प्रधानमंत्री ने बोला था दीवाली तक मुक्त में चावल मिलेगा, लेकिन हम लोगो से पैसे लिए जा रहे हैं...
ग्राम-भेजा, ब्लाक-लोहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शुभ्रांशु चौधरी के साथ गाँव के राशन डीलर साधुराम कश्यप हैं जो गाँव के लोगो को राशन बांट रहे है और साथ में लोगो से उसके पैसे ले रहे है, चावल का 35 रूपये, शक्कर का 17 रूपये, गुड 2 किलो का 34 रूपये और दाल मुक्त में दे रहे है | जबकि प्रधानमंत्री ने घोषणा किया था कि दीपावली तक मुक्त में राशन दिया जाएगा | ये उन्होंने सुना है लेकिन वे कह रहे हैं कि फ़ूड अधिकारी बोल रहे है कि पैसे तो लेना पड़ेगा इसलिए वे सभी ग्राहकों से पैसे ले रहे है, ग्राहक बता रहे हैं कि उन्होंने भी ऐसा सुना था कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि दीवाली तक राशन मुफ्त मिलेगा पर उनसे तो पैसा लिया जा रहा है | शुभ्रांशु चौधरी@9811066749.
Posted on: Oct 29, 2021. Tags: BASTAR PROBLEM CG GUHAR LOHANDIGUDA RATION SADHURAM KASHYAP
राशन कार्ड नहीं है, बनवाने के लिये आवेदन देते हैं लेकिन काम नहीं होता है...
ग्राम-डोंगरीगुड़ा, पंचायत-अलवा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से इड़मा कवासी बता रहे हैं, उनका राशन कार्ड बना है, खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं, परिवार में 2 सदस्य हैं| निवासी जोगा बता रहे हैं, उनके परिवार में 2 सदस्य हैं और उनका राशन कार्ड नहीं बना है| उन्होंने इस संबंध में सचिव सरपंच के पास आवेदन किया लेकिन राशन कार्ड नहीं बन रहा है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं दिये नंबरों पर संपर्क कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें:
सरपंच@9407669883, सचिव@9406109008, CEO@7835814506. संपर्क नंबर@6261970281.
Posted on: Oct 25, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA IDMA KAWASI PPROBLEM RATION CORD
नया राशन कार्ड देने के लिये 5 साल पहले पुराना कार्ड जमा हुआ था, अज तक काम नहीं हुआ...
ग्राम पंचायत-अलावा, लोहार पारा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सखाराम मंडावी, तुलाराम और लक्ष्मण सोरी बता रहे हैं कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है, जिसके कारण उन्हें राशन नहीं मिलता है, जीवन यापन करने में दिक्कत होती है, उनका कहना है नया राशन कार्ड बनवाने के नाम से पुराना कार्ड जमा हुआ था 5 साल हो चुके हैं लेकिन आज तक नया कार्ड नहीं बना है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें, जिससे राशन मिल सके| सरपंच@9691206560, CEO@7835814506. सखराम मंडावी@7587791656.
Posted on: Oct 23, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA RATION CARD PROBLEM SAKHARAM
राशन कार्ड के लिये कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं होती है...
ग्राम पंचायत-बड़े बोदेनार, साती पारा, विकासखण्ड-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से समारूराम कड़ेयाम बता रहे हैं, उनका राशन कार्ड नहीं बना है, वे 2016 से आवेदन कर रहे हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है| कार्ड के लिये 500 रुपये शुल्क जमा किये हैं, लेकिन काम नहीं हो रहा है, राशन नहीं मिलने से समस्या होती है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें: सरपंच@9406483354, CEO@9406016762.संपर्क नंबर@7587038528.
Posted on: Oct 22, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM RATION CARD SAMARURAM KADYAM
IMPACT: 8 महीने पहले खाद्यान्न की रिकार्ड की गई समस्या हल हो गई, धन्यवाद...
ग्राम- कठाई, तहसिल- जवा, जिला रीवा, मध्य प्रदेश से प्रशांत कुमार साहू बता रहे हैं कि उन्होंने 8 महीने पहले खाद्यान्न से जुड़ी समस्या सीजीनेट में रिकार्ड किया था जिसका 1 महीने पहले निराकरण हो चुका है। अब उन्हें पुरे 35 किलो अन्न मिल रहा है। वे सीजीनेट के साथियों को धन्यवाद कह रहे हैं। संपर्क नंबर- 6260316920