तैयार फसल को नष्ट कर दिया, आदिवासी किसान को हुआ नुकसान-

सोडी रमेश, ग्राम-पाल पेंटा, मंडल-बेनुबाली, जिला-खम्मम (तेलंगाना) से बता रहे हैं, उन्होंने कपास की खेती किया था जिसको वन विभाग के लोगो ने नष्ट कर दिया, वे 5 साल से कपास की खेती कर रहे हैं, फसल के नष्ट होने से उन्हें नुकसान हो गया है, वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर नुकसान की भरपायी कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@7569266801.—————————————————————————————————————-
Sodi Ramesh, gram-pal Penta, is telling from Mandal-Benubali, District-Khammam (Telangana), he had cultivated cotton which was destroyed by the people of forest department, he has been cultivating cotton since 5 years, They have suffered losses due to the destruction of the crop, they are appealing to the colleagues of CGNet to help in getting the damage done by talking on the given number. Contact No.@7569266801.————————————————————————————————————ఖమ్మం జిల్లా ఖమ్మం (తెలంగాణ) మండలం బేనుబలికి చెందిన గ్రామా పాల్ పెంట సోడి రమేష్‌ మాట్లాడుతూ అటవీ శాఖాధికారులు ధ్వంసం చేసిన పత్తి పంటను సాగు చేశానని, ఐదేళ్ల నుంచి పత్తి సాగుచేస్తున్నానని, తమకు నష్టం వాటిల్లిందని తెలిపారు. పంట నాశనానికి, ఇచ్చిన నంబర్‌లో మాట్లాడటం ద్వారా నష్టాన్ని పూర్తి చేయడంలో సహాయం చేయాలని వారు CGNet సహోద్యోగులకు విజ్ఞప్తి చేస్తున్నారు. కాంటాక్ట్ నెం.@7569266801.

Posted on: Nov 08, 2022. Tags: BENUPALLI BULTOO KHAMM PROBLEM RADIO RAOD TG VALASA

सड़क नहीं होने के कारण दूसरे रास्ते से जाना पड़ता है जो बहुत लम्बा पड़ता है...

ग्राम-भाटागुड़ा, पंचायत-लेंड्रा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संपत सिंह सेठिया, कमलूराम मोरे, लक्ष्मण राम बघेल बता रहे हैं, मांझीगुड़ा गाँव और भाटागुड़ा गाँव के बीच सड़क नहीं बना है| सड़क पर पुलिया है जिसके कारण आने जाने में दिक्कत होती है| सड़क बन जाने से लोगो सहूलियत होगी और लम्बा सफर तय नहीं करना पड़ेगा| निवासियों इस संबंध में पंचायत में जानकारी दिया है लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है| इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर गाँव में सड़क बनवाने में मदद करें: सरपंच@6266251417, CEO@8959393222. संपर्क नंबर@6263172229.

Posted on: Jul 16, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM RAOD SAMPAD SINGH

दो किलोमीटर रोड़ ख़राब आने-जाने में दिक्कतें होती, कृपया बनवाने में मदद करें...

ग्राम- मारडूम के आश्रित मोहल्ला (धनोरापारा) ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रमेश कुंजाम उनके साथ है ग्रामीण युवा साथी सोलू पोडयामे, बुध राम पोडयामे, तुलसी राम पोडयामे, सिलो राम पोडयामे, बता रहें हैं दो किलोमीटर रोड़ की समस्या रोड़ होने की वजह से यह के स्कूली बच्चे स्कूल नही जा पाते हैं, और ना ही इस गाँव तक एमुलेशन नही आ पाती आपातकाल स्थिति में रोड़ की समस्या को लेकर ग्राम सभा तथा जनपत कार्यलय में शिकायत किये किन्तु कोई कार्यवाही नही हुई इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहें हैं दिए गये फोन नंबरों बात करके दो किलोमीटर रोड़ बनवाने एम् मदद करें: कलेक्टर@84956694, CEO@8889251366, सचिव@8819600738, संपर्क@6263913981 (176359) RK

Posted on: Oct 22, 2021. Tags: BASTAR CG LOHANDIGUDA PROBLEM RAMESH KUNJAM RAOD

Impact : सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड करने से सड़क निर्माण में घोटाला रुका...

ग्राम+पंचायत-तलाईमुड़ा, थाना-रामानुजनगर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से शिवनाथ बघेल बता रहे हैं कि उनके मोहल्ले में सीसी रोड़ बन रहा था, उसमें गोटाला हो रहा था, इसलिए उन्होंने 28 नवम्बर 2020 को संदेश रिकॉर्ड किया| संदेश रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से 15 जनवरी 2021 को रोड़ को अच्छे से बना दिया गया और उसमे कोई गोटाला नही किया गया| शिवनाथ सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं जिन्होंने उनकी मदद की|
सम्पर्क नम्बर@9977901194.(185323)RM

Posted on: Feb 22, 2021. Tags: CG RAOD IMPACT SHIVNATH BAGHEL SURAJPUR

हमारे गाँव में एक भी हैण्डपम्प नहीं है नदी नाले का गन्दा पीते है, शिकायत करने पर सुनते नहीं है...

ग्राम-कोयागटटु, पंचायत-बडरूगोंडा, जिला-भद्रादी कोत्तगूडेम (आँध्रप्रदेश) से माडवी जोगाराव बता रहे है कि उनके गाँव में पीने का पानी की बहुत समस्या है गाँव के लोग एक किलोमीटर दूर से नदी नाले का पानी लाकर पीते है उसको पीकर सर्दी खांसी हो रहा है इस सम्बन्ध में अधिकारियों के पास आवेदन भी दिए है लगभग दस बार हो गया है अभी तक सुविधा नहीं हुआ है| इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहे हैं कि सम्बंधितअधिकारियों से बात करके हैण्डपंप लगवाने का प्रयास करें : संपर्क@ 9345084716, सरपंच@9701493428. (170425) NM

Posted on: Jul 15, 2020. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM AP JOGARAO MADVI SONG VICTIMS REGISTER WATER PROBLEM

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download