर्च पर अच्छी खेती हो तभी हम उन्नत और खुशहाल हो सकते हैं, आज हमें आत्म निर्भर होने की आवश्यकता है : बैरागी@8817049109.

Posted on: Aug 20, 2018. Tags: JHABUA KISAN MADHYA PRADESH SANDIP KUMAR BAIRAGI SONG VICTIMS REGISTER

नगर में घर बनाने के लिए सरकारी मदद ढाई लाख रू और गाँव में इसकी आधी, यह बराबर क्यों नहीं?

ग्राम पंचायत-छ्परावारा, जिला-पन्ना (मध्यप्रदेश) से साधू सिंह लोधी ग्रामवासी रविशंकर सिंह गौरम और रोहित सिंघल के सांथ बता रहे हैं, नगर पंचायत में आवास योजना के तहत आवास के लिए हितग्राहियों को 2 लाख 50 हजार रुपए दिए जाते हैं और ग्राम पंचायत के हितग्राहियों को 1 लाख 20 हजार रुपए दिए जाते हैं, उनका कहना है एक ही योजना के लिए दोहरी व्यस्था क्यों है, जबकी देश में सभी को बराबर वोट देने का अधिकार है, वे चाहते सभी को समान लाभ मिलना चाहिए, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिए गए नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समान लाभ दिलाने में मदद करे : मुख्यमंत्री@9425093142, कलेक्टर@9755991970. साधू सिंह लोधी@8719095669.

Posted on: Aug 19, 2018. Tags: MADHYA PRADESH PANNA ROHIT SINGHAL SADHU SINGH LODHI SONG VICTIMS REGISTER

जिन्होंने अपने देश के खातिर जान गवां दई रे...बुंदेलखंडी देशभक्ति गीत-

ग्राम-राजापुर, तहसील-निमाड़ी, जिला-टीकमगढ (मध्यप्रदेश) से चिरौंजीलाल कुसवाहा एक बुंदेलखंडी देशभक्ति गीत सुना रहे हैं :
जिन्होंने अपने देश के खातिर जान गवां दई रे-
उन वीरो को प्रणाम शान पे जान गवां दई रे-
वो झासी की रानी वो अमर कहानी सुनो भईया-
अरे काट काट के सर दुश्मन के, खून की गंगा बहा दई रे-
उन वीरो को प्रणाम शान पे जान गवां दई रे-
अरे बीच समर में गाड़ के झंडा, दई दै सलामी रे...

Posted on: Aug 17, 2018. Tags: BUNDELKHANDI CHIRAUNJILAL KUSWAHA MADHYA PRADESH SONG TIKAMGARH VICTIMS REGISTER

जय-जय बोलो, जय-जय बोलो, जय-जय बोलो हो...गोंडवाना गीत-

वनग्राम खुर्सीपार, पंचायत-बांदरबारी, तहसील-बिछिया, ब्लाक-मवई, जिला-मण्डला (मध्यप्रदेश) से तिरलोक सिंह पर्ते एक गोंडवाना गीत सुना रहे हैं :
जय-जय बोलो, जय-जय बोलो, जय-जय बोलो हो-
मोर गोंडवाना के देवी रे देवता जय-जय बोलो हो-
मोर कोयावासी जय जय बोलो हो-
मोर बावनगढ़ के देवी रे देवता जय जय बोलो हो-
मोर गोंडवाना के माता देवता जय जय बोलो हो-
जगमग-जगमग जोत जलावय, जोत जलावाय मोर गोंडवाना के देवी रे देवता...

Posted on: Aug 16, 2018. Tags: MADHYA PRADESH MANDLA SONG TIRILOK SINGH PARTE VICTIMS REGISTER

हम लोग गरीब हैं, आवेदन के बाद भी राशन कार्ड नही बन रहा, अधिक दाम में खाद्यान्न खरीदते हैं...

ग्राम पंचायत-अमरछी, तहसील-अजयगढ़, जिला-पन्ना (मध्यप्रदेश) से राम किशन पिता सुन्दर, कल्लू पिता बादेपाल, पप्पू, नजीर पिता खलील, सुन्दर पिता इन्द्रव और गोकुल देवेंद्र लोधी को बता रहे हैं, कि उन सभी का राशन कार्ड नही बना है, वे सभी गरीब हैं और बाहर से अधिक मूल्य में खाद्यान्न खरीदकर परेशान हैं इसके लिए उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों के पास आवेदन किया, लेकिन कोई कारवाही नही हो रही है, इसलिए वे परेशान होकर सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण करने में मदद करे : कलेक्टर@07732252003, SDM@9893649231, CEO@9479930459. संपर्क नंबर@6390659564.

Posted on: Aug 15, 2018. Tags: DEVENDRA LODHI MADHYA PRADESH PANNA RAM KISHAN RATION CARD SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download