हमारे गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नही बना हैं, बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-मूतनपाल, ब्लाक बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मांझी मुचाकी बता रहे हैं की उनके गांव के कोटवार पारा में आंगनबाड़ी स्कूल खोलना था, लेकिन अभी तक नही खुला हैं, वहां 57 बच्चें है, आंगनबाड़ी केंद्र नही होने के कारण बच्चों को शिक्षा नही मिल पा रहा हैं, इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक नही बना हैं, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, कि समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@88159622152, CEO@9406016762, कलेक्टर@8488956694.
Posted on: Nov 11, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM CG MANJHIRAM MUCHAKI SCHOOL
हमारे घरो का नल कई सालो से बंद हो गया हैं, लोगों को पानी की दिक्कत हो रही हैं कृपया मदद करे...
ग्राम-तेडवा, ब्लॉक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रिंकी कश्यप बता रही हैं,की उनके घरो का नल कई सालो से बंद हो गया हैं|वहा के महिलाये अभी एक दो किमी.दूर हैंडपंप से लाते हैं.और बरसात के दिनों में हैंडपंप तक जाने में दिक्कत होती हैं,अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते हैं,संपर्क नंबर@8827389857. कलेक्टर@8488956694. सीईओ@9406016762.
Posted on: Nov 10, 2021. Tags: BASTAR CG WATER DARBHA PROBLEM RINKI KASHYAP
पीड़ितों का रजिस्टर : सलवा जुडूम के समय गांव में लड़ाई झगड़ा हो रहा था...
अरूण परस्ते पिता मोटाराम परस्ते ग्राम-गुंजलकांकेर, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, सलवा जुडूम के समय गांव में लड़ाई झगड़ा हो रहा था फिर वे लोग अपना पुराना गांव छोड़कर बीजापुर में आकर रहने लगे| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7067512849.
Posted on: Oct 28, 2021. Tags: AROON PARSATE BIJAPUR CG DISPLACED KILLD MAOIST VICTIM VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: माओवादियों ने बेटे को मुखबीर बता कर मार दिया, तब से नारायणपुर में रहते हैं...
रसूल कोर्राम, ग्राम पंचायत मैनागवाड़ी, ब्लॉक नारायणपुर, जिला नारायणपुर, छत्तीसगढ़ से बताते हैं कि 2002 में नक्सलियों ने उनके बेटे को मुखबीर बता कर मार डाला, तब से वे नारायणपुर जिला मुख्यालय के बंगलापारा में एसपीओ कालोनी में रहते हैं। वे बताते हैं कि उनका बेटा 10वीं कक्षा में पढ़ता था। नक्सलियों ने जन अदालत कर उनके बेटे को 2 बार पीटा था। उसके बाद जब माओवादी उसे खोजने लगे, तब वे अपने बेटे को लेकर नारायणपुर भाग गए। लेकिन वहाँ पुलिस से मिलीभगत कर, नक्सलियों ने उसे बड़गांव में मार डाला। सरकार से उन्हें रु. 1 लाख व रहने के लिए 2 डिस्मिल जमीन मिली थी, लेकिन उससे संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिया, जिससे उनका आधिपत्य प्रमाणित हो सके। वर्तमान में रोजी मजदूरी करके गुजारा करते हैं।
Posted on: Oct 28, 2021. Tags: CG DISPLACED KILLED MAINAGAWADI MAOIST VICTIM NARAYANPUR RASUL KORRAM VICTIMS REGISTER 2002
हमारे गांव में स्वास्थ्य केंद्र नही बना है, बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद कि अपील-
ग्राम पंचायत- भंडरी महू ब्लॉक -दरभा जिला- बस्तर ( छत्तीसगढ़) से दीपक मुचाकी बता रहे हैं उनके गांव में स्वास्थ्य केंद्र नही बना है, आस्पताल नही होने के कारण दरभा ले जाना पड़ता है, उनके गांव से 14 किलो मीटर पड़ता हैं, और उनके गांव तक एम्बुलेंस भी नही जाता पाता हैं, कुछ दूर तक चारपाई में ले जाना पड़ता है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये हैं लेकिन अभी तक नही बना है, इसलिए सीजीनेट के साथियों से अनुरोध है कि आधिकारियो के ऊपर दबाव बनायें ताकि ग्रामीणों को इस समस्या का निराकरण हो सके| सम्पर्क नंबर@9399522069, सीईओ@7861686183.