कल तक संग्राम था पाकिस्तान से...कविता-
राजनांदगाँव (छत्तीसगढ़) से विरेन्द्र गंधर्व एक कविता सुना रहे हैं:
कल तक संग्राम था पाकिस्तान से-
आज संग्राम है चीन से-
जब सबको पता है-
मिट्टी में मिलने के लिये थोड़ी सी जगह चाहिये-
किसी का रिश्ता नहीं ढेर सी जमीन से-
आज संग्राम है चीन से-
एकता के फूल टूट गये, आज ह्रदय के दाग से... (AR)
Posted on: Jun 20, 2020. Tags: CG POEM RAJNANDGAON SONG VICTIMS REGISTER VIRENDRA GANDHARV
मै नेत्रहीन हूँ, मेरा घर टूट गया है, पानी चूता है पर शासन मदद नहीं कर रहा है कृपया मेरी मदद करें...
प्रेमनगर कालोनी जिला-कटनी (मध्यप्रदेश) राकेश चौधरी (100% नेत्रहीन) के द्वारा बताया जा रहा है कि सरकारी योजना मकान निर्माण के लिए दिए जाने वाले आवास योजनायें जो गरीब परिवारों दिया जाता है जिसका कागजात भरने के लिए पंचायत सचिव एंव पार्षद को दिए गये है, जिसे अभी तक किसी प्रकार की कोई आगे प्रस्ताव पारित नही किये है, पिता जी का तबियत एंव वर्तमान स्थिति ठीक नही होने के कारण पुरानें मकान गिरने की कगार में है इस बिषय पर पंचायत सविच को एंव मोहल्ले पार्षद को भी जानकारी दिए परन्तु किसी प्रकार कोई कार्यवाही नहीं किये इसलिए सीजीनेट सुनने वालें साथियों से अनुरोध कर रहे है दिए गये फ़ोन नंबर पर बात कर आवास योनजा का मकान पास कराने में मदद करें. पार्षद@9302188595. संपर्क@7828133282. RK
Posted on: Jun 11, 2020. Tags: HOUSE PROBLEM KATNI MP RAKESH CHAUDHARY SONG VICTIMS REGISTER
सद्भावना सम्मान दे माँ शारदे हमे ज्ञान दे...कोरोना पर कविता-
ग्राम-बकेनिया, पोस्ट-गोविन्दपुर, जिला-सिद्धार्थ नगर उत्तरप्रदेश से राधेश्याम कोरोना समस्या पर आधारित एक कविता सुना रहे है :
सद्भावना सम्मान दे माँ शारदे हमे ज्ञान दे-
अर्जित करूँ धन बुद्धि कल संकित करूँ-
अभिमान से वंचित रहूँ ऐसा विमल वरदान दे-
माँ शारदे हमे ज्ञान दे, माँ शारदे हमे ज्ञान दे...
Posted on: Jun 09, 2020. Tags: CORONA POEM RADHESHYAM SIDHARTH NAGAR UP SONG VICTIMS REGISTER
हम लोग बरसात में नदी का गंदा पानी पीने मजबूर है, शिकायत करने पर कोई ध्यान नहीं देते है...
ग्राम- कटकोना, विकासखंड-खड्गवा, जिला-कोरिया छत्तीसगढ़ से कृष्णा कुमारी चक्रधारी बता रहे है कि उनके गाँव के सलहन पारा वार्ड-3 में कई जगह पानी की तकलीफ है | कुछ जगहों में नल पहुंचा है लेकिन कुछ जगह ऐसे है जहाँ पर पानी पीने कोई व्यवस्था नहीं है और वे लोग बरसात का गंदा नदी का पानी पी रहे है और ये समस्या 15 साल से है | उसके सम्बन्ध में सरपंच और विधायक के पास भी शिकायत किये है | पिछले वर्ष कलेक्टर के पास शिकायत किये थे तो कलेक्टर ने लगवाने का आदेश दिया था जहाँ हैण्डपम्प लगवाना था वहां नहीं लगा और सरपंच ने दूसरी जगह लगवा दिए है | हैण्डपम्प लगवाने के आदेश आते है लेकिन उनके पारा तक पहुँच नहीं पाते है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है सम्बंधित नम्बरों में बात करके हैण्डपम्प लगवाने में मदद करें : सरपंच नम्बर@9399027282, विधायक नम्बर@9307088418, संपर्क नम्बर@6267554064. DW
Posted on: Jun 06, 2020. Tags: KOREA CG KRISHNA KUMARI CHAKRADHARI SONG VICTIMS REGISTER WATER PROBLEM
कोरोना कोरोना रे, कोरोना कोरोना रे...कोरोना गीत-
राजनांदगाँव (छत्तीसगढ़) से विरेन्द्र गंधर्व एक कोरोना गीत सुना रहे हैं :
कोरोना कोरोना रे, कोरोना कोरोना रे-
कब तक पड़ेगा इस बोझा को ढोना-
होगा समस्या से दो चार होना-
कब से बेटी सोचे मइके को जाती-
मइके को जाती मै रंग जमाती-
भाभी के बच्चो बच्चो के मन को बहलाती-
कुछ दिन तो घी के मै दीपक जलाती...