स्वास्थ्य स्वर: आव (पेचिश) का घरेलू उपचार-

ग्राम पंचायत-राजापुर जिला-नेवाड़ी (मध्यप्रदेश) से मनिज कुशवाहा आव का घरेलु उपचार बात रहे हैं, लक्षण बार बात शौच जाना, पेट दर्द करना, खून जाना| पप्रयोग 3 इंज जामुन पेड़ कि छाल, 3 इंज आम पेड़ कि छाल, 3 इंज छहुला पेड़ कि छाल, 3 इंज कोहवा पेड़ कि छाल, 3 इंज आंवला पेड़ कि छाल, 3 इंज नींम पेड़ कि छाल, 3 तुलसी पत्ते, इस सबको कूट पिस कर के रस निकाल ले, और सुबह शाम खाली पेट में सेवन करने से लाभ हो सकता है| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7415788710,

Posted on: Jul 16, 2021. Tags: HELTH MOHAN KUSHWAHA MP NEWADI

कर लो हरि का भजन धीरे-धीरे...भजन-

ग्राम-मटियालम,जिला-कुशीनगर (उत्तरप्रदेश) से सुकई कुसवाहा एक भजन सुना रहे हैं:
चली जा रही है उमर धीरे-धीरे-
पल ये आठों पहर धीरे-धीरे-
कर लो हरि का भजन धीरे-धीरे-
बचपन भी आये जवानी भी आये-
बुढ़ापे का आया असर धीरे-धीरे...(AR)

Posted on: Mar 02, 2021. Tags: KUSHINAGAR SUKAI KUSHWAHA UP BHJAN

शौचालय की समस्या है, शिकायत करने के बाद भी कोई ध्यान नहीं देते है, कृपया मदद करें

ग्राम-बरेतीकला, पोस्ट-चंदवा, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा मध्यप्रदेश से दयासागर कुशवाह बता रहे है कि वे 100 प्रतिशत दृष्टिबाधित है और उनके गाँव में जो भी सरकारी योजनायें आती है सरपंच सचिव के मिलीभगत होने के कारण लोगो तक पहुँच नहीं पाती है | जबकि उनके गाँव में 4000-5000 की आबादी वाला गाँव है और बहुत ही कम लोगो के यहाँ शौचालय बना है | इनके पास शुरू से ही शौचालय नहीं बना है | उसके लिए उन्होंने सीएम् हेल्पलाइन में 5-6 बार शिकायत किये थे तो कुछ भी बहाने बनाकर टाल देते है | उसके बाद 2016 में रीवा कलेक्टर के पास भी शिकायत किये थे तब भी कुछ नहीं हुआ उसके बाद सरपंच सचिव के पास पंचायत में बोले तो बन जायेगा बोलते है लेकिन आज तक नहीं बना है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके शौचालय बनवाने में मदद करें : संपर्क नम्बर@7489853324, सचिव का नम्बर@9131375269, तहसीलदार@9993444875.

Posted on: Jul 29, 2020. Tags: DAYASAGAR KUSHWAHA REWA MP SONG TOILET PROBLEM VICTIMS REGISTER

उनकी परम्परा ये रीत ये निभाना प्यारे बनी...गीत

संदीप कुमार कुशवाहा जिला सतना मध्यप्रदेश से गीत सुना रहें है
उनकी परम्परा ये रीत ये निभाना प्यारे बनी-
उनकी परम्परा ये रीत ये निभाना प्यारे बनी-
ससुराल जाकर बनी,ससुर को कुछ मत कहना-
ससुराल जाकर बनी,ससुर को कुछ मत कहना-
अपनी मामी जैसे,प्रीत निभना प्यारे बनी-
संपर्क@9630539067

Posted on: Jul 09, 2020. Tags: KUMAR KUSHWAHA MP SANDEEP SANTA SONG VICTIMS REGISTER

कौन खुदाई आरे बन मा कुआल,आरे कौन खुदाई....बघेली पारम्परिक गीत-

ग्राम-राजापुर, जिला-नेवाड़ी टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) से अजय कुमार कुशवाहा के साथ उनके चाचा हमारे श्रोताओं को एक पारम्परिक बघेली गीत सुना रहे हैं:
कौन खुदाई आरे बन मा कुआल-
आरे कौन खुदाई-
कौन धरा दई पाठ कौन चिन्हानी न-
आरे पानी आ गईरे इधर तरारी के-
राम खुदाई बन में कुआल-
भईया राम खुदाई CS

Posted on: Jul 09, 2020. Tags: AJAYKUMAR KUSHWAHA HIDI BAGHELI SONG NEWADI TIKAMGARH MP SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download