जम्पा के जमती फहारे पाके ली...गीत-

ग्राम पंचायत-धूमाडांड भगतपरा, विकासखण्ड-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रूपलाल मरावी एक गंगा दशहरा गीत सुना रहे हैं :
जम्पा के जमती फहारे पाके ली-
प्रभू मिरोमा-
गंगा माई लहर देहे रे-
जम्मो सीजीनेट सुनईया मन-
अपन आदिवासी परंपरा ददरिया उधवा ला-
गावा सीजीनेट हर तोर लेहे रोजीना संदेश रिकॉर्ड करा मिरुमा...

Posted on: Aug 01, 2019. Tags: CG ROOPLAL MARAVI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

निवासी रूपलाल मरावी नाटक, गीत, संगीत में रूचि रखते हैं, और बासुरी बजाते है-

ग्राम-धुमाडांड, भगत पारा, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रूपलाल मरावी सीजीनेट के साथियों को बासुरी की धुन सुना रहे हैं| वे अपने आस पास के इलाको में जहां भी काम करने अवसर मिलता है| वहां जाकर बासुरी बजाते हैं| इसके साथ ही वे नाटक, संगीत में रूचि रखते हैं|

Posted on: May 08, 2019. Tags: CG MUSIC ROOPLAL MARAVI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

impact : काम का पैसा खाते में नहीं आ रहा था, संदेश रिकॉर्ड करने के बाद पैसा मिल गया-

ग्राम पंचायत-धुमाडांड, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रूपलाल मरावी बता रहे हैं| उनके गांव के वार्ड क्रमांक 6 भगत पारा में रहने वाली श्यामपती श्यामले ने रोजगार गारंटी योजना में काम किया था| जिसका पैसा उनके खाते में नहीं चढ़ाया जा रहा था| उन्होंने सचिव सरपंच के पास आवेदन किया| लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी| तब उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया| जिसके 2 महीने बाद उनके खाते में पैसा आ गया है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं| रूपलाल मरावी@6268237415.

Posted on: Apr 06, 2019. Tags: CG IMPACT STORY PRATAPPUR ROOPLAL MARAVI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

impact : हमारे पारा में बिजली नहीं थी, अब पारा में बिजली लग जाने से सभी खुश हैं...

भगत पारा, ग्राम-धुमाडांड, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रूपलाल मरावी बता रहे हैं | भगत पारा वार्ड क्रमांक 6 में बिजली नहीं थी| जिससे लोगो को दिक्कत होती थी| जिसको लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों के पास आवेदन किया| लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी| तब उन्होंने 2018 में अपनी समस्या को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया| जिसके बाद अधिकारियों द्वारा वहां का सर्वे किया गया| और अब 2019 में पारा में बिजली आ चुकी है| बाकि का काम चल रहा है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं| रूपलाल मरावी@6268237415.

Posted on: Apr 03, 2019. Tags: CG IMPACT STORY ROOPLAL MARAVI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

ढोल बाजे ढोलकी, मजीरा बाजे करताल…डोमकच्छ गीत-

ग्राम-दुधवापारा, पंचायत-भकुरा, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सोन कुवर शादी के अवसर पर गया जाने वाला एक डोमकच्छ गीत सुना रही हैं :
ढोल बाजे ढोलकी, मजीरा बाजे करताल-
राम लक्षमन पूजा करे ढोलकी के बाजा-
खोला खोला लोलो हमार ढोलकी के बाजा-
ढोल बाजे ढोलकी, मजीरा बाजे करताल…

Posted on: Feb 20, 2019. Tags: CG DOMKACHCHH ODGI ROOPLAL MARAVI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download