हमारे गांव में आज से पूर्व भक्तों का वास था, लोग सात्विक भोजन करते थे...

ग्राम-हाटपानी, पंचायत-भाड़ी, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से फुलेश्वरी और राघो बता रही हैं वे पंडो समुदाय से हैं | आज से पूर्व गांव में लोग खाने में मांस मदिरा का सेवन नही करते थे | लेकिन अब समय बदल चुका है | लोग मांस मदिरा का सेवन करने लगे हैं | समाज में भक्ति को त्यागकर लोग बुराई की तरफ बढ़ रहे हैं | उनका कहना शराब बंद होगा या नही ये मालूम नही है लेकिन उनके हांथ में होता तो वे समाज में बदलाव लाते | उनके पिता एक भक्त थे, नाम बलदेव था | भगत समुदाय सफेद सूती वस्त्र पहनते थे | पहले महुआ का उपयोग खाने के लिये करते थे लेकिन आज महुवा का उपयोग कर शराब पीते हैं और विवाद करते हैं, जिससे पारिवारिक रिश्ते खराब होते हैं |

Posted on: Feb 18, 2019. Tags: CG ROOPLAL MARAVI SONG STORY SURAJPUR VICTIMS REGISTER

जियत जागत मन के बाजे, धाम बरोबर होथे...कविता-

ग्राम-कुसमुसी, ब्लाक-भईयाथान, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से ऋतू पैकरा और बिंदिया पैकरा एक कविता सुना रहे हैं :
जियत जागत मन के बाजे, धाम बरोबर होथे-
एक सन आजादी के सौ जनम बरोबर होथे-
जेखर चेथी मा जुड़ा कस माढे रथे गुलामी-
जेन जोहारे बैरी मन ला घोलंड के लामा लामे-
नाव ले जादा जग मा ओखर होथे के बदनामी-
अइसन मन के जिंदगी बेशरम बरोबर होथे...

Posted on: Feb 15, 2019. Tags: BHAIYATHAN CG POEM ROOPLAL MARAVI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

गांव में कई मुलभुत सुविधाओं का अभाव है आवेदन करने पर कोई सुनवाई नहीं होती...मदद की अपील-

ग्राम-दुधवा, पंचायत-भकुरा, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से लीलावती, लछ्वन बाई, सुखमन, राम बाई और देवती बाई बता रहे हैं कि उनके गांव में कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है | गांव में सड़क नहीं है | लाईट नहीं है | भकुरा और दुधवा के बीच आने का साधन नहीं है | गांव में 65 घर हैं जो इस समस्या से पीड़ित हैं | समस्याओं के निराकरण के लिए निवासी पंचायत और ग्राम सभा में आवेदन करते हैं | पर उस कोई सुनवाई नही हो रही है | इसलिये वे सीजीनेट के सुनने वाले सभी सांथियो से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर गांव में मूलभूत सुविधायें दिलाने में मदद करें : कलेक्टर@9826443377, CEO@9926192534, PHE@9589733942, 6264117502. संपर्क नंबर@7697080920.

Posted on: Feb 14, 2019. Tags: CG ODGI PROBLEM ROOPLAL MARAVI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

एक न राजा कुंआ खनावे, सुगना हो वही कुंआ पखाना बंधाय...सुगा गीत-

ग्राम-दुधवा, पंचायत-भकुरा, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सुख पतरज और यसो बाई रजवाड़े अपने सखियों के सांथ एक सुगा गीत सुना रहे हैं :
एक न राजा कुंआ खनावे-
सुगना हो वही कुंआ पखाना बंधाय-
राजा राम सुगा वही कुंआ पखाना बंधाय-
वही पखाना बंधाय ओकर नहवाइया परदेश...

Posted on: Feb 14, 2019. Tags: CG ROOPLAL MARAVI SONG SUGA SURAJPUR VICTIMS REGISTER

ओरे जो गेंदा रामानुका बावे रे दाईने भुजा फरके...फागुन सुमरनी गीत

ग्राम-भाडी, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रूपलाल मरावी के साथ में पनवेश्वर एक फागुन सुमरनी गीत सुना रहे है:
ओरे जो गेंदा रामानुका-
बावे रे दाईने भुजा फरके-
एके तो अवय अंता जानिला-
पिपरी जी को धाम-
देह्गता या से झुंडा हरना-
रे कुमडिया के देव-
अकरा में स्वती ला बलाऊँ...

Posted on: Feb 14, 2019. Tags: CG FAGUN GEET ROOPLAL MARAVI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download