गांव में आंगनबाड़ी भवन नही होने के कारण ग्रामीण बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रहा है,

डोंगरीपारा, ग्राम पंचायत- मुतनपाल नंबर 2, ब्लाक- बास्तानार, जिला- बस्तर (छत्तीसगढ़) से संकूराम मंडावी बता रहे हैं कि उनके गांव में आंगनबाड़ी भवन नहीं होने के कारण गांव के छोटे बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं। इस आंगनबाड़ी भवन को लेकर कई जगह शिकायत किया है, लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए गयें नंबर पर बात करके आंगनबाड़ी भवन बनवाने में मदद करें, जिससे ग्रामीण बच्चों को शिक्षा मिल सके: सरपंच@7587885318, सचिव@7697581375, CEO@9406016762, संपर्क नंबर@9479051468.

Posted on: Sep 14, 2021. Tags: AANGANBADI BASTANAR BASTAR CG MUTANPAL PROBLEM SANKURAM MANDAVI

हमारे गाँव में सीसी रोड की समस्या है, लोगों को आने जाने में बहुत समस्या होती है, कृपया मदद करें...

ग्राम पंचायत-बड़े किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मनकूराम पोयाम बता रहे है, उनके गांव में सीसी रोड कि बहुत समस्या है बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है| 49 घर कि बस्ती है, इसके लियें उन्होंने सचिव सरपंच को आवेदन किये हैं लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है| इसलिए वे साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें: सरपंच@9770502524, कलेक्टर@8458956694, सीईओ@9406016762.

Posted on: Jul 02, 2021. Tags: BASTANAR CG MANKURAM POYAM PROBLEM SISI ROD

impact: 6 महीने से नल खराब था, सीजीनेट सांथियो के प्रयासों बन गया है-

ग्राम-नवाडीह, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से ननकूराम मरकाम बता रहे हैं कि उनके पारा में 6 महीने से नल खराब था, लोगो को पानी की समस्या हो रही थी, लगभग 25 परिवार नल से पानी उपयोग करते थे, नल के सुधार के लिए उन्होंने संबंधित विभाग में आवेदन दिया, लेकिन कोई निराकरण नही हो रहा था, जिसके बाद उन्होंने 3 महीने पहले सीजीनेट में अपनी समस्या को रिकॉर्ड किया, अब सीजीनेट के सांथियो के प्रयासों से पानी की समस्या हल हो चुकी है, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो और संबंधित अधकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं |

Posted on: Sep 30, 2018. Tags: AJAY KUMAR KOL HANDPUMP NANKURAM SONG SURAJPUR CG VICTIMS REGISTER WATER

हमारे गाँव के स्कूल का छत फटा हुआ है पानी टपक रहा है, दो साल से किचन में पढाई चल रही है...

ग्राम-तोकजबेली, तहसील-पखांजूर, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से मनकुराम, गुरुदास सरोठे और अर्जुन मठामी बता रहे है कि उनके गाँव का स्कूल का छत फटा हुआ है और पूरा पानी टपक रहा है बच्चे लोग पढाई नहीं कर पा रहे है| किचन रूम में बैठकर पढाई कर रहे है ऐसा दो ढाई साल से चल रहा है उसके लिए गाँव के लोगो ने जनपद ऑफिस में दो बार आवेदन भी दिए थे लेकिन आज तक उसका कोई सुनवाई नहीं हुआ | तो उनका कहना है कि स्कूल की छत को ठीक किया जाए | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन नम्बरों में अधिकारियो से बात कर स्कूल की छत को ठीक किया जाए : CEO@07868222203, 9425258269. अधिक जानकारी के लिए संपर्क@7647013487.

Posted on: Sep 07, 2018. Tags: CG EDUCATION GURUDAS SAROTHE KANKER MANKURAM PAKHANJUR SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में नदी पर पुल नहीं है, बरसात में बहुत तकलीफ होती है कृपया अधिकारियों को फोन करें...

ग्राम घाठा, पोस्ट लम्तराई, ब्लाक पुष्पराजगढ़ जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश से पन्कूराम धुव्रे नदी में पुल नही बनने की समस्या बता रहे हैं ग्राम घाठा में एक नदी पड़ती है जो मुख्यमार्ग से जोडती है जहा पर अभी तक पुल नही बना है, जिसकी शिकायत अधीकारियों को कई बार कर चुके है पर कोई कार्यवाही नही किये जिसे सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों को मदद करने की अपील कर रहे है पुष्पराजगढ़ विधायक मोबाइल नम्बर 09425798329, जिला कलेक्टर अनुपपुर मोबाइल नम्बर 09425101221, CEO साहब मोबाइल नम्बर 09165857633, CM मोबाइल नम्बर 09425029827, ग्राम पंचायत सरपंच जी का मोबाइल नम्बर 09755810170. धुर्वे@9644094283/7772980096

Posted on: Dec 07, 2016. Tags: PANKURAM DURWE SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download