स्वास्थय स्वर : केश (बाल) झड़ने के घरेलु उपचार...

जिला-टीकमगढ़, (मध्यप्रदेश) से राघवेन्द्र सिंह राय केश (बाल) झड़ने के घरेलु उपचार बता रहे हैं:
शीकाकाई एक वृक्ष के रूप में होता है, इसके फल एक अच्छे प्रकार के औषधि के प्रयोग में लाया जाता है| यह आयुर्वेद में बालों के लिए शिकाकाई का स्थान सर्वोपरि है, इसे उपयोग में लाने के लिए इसके फलियों को 100 या 400 ग्राम पानी में उबालें, जब पानी आधा शेष रह जाए तो उसे ठंडा कर केश (बालों) को अच्छी तरह से धोएं, ऐसा करने से बालों में मजबूती और झडन दोनों में लाभकारी सिद्ध होता है| इसका उपयोग घरों में आसानी से किया जा सकता है, बिना कोई धन खर्च किये:
राघवेन्द्र सिंह राय@09424759941.

Posted on: Mar 14, 2019. Tags: MADHYA PRADESH RAGHVENDRA SINGH RAI SONG TIKAMGARH VICTIMS REGISTER

ममता की खान माता नागिन बन गई है...कविता-

जिला-टीकमगढ़, (मध्यप्रदेश) से दशरथ प्रसाद रजक कविता सुना रहा है:
विनती करूं विधाता क्या भूल मुझ से भई है-
ममता की खान माता नागिन बन गई है-
न चाह न तो मुझको भैया को प्यार देना
जूठन ही बहुत है उस विधि से यही कहना-
फिर भी वो न माना डाक्टर निर्दयी है-
शमशान हर जगह है मंदिर हो या खाई-
सबको मोह लागा माता हो या ताई...

Posted on: Mar 14, 2019. Tags: DASHRATH YADAV MADHYA PRADESH SONG TIKAMGARH VICTIMS REGISTER

दादा हीरा मरकाम, दादा हीरा मरकाम जी के 14 जनवरी ला मनावथन...गोंडवाना गीत-

ग्राम-ताराडाड, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से बाबुलाल नेटी छत्तीसगढ़ी भाषा में एक गोंडवाना गीत सुना रहे हैं :
दादा हीरा मरकाम, दादा हीरा मरकाम जी के 14 जनवरी ला मनावथन-
14 जनवरी ला मनावाथन, दाई 14 जनवरी ला मनावाथन-
ये धरती मा आये के गोंडवाना बिगुल बजाये गा, गोंडवाना बिगुल बजाये-
गरीबन मन ला मजबूत बना के देश ला जगाये गा, देश ला जगाये-
तेहा करे सुग्घर काम देश मा चलथे तोर नाम, 14 जनवरी ला मनावाथन-
गोंडवाना का ये धरती मा जन-जन ला बताये गा...

Posted on: Aug 28, 2018. Tags: ANUPPUR BABULAL NETI MADHYA PRADESH MP SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Hand pump broken from 6 months got repaired after CGnet report...

ग्राम-रिगरा, तहसील-मैहर, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से चंद्रभान पटेल बता रहे है कि उनके गाँव के वार्ड क्रमांक 6 का हैण्डपम्प 6 महीने से खराब था और उस हैण्डपम्प से 30-40 घर के लोग पानी पी रहे थे उसके लिए उन्होंने ब्लाक सीईओ, एसडीएम्, रोजगार सहायक और सरपंच के पास बार बार शिकायत किया था पर कोई ध्यान नहीं दे रहे थे और सभी लोग बहुत परेशान थे तो उन्होंने उसके बाद 15 दिन पहले सीजीनेट में एक सन्देश रिकॉर्ड किया और सन्देश रिकार्ड करने के 10 दिन बाद हैण्डपम्प बन गया है| वे लोग बहुत खुश है| इसलिए सीजीनेट के साथियों को और सम्बंधित अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की| चंद्रभान पटेल@8878239161.

Posted on: Aug 21, 2018. Tags: CHANRABHAN PATEL IMPACT MADHYA PRADESH SATNA SONG VICTIMS REGISTER

जय हो नरबदा मैया, जय हो नरबदा मैया ओ...नर्मदा भक्ति गीत

राजवीर ग्राम मनौरा, पोस्ट गुरसी, थाना जैतहरी, जिला अनूपपुर, मध्यप्रदेश से नर्मदा नदी पर एक भक्ति गीत सुना रहे हैं :
जय हो नरबदा मैया,जय हो नरबदा मैया ओ-
जय हो नर्मदा मैया,जय हो नर्मदा ओ-
अमरकंटक तीरथ चारो ओ धाम हो माँ-
मइया अमरकंटक तीरथ चारो ओ धाम हो माँ....
महाशिवरात्रि का मैया, बैसाखी पुण्य का वो-
लागे हवे मेला के भीड़ हो माँ...

Posted on: Aug 20, 2018. Tags: ANUPPUR HINDI SONG MADHYA PRADESH RAJVEER SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download