पीडितो का रजिस्टर :मुझे नक्सली समझकर पुलिस वालों ने जेल में बंद कर दिये थे...

ग्राम-बुसकी, तहसील-दुर्गकोंदल, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से राजूराम दुग्गा बता रहे हैं, कि रात में पुलिस वालें आयें और उन्हें नक्सली समझकर जेल ले गयें सन 2014 में आठ महीने जेल में रखे थे| उनके बड़े भाई ने जमानत कराया, आसपास के पड़ोसी से कर्ज लिया| लगभग 30 से 35 हजार तक खर्च हुआ| उनका छोटा भाई था, और उनके बच्चे लोग अपना पढ़ाई नही छोड़े, जेल से वापस आने के बाद खेती किसानी करके कर्ज छुड़ाया| संपर्क@7587110792. (185525)

Posted on: Feb 28, 2021. Tags: KANKER CG RAJURAM DUGGA VICTIM REGISTER

पीडितो का रजिस्टर : मुझे नक्सली समझकर 2 साल तक जेल में रखे, परिवार वालो को बहुत समस्या हुई...

ग्राम-कोयपारा, पंचायत-भैंसासुर, ब्लाक-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से रांझीराम दुग्गा बता रहे हैं कि 2014 में पुलिस वालों ने उन्हें नक्सली समझकर जेल भेज दिया, वे 2 साल जेल में रहे, उनके घर में 4 सदस्य थे| उनके घर वाले उस दौरान बहुत परेशान रहते थे, उनका काफी खर्च भी हुआ|सरकार की तरफ से उनको कोई भी सहयोग नही मिला है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क@9302532044,

Posted on: Feb 24, 2021. Tags: CG KANKER RANJHIRAM DUGGA VICTIM REGISTER

पीडितो का रजिस्टर : मुझे जेल से छुड़ाने के लिए 50 हजार खर्च करने पड़े, सरकार से कोई मदद नहीं मिली..

ग्राम- कोयपारा, पंचायत-भैंसासुर, ब्लाक-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से पंचूराम दुग्गा बता रहें है कि 2014 की एक शाम लगभग 6 बजे के आसपास पुलिस वाले उनके घर आए| पुलिस को शक था कि पंचुराम नक्सली गतिविधियों में शामिल हैं| उन्होंने उसे गिरफ्तार कर लिया, वह 3 साल तक जेल में रहा| कचहरी के चक्कर काटने में उनके परिवार को 50 हजार रूपए खर्च करने पड़े, उन्हें सरकार की तरफ से कोई मदद नही मिली है इसलिए उन्होंने सभी साथियों से मदद की अपील की है|

Posted on: Feb 24, 2021. Tags: CG KANKER PANCHURAM DUGGA VICTIM REGISTER

ईशु तेरी दया से मै जीवन जीता हूँ...मसीह गी-

ग्राम-उरुमदुग्गा, पोस्ट-महुरा, ब्लॉक-बैकुण्डपुर,थाना-पटना, जिला-कोरिया छत्तीसगढ़ से पूनम देवांगन एक मसीह गीत सुना रही है:
ईशु तेरी दया से मै जीवन जीता हूँ-
ईशु तेरी कृपा से मै आगे बढती हूँ-
धन्यवाद, धन्यवाद ईशु तेरा धन्यवाद-
धन्यवाद, धन्यवाद ईशु तेरा धन्यवाद-
पूलों में रंग कौन डाला,पंछी को गाना तूने सिखया-
सागर से प्यार तेरा,आसमानों से तू है उचा-
धन्यवाद, धन्यवाद ईशु तेरा धन्यवाद-
धन्यवाद, धन्यवाद ईशु तेरा धन्यवाद-
भोजन से तृप्त करता,तन मेरे कपड़ो से ढकता-
मेरे सारे दुःख दर्द को,खुशियों में बदल देता-

धन्यवाद, धन्यवाद ईशु तेरा धन्यवाद-
धन्यवाद, धन्यवाद ईशु तेरा धन्यवाद-
ईशु तेरी दया से मै जीवन जीता हूँ-
ईशु तेरी दया से मै जीवन जीता हूँ...

Posted on: Oct 22, 2020. Tags: CG HINDI SONG KORIYA UMRU DUGGA

भजन बिना पाई कीसे- तो महाहा रे...माडिया गीत-

भामरागढ़, जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) से गीता एक गीत सुना रही हैं:
ओ आमर दहायाल रे-
ओ आमर बंदोल रे-
भजन बिना पाई कीसे-
तो महाहा रे-
ओ आमर दहायाल रे-
भजन बिना पाई कीसे-
से महाहा रे... (AR)

Posted on: Jul 12, 2020. Tags: GADCHIROLI MADIA MH SAITE DUGGA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download