मेरा उम्र 70 साल है, लेकिन पेंशन नही मिलता है...कृपया मदद करें-

ग्राम-बसपतिपुर, ब्लाक-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से सुखसागर सिंह पावले के साथ सुन्दरी बता रही है कि उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नही मिलता है उम्र 70 साल हो गयी है| चलने में बहुत परेशानी होती है, बनी मजदूरी नहीं कर सकते हैं| उन्होंने सचिव सरपंच को बहुत बार आवेदन दिया, लेकिन आज तक कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि दिये नंबरों पर अधिक से अधिक बात करके वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने में मदद करें: सचिव@6718859490, CEO@9009630583. (संपर्क नंबर) सोनापती पावले@9644219348.

Posted on: Aug 04, 2019. Tags: BALRAMPUR CG PENSION PROBLEM SONG SUKHSAGAR PAWLE VICTIMS REGISTER

वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, आवेदन करते है लेकिन सुनवाई नहीं होती...मदद कि अपील-

नवापारा, ग्राम पंचायत-आमाडांड, तहसील, ब्लाक-खडगवां, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से सुमेर सिंह बता रहे हैं| उनको वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है| उनकी उम्र 80 वर्ष हो चुकी है| पंचायत में आवेदन करने पर सुनवाई नहीं होती है | उनका कहना है, सरकार की योजना है| तो मुझे भी मिलना चाहिये| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर वृद्ध पेंशन दिलाने में मदद करें : कलेक्टर@9425582003, सचिव@9926125395, सरपंच@7397682443, SDM@8827150100. संपर्क नंबर@9098841010.

Posted on: Jul 16, 2019. Tags: CG KORIYA PATRAJ MARKAM PENSION SONG VICTIMS REGISTER

वृद्धा पेंशन के लिये आवेदन करने पर सुनवाई नहीं होती...मदद की अपील-

नवापारा, ग्राम पंचायत-आमाडांड, तहसील, ब्लाक-खडगवां, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से सुमित्रा बाई बता रही हैं| उनको वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है| उनकी उम्र 60 से ऊपर हो चुकी है| पंचायत में आवेदन करने पर अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं| उनका कहना है, सरकार की योजना है| सबको मिलता है| तो मुझे भी मिलना चाहिये| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| दिये गये नंबरों पर बात कर पेंशन दिलाने में मदद करें : कलेक्टर@9425582003, सचिव@9926125395, सरपंच@7397682443. संपर्क नंबर@9098841010.

Posted on: Jul 16, 2019. Tags: CG KORIYA PATRAJ MARKAM PENSION PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

Impact : समस्या रिकॉर्ड करने के15 दिन बाद पेंशन मिलने लगा है

ग्राम-हिनवटी, ब्लाक-गंगेव, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से अवधेश पटेल बता रहे हैं| श्यामकली पटेल को विधवा पेशन नहीं मिल रहा था| जिसके लिये उन्होंने अधिकारियों के पास आवेदन किया| लेकिन कोई कारवाही नहीं हो रही थी| तब उन्होंने अपनी समस्या 2015 में सीजीनेट रिकॉर्ड किया था| रिकॉर्ड करने के 30 दिन बाद उन्हें विधवा पेंशन मिलने लगा| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों और संबंधित अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे हैं| जिनके मदद से उनकी समस्या हल हो गई| संपर्क नंबर@8827895229.

Posted on: Jun 29, 2019. Tags: AWADHESH PATEL IMPACT STORY MP PENSION REWA SONG VICTIMS REGISTER

साल भर से निराश्रित पेंशन के लिये आवेदन कर रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती...मदद की अपील-

ग्राम-मुनगा, ब्लाक-दरभा, जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से पार्वती बता रही हैं| उन्हें निराश्रित पेंशन नहीं मिल रहा है| उन्होंने इसके लिये सरपंच के पास आवेदन किया था| लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है| उनका बेटा शारीरिक रूप से कमजोर है| काम नहीं कर पाता| जिससे उन्हें जीवन यापन करने में दिक्कत होती है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं, कि दिये गये नंबरों पर बात कर निराश्रित पेंशन दिलाने में मदद करें : सरपंच@9340762949, CEO@7861287308. संपर्क नंबर@7648058774.

Posted on: Apr 21, 2019. Tags: BHAN SAHU CG DARBHA JAGDALPUR PENSION SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download