महुआ के कोच लेखब बदर...भोजपुरी गीत

सेक्टर C, राजनगर, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से मारकंडे सिंह
भोजपुरी गीत सुना रहे हैं:
महुआ के कोच लेखब बदर-
जवानिया बदनीय झन देखाव-
देखाव रानियाँ बदनिया झन देखाव-
भितरिया खुद के भरता सुगनवा-
महुआ के कोच लेखब बदर...

Posted on: Nov 23, 2022. Tags: ANUPPUR BHOJPURI MARKANDE MP SINGH SONG

गरीब बच्चों शिक्षा दिलाने में मदद करें

कानपुर से के एम भाई बता रहे हैं वे लोग गरीब परिवार के बच्चो के लिए काम कर रहे हैं। बुंदेल क्षेत्र के रहने वाले हैं और उनके माता पिता मजदूरी का कार्य करते हैं। करोना के समय उनका मजदूरी नहीं हो पाया ना ही उनके पास जमीन है। इसके कारण बच्चों का शिक्षा भी नहीं मिल पा रहा है। 5 बच्चे हैं कक्षा 2 से लेकर कक्षा 6 तक कानपुर में पढ़ाई कर रहे हैं। वहां खाने से लेकर रहने और पढ़ाई की व्यस्था की जाती है। उन्हें और भी मदद की जरुरत है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं। अधिक जानकारी हेतु संपर्क नंबर:7985181117.

Posted on: Nov 23, 2022. Tags: EDUCATION KANPUR PROBLEM UP

तू प्यार का सागर सागर दया का तू है... येशु मसीह गीत

ग्राम पंचायत उरूमदुग्गा, ब्लाक बसंतपुर, जिला कोरिया छत्तीसगढ़ से पूनम देवांगन एक गीत सुना रहे हैं:
ये प्यार का सागर सागर दया का तू है,
तू प्यार का सागर सागर दया का तू है,

Posted on: Nov 22, 2022. Tags: BASNTPUR CG KORIA MASIH SONG YESHU

मां शारदे तुम्हें आना होगा... भक्ति गीत

संतकुमार, ग्राम पंचायत शिवपुर, जिला कोरिया छत्तीसगढ़ से एक भक्ति गीत सुना रहे हैं:
मां शारदे तुम्हें आना होगा,
वीणा मधुर बजाना होगा,
मेरे मन मंदिर में आना होगा,
मां शारदे तुम्हें आना होगा..

Posted on: Nov 22, 2022. Tags: BHAKTI CG KORIA SHIVPUR SONG

अंधारी रात भोडर पानी...कविता

ग्राम पंचायत देवरी, थाना चंदौरा, ब्लॉक प्रतापपुर, जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़ से कैलाश सिंह पोया एक कविता सुना रहे हैं:
अंधारी रात भोडर पानी,
नईं चीन्हे देवरानी जेठानी,
इंजोरी रात फूल खार,
फरे फूले नव बार...

Posted on: Nov 22, 2022. Tags: CG POEM PRTAPPUR SURAJPUR

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download