स्वास्थ्य स्वर : फोड़ा फुंसी से बचने का घरेलू नुस्खा-

जिला-टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) से वैद्य राघवेंद्र सिंह राय फोड़ा फुंसी से बचने का घरेलू नुस्खा बता रहे हैं, विधारा जिसे समुद्र शोख भी कहा जाता है | उसके पत्ते को फोड़े फुंसियों में लगाने से आराम मिलता है | इसके पत्ते को दोनों तरफ से अलट-पलट कर उपयोग में लाया जा सकता है | पत्ते का सामने वाला भाग घाव को पकाने का काम करेगा , वही दूसरी ओर पलटकर प्रयोग करने पर मवाद को सुखाने का कार्य भी करेगा, अधिक जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं : राघवेंद्र सिंह राय@9450036130. (169712 ) NP

Posted on: Jun 24, 2020. Tags: RAGHVENDRA SINGH RAI TIKAMGARH MADHYA PRADESH HEALTH

हमारे आदिवासी गाँव में हमें वन भूमि का पट्टा मिल गया है उसी भूमि पर हमें आवास की मदद चाहिए...

ग्राम-छपरिहा, पंचायत-मदरी, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से मनोज कुमार आदिवासी बता रहें है कि इस गाँव में हम आदिवासी कई सदियों से रह रहें है, वन भूमि का पट्टा मिल गया है परन्तु अभी तक किसी को प्रधानमंत्री आवास नही मिला है | सारे घर कच्चे हैं पटवारी सभी के कागज़ात देख गए हैं | साथ ही लॉकडाउन में ग्राम-छपरिहा में कोई रोजगार नही दिया जा रहा है |सरकार के पास कई योजनायें रहने के बावजूद लाभ नही मिल रहा है रोजगार तथा आवास प्रधानमंत्री योजना की मांग कर रहे है. इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों को अनुरोध कर रहे है दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिकारीयों से बात कर प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने में मदद करें. जिलाधिकारी@06066241635. SDM@9754859545. CEO@9407803480. RK

Posted on: Jun 13, 2020. Tags: HOUSE MANOJ KUMAR ADIWASI REWA MADHYA PRADESH SONG VICTIMS REGISTER

मध्यप्रदेश: राशन भी नहीं मिल रहा है,काम धंधा सब बंद है, बहुत गरीब हैं कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-कोनी, जनपद-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से विजय बहादुर यादव बता रहे हैं, उनके पास राशन कार्ड नहीं है, वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं, लॉकडाउन की वजह से काम धंधा सब बंद है और राशन पानी भी ख़त्म हो गया है, बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है, वह बहुत गरीब परिवार से हैं इसलिये वह सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, कृपया मदद करें : संपर्क नंबर@9558033040. (167877)

Posted on: May 28, 2020. Tags: MADHYA PRADESH LOCKDOWN PDS PROBLEM

स्वास्थय स्वर : दर्द नाशक तेल बनाने की विधि...

जिला-टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) से वैद्द्य राघवेन्द्र सिंह राय दर्द नाशक तेल बनाने की विधि बता रहे हैं: बैगन ( जो गोल , नीला, या काला हो) उसमे अनेक छेद करें| लहसुन की कलि को उन छेदों में डाल दें, उसके बाद लोहे की कढाई से सरसों के तेल डालकर एक-एक चम्मच मैथी, अजवाइन 10-15 लौंग (जो फूल लगी हो) इन सभी को इतना पकाएं की सभी जल जाए तो| ठंडा कर कपडे से छानकर रख लें| मरीज के जहाँ दर्द हो वहां हलके हाथों से मालिश करने से आराम मिलेगा| यह प्रयोग सभी अपने घर में आसानी से कर सकते हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नम्बर@9424759941.

Posted on: May 24, 2019. Tags: HEALTH MADHYA PRADESH RAGHVENDRA SINGH SONG TIKAMGARH VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : खांसी के रोकथाम हेतु घरेलू उपचार...

जिला-टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) से वैद्द्य राघवेन्द्र सिंह राय खांसी के रोकथाम हेतु घरेलू नुस्खा बता रहे है: लघुकंदकारी (भटकटाई) यह जमीन से लगा हुआ छोटा पौधे के रूप में होता है, इसके नीली फूल होते हैं, तथा इसमें छोटे फल भी होते हैं |इसके फूल को तवे में रखकर जला लें, जलने के बाद वह जब राख हो जाए तो एक चुटकी शहद के साथ मरीज को प्रतिदिन सुबह-शाम सेवन कराने से लाभ होगा | यह प्रयोग सभी अपने घर में कर सकते हैं, बिना कोई धन खर्च किये बिना | वैद्द्य राघवेन्द्र सिंह राय@9424759941.

Posted on: May 22, 2019. Tags: MADHYA PRADESH RAGHVENDRASINGH RAI SONG TIKAMGARH VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download