नना साटूम दाका रोय येलो बेलोसा...गोंडी गोटुल गीत

ग्राम-पानागाँव, तहसील-पखांजूर, जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से रानो वड्डे के साथ में कुछ महिला साथी एक गोंडी गीत सुना रहे है| इस गीत को गोटुल में जाते समय गाते है:
नना साटूम दाका रोय येलो बेलोसा-
नना साटूम दाका रोय बेलोसा-
नना वेने वायकान रोय वायकान दादा सिलेदार-
वायकान दादा सिलेदार-
नावा संगे वायमा येलो बेलोसा-
वायमा येलो बेलोसा-
हेलाड़ा इरवूर इन्दानूर येलो बेलोसा...

Posted on: Sep 08, 2018. Tags: CG GONDI GOTUL KANKER PAKHANJUR RANO WADDE SONG

हे येलो झेलो कनकी नूका झाजी रो हे येलो झेलो...गोटुल गोंडी नृत्य गीत

ग्राम-मेकावाही, पंचायत-शंकरनगर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से मोहन यादव के साथ आदिवासी युवक युवतियां गोटुल में नृत्य करती हुए एक गोंडी गीत सुना रहे है:
रे रेलों येलो झेलो कनकी नूका-
झाजी रो हे येलो झेलो-
जावा लहकी किम रोय हे येलो झेलो-
निमा बेके दाकिरा ये दादा झेला-
हिप्या पिटे जोड़ी रो ये येलो झेलो-
जोड़ी पड़की दाका रो हे येलो झेलो-
नना वेने वायका ये दादा झेला...

Posted on: Sep 07, 2018. Tags: CG GONDI GOTUL KANKER MOHAN YADAV SONG

गोंडी संस्कृति के अनुसार जब युवती को मासिकधर्म हो रहा है वह उस समय गोटुल में नहीं जा सकती...

ग्राम-मेकावाही, पंचायत-शंकरनगर, ब्लॉक-कोयलीबेडा, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से बस्तुराम भोगा, जुन्गुराम आचला, सीताबाई, हिन्दूबाई, सेवंता और छन्नोबाई गोंडी भाषा में गोटुल संस्कृति के बारे में जानकारी बता रहे हैं |गोटुल में क्या-क्या होता है: गोटुल में गाँव में कोई भी समस्या हो कोई गलती करता है इन सब का गोटुल में ही फैसला किया जाता है और गोटुल में शाम को सिर्फ़ वे लोग ही जा सकते है जिनका शादी नहीं हुआ है जैसे बच्चे से लेकर युवक-युवतियां ही नाच गाना कर सकते है |जो युवती मासिकधर्म से रहती हैं, उसका गोटुल में प्रवेश वर्जित है जितने दिन तक उसका पीरियड होता है उतने दिन तक गोटुल में नहीं जा सकती | पीरियड होने के बाद ही गोटुल में जा सकती है|

Posted on: Sep 06, 2018. Tags: BASTURAM BHOGA CG CULTURE GONDI GOTUL KANKER KOYLIBEDA

हमारे गाँव के 2 हैण्डपम्प 2 महीने से खराब हैं, बोलने पर कोई ध्यान नहीं देते है, कृपया मदद करें...

ग्राम-ओरछा, पंचायत-इरपानार, तहसील-पखांजूर, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से माहुराम पद्दा और भीमराम गोटा बता रहे है कि उनके गाँव में तीन हैण्डपम्प है उसमे से 2 हैण्डपम्प 2-3 महीने से ख़राब है और 1 सही है लेकिन उसमे भी अच्छे से पानी नहीं आता है| उनके गाँव में 30-34 घर है और एक ही हैण्डपम्प से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है| हैण्डपम्प सुधरवाने के लिए गाँव के लोगो ने पंचायत में शिकायत किये है लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे है| इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन नम्बरों में बात कर हैण्डपम्प सुधरवाने में मदद करें: P.H.E. विभाग@9425569253. अधिक जानकारी के संपर्क नरेश पद्दा@9479102949.

Posted on: Sep 04, 2018. Tags: BHIMRAM GOTA CG HANDPUMP KANKER MAHURAM PADDA PAKHANJUR SONG VICTIMS REGISTER

वायकी-वायकी सिलेदार अवर गोटुल ते...गोंडी गोटुल गीत...

ग्राम-ताडवाहली, विकासखण्ड-कोयलीबेडा, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से स्कूल के बच्चे रीना, काजल और मनीषा गोटुल में गाया जाने वाला गोंडी भाषा में गीत सुना रहे है:
रे रे लोयो रे रे राला रेला रे रे ला लोयो रे रे ला राला रे रे रेला रे रे ला-
वायकी-वायकी सिलेदार अवर गोटुल ते-
निवा नावा पोलोय आयार नाड़ गोटुल ते-
वायकी-वायकी बेलोशा अवर गोटुल ते-
निवा नावा पोलोय आयार नाड़ गोटुल ते-
गुपाल मरस पेयाना वलीदायना-
इद मावा जिन्दगी रनडे दीया-
डोडाक-डोडाक दायना ऐटेग बोटेग पेयाना...

Posted on: Sep 02, 2018. Tags: CG GONDI GOTUL KANKER KOELIBEDA SAPNA WADDE SONG

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download