पीड़ितों का रजिस्टर: प्रचार के दौरान बम से मृत्यु हो गई...
ग्राम पंचायत-चितालंका, जिला-दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से तेजस्वी भीमा मंडावी, बता रहे हैं उनके पति श्री भीमा मंडावी जी दंतेवाड़ा के विधायक थे और घटना वाले दिन चुनाव प्रचार के लिए गाँव से बाहर गए हुए थे| रास्ते में नक्सलियों द्वारा बिछाया गया बम के शिकार हो गए और उनकी मृत्यु हो गई, इनके पति के साथ चार सुरक्षा कर्मी भी शाहिद हो गए थे| सरकार की और से इन्हे सहायता राशि के रूप में 5 लाख रुपये मिले थे| इनका आगे कहना है कि सरकार की और बच्चों को नौकरी दी जाए| कृपया इनकी मदद करें|
Posted on: Feb 08, 2022. Tags: CG DANTEWADA KILLED MAOIST VICTIM VICTIMS REGISTER
पीड़ितों का रजिस्टर: नक्सलीयों ने भाई को मुखबीर करते हैं समझकर मार दिया...
रामूराम नरेठी ग्राम-गुडरीपारा नारायणपुर,ब्लाक-ओरछा नारायणपुर, जिलाबस्तर (छत्तीसगढ़) से नक्सली की समस्या के विषय में बता रही हैं| रामुराम जी कहते है कि उसके चाचा के बेटे को नक्सलीयों ने मुखबिर समझकर मार दिया, और सब लोगों को धमकी दी थी|गाँव को छोड़कर हमने दुरे जगह आकर बस गए इसमे हमारे सारे फसल,खेत,मवेसी सब छूट गए| मै परिवार में एक ही कमाने वाली हूँ और मजदूरी करने बाहर जाना पड़ता है| कृपया समाधान करें|संपर्क @सीईओ @9490957735 कलेकटर@9425205669
Posted on: Feb 06, 2022. Tags: CG DISPLACED KILLED MAOIST VICTIM NARAYANAPUR ORACHHA VICTIMS REGISTER
मीटिंग का मूल उद्देश्य है बस्तर के इलाके में जो भी रोजगार एवं विकास की सरकारी योजनाएं
ग्राम पंचायत कीलेपाल 1, ब्लाक- बस्तानार, जिला- बस्तर (छत्तीसगढ़) से लखेस्वर कवासी जी बता रहे हैं, आज यहाँ पर आदिवासी मीटिंग हो रहा है और इस मीटिंग में जो भी बार्तालाप होगी इन बातों को सीजी नेट के श्रोताओं के सामने रखा जाएगा| इस मीटिंग का मूल उद्देश्य है बस्तर के इलाके में जो भी रोजगार एवं विकास की सरकारी योजनाएं चल रही है इस सब के पालन में इसके सदस्य काम करेंगे| इनका कहना है इस संगठन का नाम है “मुझे मेरा हक अधिकार दो” इसके तहत जो भी गाँव में परेशानी हो रही है उनको सामने लाकर इस पर चर्चा करना व कार्य को अधिकारियों तक लाकर लागू करवाना है| इसमे “मझे मेरा हक अधिकार दो” के तहत पीड़ित लोग आकर अपनी समस्या को सबके सामने रखेंगें व संगठन के सदस्य पूरा करवाने में मदद करेंगे| संपर्क नंबर@94064173173, उपाध्यक्ष@9406115509.
Posted on: Feb 01, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG KILEPAL ORGANIZATION
मुझे पीने के पानी के लिए पहाड़ के उस पार जाकर लाना पड़ता है
ग्राम पंचायत चंद्रागिरी 2 कड़कीगाँव, ब्लाक-दरभा ,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोमडू राम नेताम जी अपने गाँव की समस्या के बारे मे बात कर रहे है|मेरे घर के पास पानी की सुविधा नहीं है मुझे पानी के लिए पहाड़ के उस पार जाकर पानी लाना पड़ता है |गाँव में सोलर लगा हुआ है पर मेरे घर से दूर है इस कारण पानी यहाँ तक नहीं पहुँच पाती है|कृपया सरकार से निवेदन है मेरा मेरे घर के पास एक नल की व्यवस्था कर दें ताकि मुझे पहाड़ के ऊपर जाने आने में हो रही परेशानी खत्म हो|संपर्क नंबर पीड़ित@9340395 448, सरपंच@87706822 14, सचिव@9407747016.
Posted on: Jan 14, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA KADKIGAON PROBLEM SOMDURAM NETAM WATAR
सीजी नेट के माध्यम से मसीह गीत सुना और गीत सुनकर आनंद आया आनंद फिर से सुनने की जाहिर की इच्छा -
रायपुर (छत्तीसगढ़) से किशन जी बता रहे हैं, उन्होंने सीजीनेट के जरिए एक भाई का मसीह गीत सुना और यह गीत सुनकर इन्हे बहुत आनंद आया| इन्होंने सीजीनेट के माध्यम से उस भाई को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया है| और अगली गीत के लिए अपनी इच्छा जाहीर की है| इनका कहना है की फिर से इस तरह की गीत सुनने के इच्छुक हैं| कृपया अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं| संपर्क नंबर@6265852048.