फॉरेस्ट विभाग वाले लगे खेती को नष्ट कर दिए

ग्राम पंचायत पालपेन्टा मंडल पेनुबली जिला खम्म तेलंगाना से सोढ़ी रमेश जी बता रहे हैं कि कपास की खेती कर रहे थे, फॉरेस्ट वालों ने कपास की खेती को नष्ट कर दिए हैं सारे पौधों को जड़ से काट दिए जो कि उसी से हमारे घर का राशन घर चलता था, उसी से घर परिवार का जीवन यापन चल रहा था। फॉरेस्ट वालों ने रात पे आके काटे गांव वाले का कहना है। जिनका कपास लगा था उनका नाम मीठी कोषा नाम था। 5 साल से उस जमीन पर खेती कर रहे हैं। लगे खेती को नष्ट कर दिए। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7569226601.

Posted on: Nov 02, 2022. Tags: BULTOO KHAMM LAND PENUBALI PROBLEM RADIO TG VALASA

हमारे गाँव कि सड़क के किनारे नाला नहीं बना है,बताने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है, कृप्या मदद करे-

ग्राम-सीतापुर, ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से उदेश कुमार कश्यप बता रहे है कि उनके गाँव में सड़क के किनारे बचे घरों के अंदर पानी आता है तो उन्हें बहुत दिक्कत होता है और उनका घर अच्छा नहीं दिखता ग्रामीण का कहना है कि सरकार कि और से सड़क के किनारे लाना बना दिया गए तो उन्हें मदद हो सकता है आधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है संपर्क नंबर@7646983669. सरपंच@7974104633 सचिव@9479095347 CEO@9406166884.

Posted on: Oct 05, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA NALI PROBLEM UDESH KUMAR KASHYAP

गांव में लाइट नहीं है अँधेरे में रहना पड़ता है मदद करे...

मंगू राम कवासी ,ग्राम रावपटला ,पंचायत लिंगल ,मंडल तड़वाई ,जिला मुलगु ,तेलंगाना से बता रहे की उनके गांव में लाइट नहीं है अँधेरे में रहना पड़ता है,गॉव में लोगो के पास मोबाइल फोन है जिसको पसरा 10 किलोमीटर दूर जाकर चार्ज करवाते है घरो में सोलर है लेकिन बारिश में काम नहीं करता है,गांव में बिजली आने से सुविधा हो पायेगा,मदद के लिए बत करे,आई टी डी ए एटुरनगरम @8985905707 कलेक्टर @7995088365 सम्पर्क ब्यक्ति @9347984818

Posted on: Aug 20, 2022. Tags: Valasalight Problem

हैण्डपंप खराब है, 5 किलोमीटर दूर से पानी लाते हैं...

ग्राम पंचायत-गांजो पारा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बलीराम बता रहे हैं, पारा में 22 घर है जो पानी की समस्या से परेशान हैं, पारा में हैण्डपंप खराब हो गया है, लोगो को पानी के लिये 5 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है, झिरिया से पानी लाते हैं, उन्होंने सचिव, सरपंच को आवेदन किया है लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही है इसलिये निवासी सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें: PHE@07782222224, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.

Posted on: Aug 06, 2022. Tags: BALIRAM BASTAR PRONLEM GUHAR HANDPUMP WATER

हमारे गांव में एक हैण्डपंप है, उसमें से आयरन पानी निकलता है, बोलने पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं,कृप

सुरेश कुमार पोड़ीयाम ग्राम पंचायत-कोरंगाली, पटेलपारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-(बस्तर) से उनके गांव में पानी की बहुत समस्या हैं, लोगों को दूर से कुआँ से पानी लाना पड़ता है, एक हैण्डपंप है लेकिन उसमें से आयरन पानी आता है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये है| लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुआ हैं, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गये नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान करने में मदद करें| सम्पर्क नंबर@7067254456, CEO@9406016762.

Posted on: Jul 07, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG KORNGALI PROBLEM RAMESH PODIYAMI WATER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download