हमारे गांव बिजली की बहुत समस्या है, कृपया मदद करें-

ग्राम धर्मानगर, पंचायत सीतारामपुरम, मंडल-मुलाकलापल्ली, जिला भद्राद्री कोठागुडेम तेलंगाना से शिधु जी बता रहे हैं उनके गांव में बिजली नहीं लगा हैं, 55 घर की बस्ती है। बिजली नहीं होने के कारण गांव में 3 लोग का मौत हो गया। अंधेरे में बाहर निकलने से साप बिच्छू काट देते है। और रात में बच्चों को पढ़ने में और खाने बनाने में दिक्कत होती है। इसके लिए उन्होंने आवेदन किए हैं लेकिन अभी तक बिजली नहीं लगी है। बिजली लगाने से फॉरेस्ट विभाग वाले माना करते हैं। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें। अधिक जानकारी के लिए फॉरेस्ट विभाग@9440810085, संपर्क नंबर:7389780028.

Posted on: Nov 27, 2022. Tags: BHADRADRI KOTHAGUDEM BULTOO LIGHT MULKALPALLI PROBLEM RADIO TG VALASA

3 किलोमिटर दूर तक रोड नहीं बना है मदद करें

सिंधु, ग्राम धर्मानगर, पंचायत सीतारामपुरम, मंडल मूलकलपल्ली, जिला भद्रदि कोतागुडेम तेलंगाना से बता रहे हैं उनके गांव रोड नहीं बना है। गांव के लोग को आने जाने में बहुत दिक्कत होता है। लगभग 3 किलोमिटर दूर तक नहीं बना है। गांव के सभी लोग छत्तीसगढ़ से आकर बसे हुए हैं। इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में लिख कर दिए थे लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के गांव में रोड बनवाने में मदद करें। MPDEO:9705921889, संपर्क नंबर:7989439031.

Sindhu, Village Dharmanagar, Panchayat Sitaramapuram, Mandal Moolkalpalli, District Bhadradi Kotagudem are telling from Telangana that their village road has not been built. The people of the village face a lot of difficulty in commuting. About 3 kilometers away is not built. All the people of the village are settled from Chhattisgarh. For this, he had written in the Gram Panchayat but no action has been taken so far. That’s why we are appealing to the colleagues of CGNet for help by talking on the given number and help in getting the road built in the village. MPDEO:9705921889,Contact No:7989439031.

సింధు, గ్రామం ధర్మనగర్, పంచాయతీ సీతారామపురం, మండలం మూల్కల్‌పల్లి, జిల్లా భద్రాది కోటగూడెం తమ గ్రామానికి రోడ్డు నిర్మించలేదని తెలంగాణ వాపోతున్నారు. గ్రామంలోని ప్రజలు రాకపోకలకు తీవ్ర ఇబ్బందులు పడుతున్నారు. దాదాపు 3 కిలోమీటర్ల దూరం నిర్మించలేదు. గ్రామంలోని ప్రజలంతా ఛత్తీస్‌గఢ్‌కు చెందిన వారు. ఇందుకోసం గ్రామపంచాయతీలో రాస్తారోకో చేసినా ఇంతవరకు ఎలాంటి చర్యలు తీసుకోలేదు. అందుకే ఇచ్చిన నంబర్‌లో మాట్లాడి గ్రామంలో రోడ్డు నిర్మాణానికి సహకరించాలని సిజి నెట్ సహచరులకు విజ్ఞప్తి చేస్తున్నాము. MPDEO:9705921889,సంప్రదింపు సంఖ్య:7989439031.

Posted on: Nov 10, 2022. Tags: BHADRADI BULTOO KOTHAGUDEM MULKALPALLI PROBLEM RADIO ROAD TG VALASA

गांव में स्कूल नहीं होने के कारण बचों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है. कृपया मदद करें-

ग्राम धर्मानगर, पंचायत सीतारामपुरम, मंडल-मुलाकलापल्ली, जिला भद्राद्री कोठागुडेम तेलंगाना से शिधु जी बता रहे हैं 55 घर है जो छत्तीसगढ़ से आए हैं वहां स्कूल नहीं है। 50 बच्चे हैं। गांव में स्कूल नहीं होने के कारण बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है। इसके लिए उन्होंने आवेदन किए हैं परंतु अभी तक गांव में स्कूल नहीं बनी है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए अधिकारियों के नंबर पर बात कर के गांव में स्कूल बनवाने में मदद करें ताकि गांव के बच्चों को शिक्षा मिल सके। जिला कलेक्टर@9392997100, तहसीलदार@9392997133, MPDEO@9705921889, संपर्क नंबर@7898349031.

Posted on: Oct 17, 2022. Tags: BHADRADRI KOTHAGUDEM MULKALPALLI PROBLEM SCHOOL TG

गांव में स्कूल नहीं होने के कारण बचों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है. कृपया मदद करें-

ग्राम धर्मानगर, पंचायत सीतारामपुरम, मंडल-मुलाकलापल्ली, जिला भद्राद्री कोठागुडेम तेलंगाना से शिधु जी बता रहे हैं 55 घर है जो छत्तीसगढ़ से आए हैं वहां स्कूल नहीं है। 50 बच्चे हैं। गांव में स्कूल नहीं होने के कारण बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है। इसके लिए उन्होंने आवेदन किए हैं परंतु अभी तक गांव में स्कूल नहीं बनी है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गए अधिकारियों के नंबर पर बात कर के गांव में स्कूल बनवाने में मदद करें ताकि गांव के बच्चों को शिक्षा मिल सके। जिला कलेक्टर@9392997100, तहसीलदार@9392997133, MPDEO@9705921889, संपर्क नंबर@7898349031.

Posted on: Sep 24, 2022. Tags: BHADRADRI KOTHAGUDEM MULKALPALLI PROBLEM SCHOOL TG

पीड़ितो का रजिस्टर: 2005 सलवा जुडूम के डर कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित है,तेलंगाना सरकार

ग्राम-ओटेसेरुवु, पंचायत-रिंगरेड्डीपल्ली, ब्लॉक-मुल्कलपल्ली, जिला-भद्राद्रि कोतागुडेम (तेलंगाना)से मडावी सुरेश बता रहे है 2005 सलवा जुडूम के डर कारण छत्तीसगढ़ से तेलंगाना में विस्थापित है, तेलंगाना सरकार ने उनके गाँव के लिए कोई सुविधा नहीं दे रही है और उनके जमीन को कब्सा कर पौधारोपण लगाये है, वहां के ग्रामीणों को जीने कि बहुत दिक्कत हो रहा है,ग्रामीणों का कहना है कि तेलंगाना सरकार द्वारा जमीन पट्टा बनवा दिया जाये तो उनके लिए मदद हो सकता है अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है|संपर्क नंबर@6305730247.

Posted on: Aug 07, 2022. Tags: BHADRADRI DISPLACED GONDI IDP KOTHAGUDEM MULKALPALLI POLICE VICTIM TG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download