नहीं बदरी उहंदे, नहीं बदरी बरसे हो...सावन गीत-

ग्राम-धुमाडांड, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़ी) से रूपलाल मरावी एक गीत सुना रहे हैं :
नहीं बदरी उहंदे, नहीं बदरी बरसे हो-
नहीं बदरी उहंदे, नहीं घटा बरसे-
हमर तो देशे रे बूंदों नहीं आवे-
हमर देशे रे बूंदों नाहीं गिराले, रे बूंदों नहीं गीरे-
काहे बदरी नईदो उंधे, नहीं घटा बरसे-
नहीं हवे पेढो पौधा, नहीं हवे रुखो राई-
नहीं हवे पेढो पौधा...

Posted on: Aug 10, 2019. Tags: CG ROOPLAL MARAVI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

सावन के महिना छोटे दिन, तोला आवे नीद...गीत-

ग्राम-धुमाडांड, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रूपलाल मरावी एक गीत सुना रहे हैं :
सावन के महिना छोटे दिन, तोला आवे नीद-
कौन तो लगावे दाई आमा तो अमेलिया-
कौन तो लगावे जोड़ा नीम तोला आवे नींद-
सावन के महिना छोटे दिन, तोला आवे नीद-
राजा लगावे दाई आमा तो अमेलिया-
रानी लगावे जोड़ा नीम, तोला आवे नीद-
सावन के महिना...

Posted on: Aug 10, 2019. Tags: CG ROOPLAL MARAVI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

आदिवासी विश्व दिवस दिना नाचा गावा हो...गीत-

ग्राम धुमाडांड, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रूपलाल मरावी आदिवासी दिवस के आगमन पर एक आदिवासी गीत सुना रहे हैं:
ओ हो हाय गा नाचा भईया हो-
ओ दे झूमा दीदी ना-
आदिवासी विश्व दिवस दिना नाचा गावा हो-
आदिवासी विश्व दिवस भईया नाचा गावा हो-
करमा ददरिया गावा दीदी हो...

Posted on: Aug 08, 2019. Tags: CG ROOPLAL MARAVI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

आदिवासी मूलनिवासी गाँव के रहवासी...गीत-

ग्राम पंचायत-धुमाडांड, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रूपलाल मरावी बता रहे हैं| 9 अगस्त को पूरे विश्व के आदिवासी अपनी संस्कृति, परम्परा को लेकर विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाते हैं| इस अवसर पर वे एक गीत सुना रहे हैं :
रेला रेला रेला रे रेला-
आदिवासी मूलनिवासी रे रेला-
आदिवासी मूलनिवासी गाँव के रहवासी-
9 अगस्त के आदिवसी दिवस मनाना है-
वन में चरईया बोले, भौरा गुनगुनावाथे गा...

Posted on: Aug 08, 2019. Tags: CG ROOPLAL MARAVI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

वृद्धावस्था पेशन 5 महीने से नहीं मिल रही है, अधिकारी नहीं सुनते...मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-बेगारीडांड, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से इतवारिया बता रही हैं कि उनके पति विश्वनाथ पनिका को 5 महीने से ज्यादा हो गया है उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नही मिल रहा हैं, उनकी हालत बहुत खराब है वह काम नही कर सकते, पैसे की बहुत आवश्यकता है| लेकिन आवेदन के बावजूद अधिकारी नहीं सुनते, उनका कहना है कि उन्हें वृद्धा अवस्था पेंशन मिलना चाहिये| जिससे उनकी कुछ मदद हो सके| इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| कि दिये नंबरो पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करे : सचिव@9753533746, सरपंच@8462997411,
CEO@9926192534, कलेक्टर@9826443377. संपर्क नंबर@8120580570.

Posted on: Aug 06, 2019. Tags: CG ODGI PENSION PROBLEM ROOPLAL MARAVI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download