Impact : सन्देश रिकॉर्ड कराने के बाद दो हफ्ते के बाद रोड़ बनाना शुरू किये गये, सभी गाँव वालें ख़ुश है...

जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) से कन्हैयालाल और उनके साथ है ग्राम कट्टागुढ़ा के निवासी सोहन भद्रा वे बता रहे है गाँव से करीब 5 किलोमीटर दुरी पर रोड़ बहुत ही ख़राब था जो मैन रोड़ को जाती है रोड़ बनवाने के लिए सरकारी विभाग में कई बार बात करके आवेदन दिए परन्तु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही किये रोड़ ख़राब होने कारण कई दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा था इसलिए सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड किये जिसके पश्चात् सभी सीजीनेट सुनने वाले साथियों की मदद से दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिकारीयों से बात कर दो हफ्ते के अंदर रोड़ बनना शुरू किये गये इस प्रकार से समस्या का निदान कराने में मदद किये इसलिए समस्या से संबधित अधिकारीयों एंव सीजीनेट सुनने सेल साथियों को धन्यवाद कर रहें है. संपर्क 9347485369. RK

Posted on: Jun 14, 2020. Tags: IMPACT KANHAIYALAL KEWAT SONG SUKMA CG VICTIMS REGISTER

5 एकड़ में बगैर सिंचाई के 5 माह में सब्ज़ी बेचकर 2 से ढाई लाख कमा लेता हूँ, नौकरी करना ज़रूरी नहीं है ...

ग्राम-नीलावरम, जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) से कन्हैयालाल केवट के साथ अर्जुन मरकाम अपनी सफलता की कहानी बता रहे हैं | इस जमाने में युवा नौकरी के पीछे भागते हैं और नौकरी नहीं मिलती तो कुछ कर नहीं पाते ऐसे में युवा हताश न होवें और खुद का कुछ काम या खेती पर ध्यान देवें और अच्छी आमदनी करें | अर्जुन बता रहे हैं कि उन्होंने नौकरी के जगह खेती किसानी के काम को चुना और सब्जी की खेती करते हैं | अक्टूबर से जनवरी तक वह सब्जी लगाते हैं और 2 से ढाई लाख रुपये आमदनी करते हैं, जबकि उनके पास पानी की सुविधा नहीं है क्योंकि बोर सक्सेस नहीं हुआ वह युवाओं को भी नौकरी की जगह आत्मनिर्भर कार्य की ओर बढ़ने कह रहे हैं:संपर्क-अर्जुन मरकाम@9422300674. (169752) NP

Posted on: Jun 14, 2020. Tags: AGRICULTURE SUKMA CG KANHAIYALAL KEWAT

मैं मराठी भाषी हूँ और स्कूल में बच्चे माड़िया भाषी तो कुछ स्थानीय लोगों की मदद से पढ़ाता हूँ...

तहसील-भामरागढ़, जिला गढ़चिरोली (महाराष्ट्र) में कन्हैयालाल केवट के साथ जुड़े है कैलाश दास जो गोमवाड़ा गाँव में स्कूल शिक्षक हैं वे बता रहे हैं कि वे 22 साल से शिक्षक का काम कर रहे हैं पर वे स्वयं मराठी भाषी हैं और उनके स्कूल में बच्चे माड़िया भाषी है जो उनकी भाषा नहीं समझ पाते हैं तब वे गाँव के ही और लोगों की मदद लेते हैं जिनको दोनों भाषाएँ आती हैं जिससे बच्चे थोड़ा समझ पाते हैं इसके अलावा वे खेलकूद आदि कार्यक्रम करते हैं जो बच्चों को पसंद आता है उनको अपना कार्य अच्छा लगता है : सम्पर्क नम्बर@9422300674. RK

Posted on: Jun 11, 2020. Tags: BHAMRAGAD GARHCHIROLI MH EDUCATION KANHAIYALAL KEWAT SONG VICTIMS REGISTER

सालों से दूर से पानी लाते हैं, पर अभी कोरोना लॉकडाउन के कारण दूर जाने में दिक्कत होती है...

वार्ड क्रमांक 3, नगर पंचायत भामरागढ़, जिला-गढ़चिरोली (महाराष्ट्र) से कन्हैया लाल केवट को कुछ महिलाएं ललिता, संगीता,सुगरु और जोरू जुगु बता रहें हैं, पानी की समस्या पिछलें सन बहुत सालों से है लगभग डेढ़ किलोमीटर दुरी से पानी ला कर उपयोग कर रहें हैं जिसकी शिकायत सरकारी कार्यालय तक किया जा चूका है| परन्तु किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही किये है | कोरोना संक्रमण की वजह से दूर आने जाने पर रोक लगाया गया है,इस समय बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है  ग्रामीणों का कहना है सुचारू रूप से पानी की प्रबंध किया जाए| इस लिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे है दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिकारियों से बात कर पानी का प्रबंध किया जाए. संम्पर्क @7588676997. CEO@8554070300. कलेक्टर@0713222001. (169419) RK

Posted on: Jun 10, 2020. Tags: GADCHIROLI MH BHAMRAGAD CORONA KANHAIYALAL KEWAT SONG VICTIMS REGISTER WATER PROBLEM

Bhamragad (Gadchiroli) Bultoo (Bluetooth) Radio in Gondi: 8th June 2020...

श्रोताओं आज हम लेकर आये हैं बुल्टू रेडियो जिसे प्रस्तुत कर रहे हैं कन्हैयालाल केवट और रजोंतीन मंडावी इस रेडियो कार्यक्रम में लॉकडाउन को लेकर बता रहें है उनके बारे में बताते हुये, जागरूकता सन्देश दिया जा रहा है इसमे लोग गीत गा रहे हैं इस पर चर्चा कर रहे हैं, इन संदेशो को आप सीजीनेट के नंबर 08050068000 पर मिस्ड कॉल कर सुन सकते हैं और cgnetswara.org पर डाऊनलोड किया जा सकता है, जिन इलाके में इंटरनेट की सुविधा नहीं है इसे ब्लूटूथ से शेयर कर सुनते हैं, स्मार्ट फोन में बुल्टू एप का उपयोग कर संदेश सुनते और रिकॉर्ड करते हैं |

Posted on: Jun 08, 2020. Tags: BULTOO GONDI KANHAIYALAL KEWAT MADIA MANDAVI RADIO RAJONTIN

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download