पीड़ितों का रजिस्टर: उन्हें नक्सलियों ने घर से पकड़ कर जंगल में बहुत दिनों तक बाँध के रखें थे...

ग्राम-गंगालूर,ग्राम कंकनार, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से सीता उईका बता रहे हैं, सलवा जुडूम के समय 2007 में उनके बड़े भाई को नक्सलियों ने पकड़ कर जंगल में ले जाकर बहुत दिनों तक बांध के रखें थे| पुलिस को सपोट करता हैं कर के उससें मार दियें, फिर वे लोग डर से बीजापुर शिविर में आकर रह रहे हैं, अभी तक उनको सरकार के तरफ से कुछ सहयोग राशी अभी तक नही मिला हैं, अधिक जानकारी के लियें संपर्क नंबर@8815518854.G

Posted on: May 06, 2021. Tags: BIJAPUR CG DISPLACED KILLED SEETA UIKAYA VICTIMS REGISTER VICTIM MAOIST

हमारे यहाँ इमली से घरों में कई प्रकार की चीजे बनाई जाती है, बेचते भी हैं...(माडिया भाषा में)

नगर पंचायत-भामरागड, जिला-गडचिरोली महाराष्ट्र से सीता मधुकर मडावी  बता रही है कि उनके यहाँ इमली से कई सारी चीजे बनाई जाती है |जैसे बीज को भुन्जकर रात भर  पानी से भिगोते है |पेज बनाते है चटनी बनाते है, पत्ते का भाजी बनाकर खाते है | एक वर्ष तक किसी चीज में पैक करके भी रखते है और बारिश के समय खाते है और बाजार में बेचते है |(168572)

Posted on: May 27, 2020. Tags: BHAMRAGAD GADCHIROLI MH FOREST GONDI MADIA SEETA MADHUKAR MADAVI STORY

हमारे यहाँ सल्फी, ताड़, छिंद पेड़ काटने से रस निकलता है, उसमे नशा होता है (माडिया भाषा में )

नगर पंचायत भामरागड-जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र से सीता मधुकर मडावी बता रही है कि सेल्पी, ताड़, छिंद अदि पेड़ काटने से रस निकलता है | जिसमे नशा होता है और यहां के स्थानीय आदिवासी लोग बाजारों में भी बेचते है, उससे उन्हें लाभ होता है |छिंद पेड़ से फल भी निकलता है |उसे गर्मी के दिनों में खाते है |और सुखाते है फिर बरसात के दिनों में खाते है |और बाजारों में बेचते है |सेल्फी पेड़ को काटने के बाद 3 वर्ष तक ही रहता है |ताड़ पेड़ 1 वर्ष तक ही रहता है | (168576)

Posted on: May 27, 2020. Tags: BHAMRAGAD GADCHIROLI MH SEETA MADHUKAR MADAVI STORY

15 सालों से रोड नहीं, आवेदन करने पर सुनवाई नहीं होती...मदद की अपील-

ग्राम-चिंताकुंटा ,पंचायत-मोतेपट्टी ,ब्लॉक-भुर्गमपाड़ ,जिला-भद्रादी कोठगुडेम (तेलंगाना) से पोडियम सीताय्या बता रहे है कि गाँव में 15 साल के पहले छत्तीसगढ़ के बॉर्डर में 30 परिवार आये रहने के लिए लेकिन अभी तक रोड नहीं बनी
जिससे आने जाने में बहुत समस्या होती है बीमार होने के समय मरीज को हॉस्पिटल के लिए 10 किलोमीटर दूर पैदल लेकर जाना पड़ता है, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है| इसलिये सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद के लिए अपील कर रहे है कि दिये गये नंबरों पर बात कर गांव में रोड की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें... PO@9490957735, संपर्क@9502672479.

Posted on: Dec 28, 2019. Tags: PODIYAM SEETAYYA PROBLEM ROAD TELANGANA

हमन नई जानन रे नई जानन बड़ा देव के महिमा ला ...गीत गोंडवाना

ग्राम-भेलकछ, थाना-रमकोला, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सीता नेटी एक गीत सुना रही हैं:
हमन नई जानन रे नई जानन बड़ादेव के महिमा ला-
जय सेवा ला कहिके चिला थन हमला दर्शन तै दिख ला जा रे-
मैंहा डोंगरी मा जा के देखव सुघर साजा के झाड़ लगे हे – मैंहा उखरे दर्श बर आयव रे बड़ा देव के महिमा ला-
गाँव-गाँव शहर- शहर मा बड़ा देव के समेलन हो थय-
हमन नई जानन रे नई जानन बड़ादेव के महिमा ला...

Posted on: Dec 24, 2019. Tags: CG NETI SEETA RANI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download