पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों के कारण अपना गांव छोड़ कर आना पड़ा...
बीसलाल सलाम, पिता सोमनाथ सलाम, ग्राम पंचायत-कटगांव, ब्लाक-कोयलीबेड़ा, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं नक्सलियों के डर से अपना गांव छोड़कर 2005 आयें हैं| वर्तमान में अंतागढ़ में रह रहे हैं, कोयलीबेड़ा में आना-जाना करते थे फिर गांव वाले ने उनको बताएं की आपको बोले रहे हैं की पुलिस लोगों के साथ में हैं मुखबिरी करतें हैं करके संका करते थे| उनको पता चला फिर वे गांव आना जाना बंद कर दिए| घर में 5 परिवार है| उनके भाई लोग गांव में खेती बाड़ी करते हैं| बड़े भाई लोग को परेशानी होगा कर के अभी नहीं जा रहे हैं, पुलिस में नौकरी कर रहे हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7646063779.
Posted on: Mar 29, 2022. Tags: BASTAR CG DISPLACED KANKER MAOIST VICTIM UATTR VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलियों से डर से अपना गांव छोड़कर गांव से बाहर रह रहें थे...
अनिला दर्रा ग्राम पंचायत-मलकनार, कोइलीबेडा, ब्लाक-आंतागढ़, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं नक्सलियों से डर से अपना गांव छोड़कर गांव से बाहर रह रहें हैं। वर्तमान वे लोग गुडरी पारा नारायणपुर, उनके पापा को नक्सलियों से मार दिए हैं, अभी मां बेटी रहते हैं। सरकार के तरफ से उन्हें कोई सहयोग नहीं मिला हैं मजदूरी कर के अपना जीवन यापन कर रहे हैं पढ़ाई कर रही है उतना उन्हें जानकारी नहीं के क्यूंकि बहुत छोटी थी। उनके मां को पूरा पता हैं। अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9301957990.
Posted on: Mar 29, 2022. Tags: BASTAR CG DISPLACED KANKER MAOIST VICTIM UATTR VICTIMS REGISTER
हैण्डपंप बनवाने के लिये आवेदन करते हैं अधिकारी ध्यान नहीं देते...मदद की अपील-
ग्राम-हुचाड़ी, पंचायत-देवगांव, ब्लाक-अंतागढ़, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से राम सिंह कावडे बता रहे हैं कि उनके गाँव में पानी की समस्या है, हैण्डपंप ख़राब है जिससे लोगो को समस्या हो रही है वे अधिकारियों के पास कई बार आवेदन कर चुके हैं लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर गाँव में पानी की समस्या को हल कराने में मदद करें : सरपंच@9770217761, सचिव@9407797347, PHE@कर्मचारी / पीलाराम नेताम@6265382830. संपर्क नंबर@8817525616.
Posted on: Mar 18, 2022. Tags: CG DEWGANW KANKER PROBLEM WATER
पीड़ितों का रजिस्टर: गांव से नक्सलियों ने मुकबिरी करते हैं कर के भागा दियें-
ग्राम पंचायत-आमाबेड़ा, ब्लाक-आंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से रेजूराम पोटाई बता रहे हैं गांव में नक्सलियों ने मुकबिरी करते हैं कर के उन्हें गांव से भागा दियें, फिर वे लोग अपना गांव छोड़कर वर्तमान में नारायणपुर में आकर रहते हैं और अपना मजदूरी कर के जीवन यापन कर रहे हैं| उन्हें सरकार के तरफ से कोई सहयोग राशी नहीं मिला है| वे चाहते हैं की सरकार के तरफ से कुछ मदद मिले ताकि अपना घर चला सकें| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7646862683.
Posted on: Mar 01, 2022. Tags: BASTAR CG DISPLACED KANKER MAOIST VICTIM UTTAR VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: बच्चों की शिक्षा के लिए सरकार से नौकरी कि मांग है...
ग्राम-सुलंगी, ब्लॉक-कोयलिबेड़ा, ज़िला-कांकेर, छत्तीसगढ़ से उर्मिला उसेंडी बता रही हैं कि उनके पति, सुम्मत उसेंडी की 2013 में नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। हत्या का कारण आज तक नहीं पता चला। हत्या के बाद सरकार की तरफ से उन्हें रु 8 लाख की राशि की मदद मिली। मगर वे चाहती हैं उन्हें एक नौकरी भी मिलनी चाहिए और पास के शहर में रहने के लिए एक जगह। इन चीजों की मदद से वे अपने बच्चों को शिक्षा और एक अच्छा बचपन दने की उम्मीद रखती है। संपर्क नंबर@6264039214.