80 वर्ष की बुजुर्ग महिला को 1 साल से पेंशन नहीं मिल रहा, आवेदन पर सुनवाई नहीं हो रही है...
ग्राम-बसेराकला, पंचायत-गिरिवरगंज, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) राजपाल बता रहे हैं कि 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला मंद्रू को 1 वर्ष से पेंशन नहीं मिल रहा है, मार्च 2019 में उन्हें पेंशन मिलना बंद हो गया था, उन्हें 650 रुपये प्रति माह मिलता था, इस संबंध में कई बार सचिव के पास आवेदन दे चुके हैं, सचिव अरुण कुमार गुप्ता का कहना है खाता में डाल चुके हैं, लेकिन खाता में पैसा नहीं आया है इसलिये सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर वृद्धावस्था पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@6267622282. सचिव@9754133791, 8839401997. (168120)
Posted on: May 22, 2020. Tags: BALRAMPUR CG OLD AGE PENSION RAJPAL SONG VICTIMS REGISTER
Impact : एक साल से बंद वृद्धावस्था पेंशन मिलने लगा...
ग्राम-पलढा, पोस्ट-कोटया, विकासखण्ड-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कुमार प्रभावती सिंह सांडिल्य बता रही हैं, दसमेत आयाम पति रामनाथ जिनकी उम्र 65 वर्ष है, उन्हें 1 साल से वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा था, उन्होंने इसके लिये कई बार आवेदन किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल रही थीऔर वे बहुत परेशान थे, तब उन्होंने अपनी समस्या को 27 अप्रैल 2020 को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया, जिसके बाद उनकी समस्या हल हो गयी है, इसलिये वे मदद करने वाले सभी श्रोताओं और विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं : संपर्क नंबर: दसमेत आयाम@6268075228. रिपोर्टर: प्रभावती@9575552346. (165755)
Posted on: May 02, 2020. Tags: CG IMPACT STORY OLD AGE PENSION PRABHAWATI SANDILYA SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER
2 माह से पेंशन नहीं मिल रहा है आवेदन पर कारवाही नहीं हो रही है...
ग्राम-कुसपरी, ब्लाक-चोरहट, जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) से श्याम बहादुर पटेल पिता समयलाल पटेल बता रहे हैं वे आँखों से देख नहीं सकते हैं, उन्हें विकलांगता पेशन मिलता था, लेकिन 2 माह से बंद हो गया है, उन्होंने दोबारा शुरू कराने के लिये अधिकारियों के पास आवेदन किया लेकिन इस पर कोई कारवाही नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9752254932. सेकेट्री@9584984653. (165462)
Posted on: Apr 23, 2020. Tags: MP PENSION PROBLEM SHYAM BAHADUR PATEL SIDHI SONG VICTIMS REGISTER
वृद्धावस्था पेंशन के लिये आवेदन करते हैं सुनवाई नहीं होती...मदद की अपील-
ग्राम-कुर्रेनार, पंचायत-नयानार, जिला-नरायणपुर (छत्तीसगढ़) से सुखदाय आत्रा साथ में स्वत्री बता रही है की उनको वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलता है उम्र 70 साल है, पेंशन राशि नहीं मिलने से परेशान है, इसके लिये उन्होंने पंचायत में 4 बार से अधिक आवेदन दिया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है, इसलिये वे सीजीनेट सुनने वाले सभी साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने में मदद करें : सचिव श्रीमती संगीता उसेंडी@7647086740, CEO@9425263888, संपर्क नीलावती साहू@7723041392, 7648018074.
Posted on: Dec 22, 2019. Tags: CG NARAYANPUR PENSION PROBLEM SONG SUKHDAY ATRAM VICTIMS REGISTER
वृद्धावस्था पेशन 5 महीने से नहीं मिल रही है, अधिकारी नहीं सुनते...मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-बेगारीडांड, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से इतवारिया बता रही हैं कि उनके पति विश्वनाथ पनिका को 5 महीने से ज्यादा हो गया है उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नही मिल रहा हैं, उनकी हालत बहुत खराब है वह काम नही कर सकते, पैसे की बहुत आवश्यकता है| लेकिन आवेदन के बावजूद अधिकारी नहीं सुनते, उनका कहना है कि उन्हें वृद्धा अवस्था पेंशन मिलना चाहिये| जिससे उनकी कुछ मदद हो सके| इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं| कि दिये नंबरो पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करे : सचिव@9753533746, सरपंच@8462997411,
CEO@9926192534, कलेक्टर@9826443377. संपर्क नंबर@8120580570.