कभी माखन चुरा लिया...गीत

ग्राम-जलपुर, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से दीनानाथ पटेल एक गीत सुना रहे हैं-
कभी माखन चुरा लिया, कभी पर्वत उठा लिया-
ओ लल्ला रे ये क्या गज़ब किया-
मेरे कान्हा ये क्या गज़ब किया-
ये क्या गज़ब किया मेरे कान्हा मुझको डरा दिया-
कभी तुझको शक होता तु मेरा लाल नहीं है-
है कोई अवतारी तु ये मेरी बात सही है-
इंद्रा से रक्षा के खातिर, तुमने पर्वत उठा लिया-
कभी माखन चुरा लिया...

Posted on: Jun 25, 2022. Tags: CHHATTISGARH DEENANATH PATEL JALPUR RAIGARH SONG

हमारे मोहल्ला में नाली नहीं होने के कारण लोगों को बरसात के दिनों में परेशानी होती है. कृपया मदद कर

सुरेन्द्र कश्यप, ग्राम पंचायत-धुरागांव, मुंडीगुडापारा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं उनके गांव में सीसी रोड बना हलेकिन नाली नहीं बना है| बरसात के दिनों में घर में पानी घुस जाता है| तो लोगों को परेशानी होती है| वहां 20 घर की बस्ती है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को बोले हैं| सरपंच सचिव भी आवेदन दिए हैं परन्तु अभी तक नहीं बना पाया है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@7828876137.

Posted on: Jun 23, 2022. Tags: BASTAR DRAIN LOHANDIGUDA PROBLEM

स्वास्थ्य स्वर : शक्ति वर्धक चूर्ण बनाने का घरेलू तरीका-

प्रयाग विहार, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच डी गाँधी शक्ति वर्धक चूर्ण बनाने का घरेलू तरीका बता रहे हैं, जिसका उपयोग कर लाभ लिया सकता है| नुस्खे के में बारे जानकारी के लिये संदेश को सुने और अधिक जानकारी के लिये दिये नंबर पर संपर्क कर सकते हैं| पूरी जानकारी प्राप्त कर ही नुस्खा उपयोग करें| संपर्क नंबर@ 9111061399.

Posted on: Jun 20, 2022. Tags: CG HD GANDHI HELTH RAIPUR

छत्तीसगढ़ी जस गीत : बघवा में चढ़ के आबे वो, दुर्गा दुलौरिन दाई...

ग्राम-गरेज, ब्लाक-तमनार, जिला-रायगढ़ (छत्तीसगढ़) से संमे सरदार एक छत्तीसगढ़ी गीत सुना रहा है:
बघवा में चढ़ के आबे वो, दुर्गा दुलौरिन दाई-
दुर्गा दुलौरिन दाई हे महा माया माई-
नौ रूप तोर सजाए वो, दुर्गा दुलौरिन दाई-
बघवा में चढ़ के आबे वो, दुर्गा दुलौरिन दाई-
दुर्गा दुलौरिन दाई हे महा माया माई...

Posted on: Jun 19, 2022. Tags: RAIGARH CG SANME SIRDAAR SONG

स्वास्थ्य स्वर : खुनी बवासीर का घरेलू उपचार-

प्रयाग विहार, मोतीनगर, रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्य एच डी गांधी खुनी बवासीर का घरेलू उपचार बता रहे हैं| गेंदे के हरे पत्ते 10 ग्राम, काली मिर्च 5 दाने, मिश्री 10 ग्राम, इन सबको साथ कर पीस कर लुकवी जैसे बना ले 1 गिलास पानी में उबाले जब 1 कप बच जाये तब सुबह खाली पेट| और रात को सोने के समय सेवन करने से लाभ हो सकता है| मिर्च, मसाला, तेल, खटाई, गरिष्ठ भोजन का प्रयोग कम करें| नशा न करें| मैदा, शक्कर, नमक का प्रयोग कम करें|  अधिक जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं : एच डी गाँधी@9111061399.

Posted on: Jun 15, 2022. Tags: CG DEPARMENT HELTH RAIPUR

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download