''किस्मत''... मौलिक रचना

ब्लॉक-करनार, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से राजेन्द्र गुप्ता एक मौलिक रचना सुना रहे हैं-
चालीस का ठंडा और पचास का प्याला
पान की दुकान पर है नोट है मतवाला
अफसरों के खजाने पर नोटों का बोलबाला
मैखाने की दुकान पर हर कोई मतवाला
नरेन्द्र मोदी बना चाय वाला...

Posted on: Jan 18, 2022. Tags: RACHNA RAIGARH CG RAJENDRA GUPTA

प्रधान मंत्री आवास योजना के पश्चात उनको मुख्यमंत्री जमीन मिला है, दावा टोक दिया, कृपया मदद करें-

संतोष कुमार गुप्ता, ग्राम पंचायत-बलरामपुर विकासखंड-रामचंद्रपुर (छत्तीसगढ़) से हरी प्रसाद का प्रधान मंत्री आवास योजना के पश्चात उनको मुख्यमंत्री आबादी प्रताप का जमीन मिला है| और जो मकान निर्माण कर रहे थे| पटवारी द्वारा नाप कर दिया गया| और किसी व्यक्ति ने अपना बता कर दावा टोक दिया मकान को कब्जे में ले लिया| और बनाने नहीं दिया, लेकिन नेट में नहीं बता रहा है| पटवारी ने उसे नापकर दिया आज तक कोई नहीं संज्ञान लिया है| लगभग 10-12 बार आवेदन दिया गया| तहसीलदार को जनपद सदस्य द्वरा कहाँ गया है| लेकिन तहसीलदार सुनने को तैयार नहीं हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7987683779.

Posted on: Jan 03, 2022. Tags: BALRAMPUR CG LAND PROBLEM SANTOSH GUPTA

समर्थन मूल्य पर बेचे गये धान के पैसे प्राप्त करने के लिये लाइन में खड़े किसानो की समस्या-

ग्राम-तमनार, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से राजेंद्र गुप्ता किसानो की समस्या से अवगत करा रहे हैं| रमेश कुमार घोय, बीर सिंह, चैन सिंह और कई किसान बैंक में लाइन में लगे हैं, उनका कहना है कि समर्थन मूल्य पर धान बेचे थे जिसका पैसा लेने के लिये आये हैं| सुबह 7 बजे से आये हैं, भुगतान के लिये एक ही बैंक में व्यवस्था है| जिसके कारण बैंक में लम्बी लाइन में खड़ा होना पड़ता है| इस तरह से किसानो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं इसलिये वे अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत करा कर समस्या के निराकरण के लिये अपील कर रहे हैं| संपर्क नंबर@9993891275. जिला कलेक्टर@8458840000.

Posted on: Jan 01, 2022. Tags: AGRICULTURAL CG PAYMENT PROBLEM RAIAGADH RAJENDRA GUPTA

जर्जर भवन के सुधार के लिये अधिकारी ध्यान नहीं देते...

तमनार, जिला-रायगढ़, छत्तीसगढ़ से राजेंद्र गुप्ता बता रहे हैं, सहकारी भवन जो जगन्नाथ मंदिर के करीब है, जर्जर हालत में है कभी भी गिर सकता है, इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन किया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओ से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: कलेक्टर@8458840000, सरपंच@9755142258. संपर्क नंबर@9993891275.

Posted on: Dec 13, 2021. Tags: CG PROBLEM RAIGARH RAJENDRA GUPTA

हमारे वार्ड एक में पानी की बहुत समस्या है, जो हैण्डपम्प लगा था उसे नगर पंचायत वाले उखाड़कर ले गए...

संतोष गुप्ता रामानुजगंज वार्ड 01 जिला-बलरामपुर छत्तीसगढ़ बता रहें है कि उनके घर के सामने एक हैण्डपम्प था, जो तीन-चार साल पहले नगर पंचायत वालो के द्वारा उखाड़कर ले गए है उसके कारण यहाँ पानी की समस्या हो रही है | उसकी शिकायत भी की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ | इसीलिये सीजीनेट सुनने वाले सभी संथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके हैण्डपम्प लगवाने में मदद करें : पार्षद@6260633296, सम्पर्क नम्बर@9406340028.

Posted on: Nov 28, 2021. Tags: CG BALRAMPUR HANDPUMP PROBLEM SANTOSH GUPTA

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download