हमारे मोहल्ला में नाली नहीं होने के कारण लोगों को बरसात के दिनों में परेशानी होती है. कृपया मदद कर
सुरेन्द्र कश्यप, ग्राम पंचायत-धुरागांव, मुंडीगुडापारा, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं उनके गांव में सीसी रोड बना हलेकिन नाली नहीं बना है| बरसात के दिनों में घर में पानी घुस जाता है| तो लोगों को परेशानी होती है| वहां 20 घर की बस्ती है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को बोले हैं| सरपंच सचिव भी आवेदन दिए हैं परन्तु अभी तक नहीं बना पाया है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@7828876137.