पीडितो का रजिस्टर: सलवा जुडूम के समय गाँव छोड़ कर आये हैं...

ग्राम-गंगालूर गुनापारा,जिला-बीजापुर,(छत्तीसगढ़) से केलाश दुर्गम पिता गोपाल दुर्गम बता रहे हैं कि उन लोग 2006 सलवाजुडूम के समय गंगालुरु से बीजापुर आये हैं उनके परिवार से आठ लोग रहते हैं उनको गंगालुरु से कोई दिक्कत नहीं था सलवा जुडूम का डर के कारण सब गाँव के लोग आते देकर उन लोग भी आये पर उनको बीजापुर में कुछ सुविधा नहीं मिला पहले एक या दो साल तक राशन पानी दे रहे थे अभी बंद हो गया हैं और घर भी खुद बना लिया हैं उनको राशन कार्ड से चावल मिलता हैं अभी भी उन लोग उनके गाँव में जाकर खेती काम कर सकते हैं अभी T.H.E.D, विभाग में पर्वेट नौकरी करता हैं आधिक जानकारी इस नंबर पर बात कर सकते हैं| पीड़ित परिवार@9399811300

Posted on: Jun 26, 2022. Tags: CG KELASH.DURGAM RAJISTER VICTIM VICTIMS

पीड़ितो का रजिस्टर: 2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ में अपना गाँव घर छोड़ तेलंगाना चले गए है-

ग्राम-कोयागट्टू, ब्लॉक-पल्वांचा,जिला-भाद्रद्री कोतागुदेम (तेलंगाना) से मडकम लक्ष्मण बता रहे है ,कि वे 2005 सलवा जुडूम डर के कारण छत्तीसगढ़ में अपना गाँव घर छोड़ तेलंगाना चले गए है,तेलंगाना में 17 साल से खेती कर रहे जमीन को वहां कि सरकार कब्ज़ा कर पौधारोपण लगा रही है,और इन ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ वापस लौटने की धमकी दे रही है | लक्ष्मण का कहना है,अगर छ:ग वापस लौटे तो हमारे साथ फिर 2005 का अंजाम होने वाला है क्योंकि छत्तीसगढ़ में अभी भी हिंसा चल रही है | और वे कूली मजदूरी करके जीने वाले गरीब आदिवासी है,उन्हें छत्तीसगढ़ में कूली नहीं मिलती,हर साल कुली के लिए छ;ग सीमा पार कर आंध्र और तेलंगाना आना पड़ता है |और उनके बच्चे छोटे से तेलुगु भाषा सीखे है इसलिए वे छत्तीसगढ़ आने को तैयार नहीं अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है,संपर्क नंबर@7337204323.

Posted on: Jun 19, 2022. Tags: BHADRADRI KOTHAGUDEM KOYAGATTU MADAKAM LAKSHMAN MAOIST PALVANCHA REGISTER T.G VICTIM

हमारे गांव में पुलिया नहीं है, मेन रोड के लिए नदी पार कर के जाना पड़ता है...

जोगा गावड़े, ग्राम-आयतुपारा पटेलपारा, ग्राम पंचायत-बास्तनार नंबर 02, ब्लॉक बास्तनार, जिला बस्तर, छत्तीसगढ़ से बता रहे हैं कि उनके गांव में पुलिया नहीं है। लोगों को मेन रोड तक आने के लिए नदी पार करना पड़ता है। बरसात के दिनों में लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसके लिए उन्होंने सचिव व सरपंच को आवेदन दिया है, परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों में बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6260313953, कलेक्टर@8454956694, जिला पंचायत@9004037600.

Posted on: Jun 13, 2022. Tags: AAYTUPARA BASTANAR BASTANAR NO.2 BASTAR BASTAR PROBLEM BRIDGE CG JOGA GAWDE PROBLEM PUL

हमारे गांव में रोड कि बहुत समस्या है, लोगों को सामान लाने ले जाने में बहुत दिक्कतों का सामना करना प

ग्राम-नागटोका ,पंचायत-मूतनपाल 02 ,ब्लाक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मंगू पादम बता रहे हैं, की उनके गाँव में रोड की समस्या हैं रोड ठीक नहीं रहे ने के कारण बारिस के मोसम में लोंगो को आने जाने में परेशानी होती है| गांव के सचिव सरपंच को बोले लेकिन ध्यान नही दे रहे है| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं कि दियें गयें नंबरों से बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करे: मंगू पादम@6260098471, सचिव@9407993690, SDM@8959393222, सीओ@9406016762.

Posted on: Jun 05, 2022. Tags: BASTAR CG MANGU PADAM.BASTANAR PROBLEM ROD

हमारे घर में चार महिना से बिजली ट्रांसफर खराब हुआ था, सीजीनेट में शिकायत करने से बना...

ग्राम-बड़ेकक्लूर,ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर-(छत्तीसगढ़) से आस्मती कुंजाम बता रही है,कि उनके घर में चार महिना पहले बिजली ट्रांसफर खराब हुआ था उन्होंने सीजीनेट के साथियों से शिकायत करने पर एक महिना से घर का बिजली ट्रांसफर बन गया| इसलिए वो सीजीनेट के साथियों को धन्यवाद बता रहे है,अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर बात कर सकते है| संपर्क नंबर@9407955265.

Posted on: Jun 01, 2022. Tags: (C.G) AASMATI KUNJAM BADEKAKLOOR BASTANAR BASTAR

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download