गाँव के आस पास कोई अस्पताल नहीं हैं, 16 गाँव इस परेशानी से जूझ रहे हैं...

ग्राम-एरकम पेटा, पंचायत-पैगा, मंडल-चिंतुर, जिला- ए एस आर (आंध्र प्रदेश) से गुड्डू राम मंडावी बता रहे हैं, वहां 36 परिवार हैं जो छत्तीसगढ़ से आये हैं, उनके गांव के आसपास हॉस्पिटल नहीं है, इलाके में 16 गांव हैं जो परेशान है, बीमार पड़ने पर 10 किलोमीटर दूर एडर्मपल्ली जाना पड़ता है, हॉस्पिटल नहीं होने के कारण समस्या का सामना करना पड़ता है, उन्होंने इसके लिये शिकायत किया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रहा है, इसलिये सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें सरपंच@8500914092. संपर्क नंबर@9440548379.——————————————————————————————————————Guddu Ram Mandavi from Village-Erkam Peta, Panchayat-Paiga, Mandal-Chintur, District- ASR (Andhra Pradesh) is telling, there are 36 families who have come from Chhattisgarh, there is no hospital near their village, in the area There are 16 villages which are troubled, have to go to Edermpally 10 km away when they fall ill, they have to face the problem due to lack of hospital, they have complained for this but no action is being taken, That’s why we are appealing to the colleagues of CGNET to help solve the problem by talking to the given number Sarpanch @ 8500914092. Contact No.@9440548379.——————————————————————————————————————గ్రామం-ఎర్కం పేట, పంచాయతీ-పైగా, మండలం-చింతూరు, జిల్లా- ASR (ఆంధ్రప్రదేశ్) నుండి గుడ్డు రామ్ మాండవి మాట్లాడుతూ, ఛత్తీస్‌గఢ్ నుండి వచ్చిన కుటుంబాలు 36 ఉన్నాయి, వారి గ్రామానికి సమీపంలో ఆసుపత్రి లేదు, ప్రాంతంలో ఉన్నాయి. సమస్యాత్మకంగా ఉన్న 16 గ్రామాలు అనారోగ్యానికి గురైతే 10 కిలోమీటర్ల దూరంలోని ఈదరంపల్లికి వెళ్లాల్సి వస్తోందని, ఆసుపత్రి లేకపోవడంతో ఇబ్బందులు పడాల్సి వస్తోందని, దీనిపై ఫిర్యాదు చేసినా చర్యలు తీసుకోవడం లేదని ఆవేదన వ్యక్తం చేశారు. అందుకే మేము ఇచ్చిన నంబర్ సర్పంచ్ @ 8500914092తో మాట్లాడి సమస్యను పరిష్కరించడంలో సహాయపడాలని మేము CGNET సహోద్యోగులకు విజ్ఞప్తి చేస్తున్నాము. కాంటాక్ట్ నెం.@9440548379.

Posted on: Oct 30, 2022. Tags: AP BULTOO CHINTOOR ESAR HOSPITAL PROBLEM RADIO VALASA

सड़क नही होने के कारण कोई गंभीर बीमार और गर्ववती महिलाओ को हॉस्पिटल ले जाने में दिक्कत होता है,मद

ग्राम: देवायगंपू ,पंचायत:कृष्णा सागर,मंडल:बुरगुमपाड़,जिला: भद्रद्री कोतागुडेम ,राज्य:तेलंगाना। देवायगंपू गंपू में 40 परिवार है जो छत्तीसगढ़ से जुडूम के समय तेलंगाना में आकर रहते है । गाँव के ग्रामीण देवा जी बता रहे है,हमारे पारा में सड़क नही होने के कारण कोई गंभीर बीमार और गर्ववती महिलाओ को हॉस्पिटल ले जाने

में दिक्कत होता है, एंबुलेंस गाड़ी नही आ सकता है। सड़क बनवाने के लिए पीनपाका MLA रेगा कांताराव जी को आवेदन दिए थे लेकिन अभी तक सड़क नही बना।इसलिए सीजीनेट साथियों से अनुरोध कर रहे हैं कि अधिकारियो से बात करके सड़क बनवाने में मदद करे। कलेक्टर @9392997100 संपर्क नंबर:9391450798

Posted on: Oct 05, 2022. Tags: BHADRADI BULTOO BURGMPAHAD HOSPITAL KOTHAGUDEM PROBLEM RADIO TG VALASA

गाव में रोड नही है,जिसके कारण किसी बीमार ब्यक्ति और गर्ववती महिलाओ को अस्पताल जाने व ले जाने के लि

ग्राम: सिंगाराम,पंचायत:मुसलीमडूगू,मंडल बुरगुमपाड़,राज्य: तेलंगाना से माड़वी अयिता बता रहे है की उनके गाव में रोड नही है,जिसके कारण किसी बीमार ब्यक्ति और गर्ववती महिलाओ को अस्पताल जाने व ले जाने के लिए दिक्कत हो रहा है।बारिश के समय बहुत कीचड़ हो जाता है रास्ते में पैदल चलना भी मुस्किल होता हैl इसलिए cgnet सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात करके रोड बनवाने में मदद करें। कलेक्टर 9392997100,तहसीलदार @9392919748 संपर्क नंबर :6303269174.

Posted on: Oct 02, 2022. Tags: BULTOO BURGMPAHAD GONDI HOSPITALPROBLEM KOTHAGUDEM RADIO TG VALASA

हमारे गांव के वार्ड क्रमांक 13 में उप स्वास्थ्य केंद्र है वहां डॉक्टर नहीं रहते हैं, कृपया मदद करें

ग्राम पंचायत डीलमिली 01, ब्लॉक दर्भा, जिला बस्तर छत्तीसगढ़ से चिंगरू जी बता रहे हैं, वे वार्ड पंच हैं 13 वार्ड क्रमांक के उनके गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र है वहां डॉक्टर नहीं रहते हैं कोई बीमार व्यक्ति आ जाने से डॉक्टर को बुलाना पड़ता है। और सही समय पर नहीं आते हैं डॉक्टर नहीं आने से लोगों को दिक्कत होता है 15 किलोमीटर दूर तोकापाल जाना पड़ता है। इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं दिए गए नंबर पर बात करके डीलमीली उप स्वास्थ्य केंद्र में जो डॉक्टर हैं उनको दबा दें ताकि लोगों का सही समय पर इलाज कर सके। संपर्क नंबर@9343303223, पीएचई विभाग@9340482330, 9406070982, सीईओ@7052481549.

Posted on: Jul 28, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA HOSPITAL DOCTOR PROBLEM

गाँव में हास्पिटल नहीं है, 7 किलोमीटर दूर ईलाज के लिये जाना होता है…मदद की अपील-

ग्राम पंचायत-कर्री, विकासखण्ड-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से शिव प्रासाद सिंह बता रहे है, उनके गाँव में हास्पिटल नहीं है, उन्हें ईलाज कराने के लिये 7 किलोमीटर दूर धर्सेडी जाना पड़ता है | आने जाने का रास्ता ख़राब है | रोगी व्यक्ति चलने की हालत में नहीं होते तो ईलाज के लिए उठाकर पैदल लेकर जाते हैं, इस तरह समय पर ईलाज न होने से लोगों की मौत भी हो जाती है | गाँव में मितानिन हैं लेकिन इससे समस्या हल नहीं होती | इसलिए वे सीजीनेट के सुनने वाले सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या को हल कराने में मदद करे : कलेक्टर@9685700111, CEO@9977407988.

Posted on: Jan 29, 2019. Tags: CG HOSPITAL PROBLEM RAJU RANA SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download