नया राशन कार्ड देने के लिये 5 साल पहले पुराना कार्ड जमा हुआ था, अज तक काम नहीं हुआ...
ग्राम पंचायत-अलावा, लोहार पारा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सखाराम मंडावी, तुलाराम और लक्ष्मण सोरी बता रहे हैं कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है, जिसके कारण उन्हें राशन नहीं मिलता है, जीवन यापन करने में दिक्कत होती है, उनका कहना है नया राशन कार्ड बनवाने के नाम से पुराना कार्ड जमा हुआ था 5 साल हो चुके हैं लेकिन आज तक नया कार्ड नहीं बना है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें, जिससे राशन मिल सके| सरपंच@9691206560, CEO@7835814506. सखराम मंडावी@7587791656.