हम लोगो का राशन कार्ड नहीं है बना है, फार्म भरे है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई...
कोडेंग पारा, ग्राम-कटेनार, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रजोंतीन मंडावी के साथ गाँव के साथी बुरसी, सन्नो और लक्ष्मी जो बता रहे है कि उन लोगो का शुरू से ही राशन कार्ड नहीं बना है उसके लिए उन्होंने फार्म भी भरे थे लेकिन अभी तक बना नहीं है | उनके चावल लेने में बहुत समस्या होती है | वे लोग बन्नी मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते है | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके राशन कार्ड बनवाने में मदद करें : सरपंच@939931176, सचिव@8839499508, दरभा CEO@7835814506. संपर्क@8815625146. (175371) DK.
Posted on: Oct 14, 2021. Tags: BASTAR PROBLEM BURSI CG DARBHA GUHAR RATION CARD
मेरा राशन कार्ड नहीं बना है, शिकायत करने पर बनेगा बोलकर टाल देते है...
ग्राम+पंचायत-कोड़ेनार-3 पकली पारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से जगेशवर परस्ते के साथ गाँव के साथी लच्छु बता रहे है कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है उसके लिए उन्होंने पंचायत में शिकायत भी किये थे तो बनेगा-बनेगा बोलकर अभी तक नहीं बना है | इसलिए साथी मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके राशन कार्ड बनवाने में मदद करें : संपर्क नम्बर@8103471003, सरपंच@8269120878, सचिव@9407642538, CEO@9406016762, (172351)
Posted on: Oct 13, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM CARD CG GUHAR LACHCHURAM RATION
राशन कार्ड नहीं बना है, कई बार आवेदन कर चुके हैं...
ग्राम-भडरी, पंचायत-पतालगुर, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मातसु, पांडू, चन्ना, मासा और उनके साथी बता रहे हैं कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है, कार्ड नहीं बने होने के कारण उन्हें राशन नहीं मिलता है, उन्होंने इसके लिये सचिव सरपंच के पास आवेदन किया है लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9131339399. सरपंच@9340481181, CEO@7835814506.
Posted on: Oct 12, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA MATRU PANDU RATION CARD PROBLEM
राशनकार्ड नही बनाये राशन लेने में हो रही दिक्कत, शिकायत की कोई सुनवाई नही, कृपया मदद करे...
पंचायत-अलवा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रजोंतिन मंडावी ग्राम पंचायत आश्रित मोहल्ला डोंगरीपारा से और साथ में है ग्रामीण साथी सोब राम मंडावी बता रहें हैं राशनकार्ड से जुडी समस्या परिवार में करीब पांच लोग हैं, खेतीबाड़ी करके जीवनयापन कर रहें हैं लेकिन राशनकार्ड नही बनाने के कारण सरकारी योजनायें का कोई लाभ नही ले पा रहें हैं राशनकार्ड के फार्म भरे थे परन्तु नही बनाये इसलिए इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों से अनुरोध कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबरों पर बात करके राशनकार्ड बनवाने में मदद करें: सरपंच@9407669883. सचिव@9406109008. CEO@7835814506.
Posted on: Oct 11, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM RAJONTIN MANDAVI RATION CARD
आवेदन देते हैं लेकिन राशन कार्ड नहीं बन रहा है...
ग्राम-केदावाड़ा, पटेल पारा, पंचायत-कुटमसर, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुरुतकिला बता रही हैं, राशन कार्ड नहीं बना है, उन्होंने कई बार आवेदन किया है लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है| वे मजदूरी कर जीवन यापन करती है| वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि दिये नंबरों पर बात कर राशन कार्ड की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@9479131907, सचिव@6263425711, CEO@7835814506.
चंपा यादव@7587491543.