नेत्रहीन हूँ, दो माह से पेंशन नहीं मिल रहा है...मदद करें-
ग्राम-पुस्कारी, थाना-कवरडी, जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) से श्याम बहादुर पटेल बता रहे हैं कि वे नेत्रहीन है, दो माह से उनका विकलांग पेंशन बंद हो गया है, इसके लिये उन्होंने आवेदन दिया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर पेंशन दिलाने में मदद करें : संपर्क नंबर@9752254932. (AR)
Posted on: Jun 22, 2020. Tags: MP PENSION SHYAM BAHADUR PATEL SIDHI SONG VICTIMS REGISTER
फरवरी माह में आवेदन फॉर्म भरा गया था, आज तक पेंशन नहीं मिल रहा है...
ग्राम-डभौरा, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से श्याम बिहारी गुप्ता बता रहे हैं कि उनका वृद्धा पेंशन का फॉर्म फरवरी माह में भरा गया था, पंजीयन हो चुका है लेकिन पेंशन नहीं आ रहा है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पेंशन दिलाने में मदद करें: सहायक सचिव@7898070744, सचिव@8085990387. संपर्क नंबर@8517034699. (AR)
Posted on: Jun 21, 2020. Tags: MP PENSION REWA SHYAM BIHARI GUPTA SONG VICTIMS REGISTER
विकलांग पेंशन के लिये आवेदन देते हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही, पहले मिलता था अब नहीं मिल रहा... ...
ग्राम कुस्परी, तहसील-चुरहट, थाना-कवर्जी, ब्लॉक और जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) से श्याम बहादुर पटेल बता रहे हैं कि उनको विकलांग पेंशन नहीं मिल रही है, इससे पहले उनको पेंशन मिलती थी, इस संबंध में उन्होंने कई बार आवेदन किया है लेकिन कारवाही नहीं हो रहा है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9752254932. सेकेट्री@9584984653. (AR)
Posted on: Jun 16, 2020. Tags: HANDICAPPED MP PENSION SHYAM BAHADUR YADAV SIDHI SONG VICTIMS REGISTER
साढ़े 4 साल से नि:शक्तता पेंशन नहीं मिला, कई बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन काम नहीं हो रहा...
ग्राम-करजहाँ, थाना-चैनपुर, जिला-कैमूर भभुआ (बिहार) से राकेश कुमार बता रहे हैं कि उनकी पत्नी एडमिश देवी को साढ़े 4 साल से नि:शक्तता पेंशन नहीं मिल पा रही है, इस संबंध उन्होंने अधिकारियों के पास कई बार आवेदन दिया है लेकिन काम नहीं हुआ, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@9871639769. BDO@9431818060, बैंक अधिकारी@7488138059. (AR)
Posted on: Jun 16, 2020. Tags: BIHAR HANDICAPPED KAIMUR PENSION PROBLEM RAKESH KUMAR SONG VICTIMS REGISTER
350 रुपये मासिक पेंशन मिलता है, लॉकडाउन के समय विशेष और बाद में भी इसे बढ़ाना चाहिए...
ग्राम-पेंड्रावन, तहसील-धमधा, जिला -दुर्ग (छत्तीसगढ़) से श्री यादव बता रहे हैं कि सरकार से विधवा, वृद्ध और दिव्यांगों को पेंशन 350 रुपये प्रति माह मिलता है जो उनके लिये बहुत कम है लेकिन शासन उन पर ध्यान नहीं दे रही है, लॉकडाउन में सभी को परेशान हो रही है, बढ़ती मंहगाई के कारण सभी को चिंता है कि उनका जीवन यापन कैसे होगा इसलिये वे सीजीनेट के माध्यम से सरकार को संदेश दे रहे हैं कि सरकार उनकी समस्या को ध्यान दे और पेंशन बढाई जाये| विशेष रूप से लॉकडाउन के समय सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए जब कोई काम भी नहीं कर पा रहा है दिव्यांगों को प्रति माह 10 किलो चावल दिया जाता है वह भी बढ़ाना चाहिए | संपर्क नंबर@9755728847. (AR)