Impact : खाता बंद हो गया था जिसके कारण दिक्कत हो रही थी, अब समस्या हल हो गयी है

ग्राम-चंदवार, जिला-अनूपपुर (मध्यप्रदेश) से कैलास कुमार कोल बता रहे हैं, उनका खता बंद हो चुका था जिसके कारण उन्हें समस्या हो रही थी तब उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया जिसके बाद उनकी समस्या हल हो गयी है इसलिये वे मदद करने वाले सभी साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं: संपर्क नंबर@9179476356. (AR)

Posted on: Jul 12, 2020. Tags: ANUPPUR IMPACT STORY KAILAS KUMAR KOL MP SONG VICTIMS REGISTER

शासकीय वनभूमि में सर्वे में नाम जोड़ने के लिए कलेक्टर के पास दावा फार्म भरे थे, नाम नहीं आया...

ग्राम लोनी 521, पंचायत-छतैनी, ब्लॉक्-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से राजकुमार कोल बता रहे है, वे लोग ग्राम लोनी में शासकीय वनभूमि में बसे हैं सभी कोई अपने-अपने नाम सर्वे कराने के लिए सभी गाँव के लोग मिलकर जिला कलेक्टर के पास दावा फार्म भरे थे जिसमे आधे लोग का नाम सर्वे में आया है और कुछ लोगो का नाम नहीं आया है | राजकुमार कोल, श्रीराम, मुन्नी देवी आदि लोग का नाम छोड़ दिया गया है और इनका नाम सर्वे में नही आया है| इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील करते हैं कि सम्बंधित अधिकारीयों से बात करके इन सब का नाम फिर से सर्वे में जुडवाने का प्रयास करें : सम्पर्क नंबर @7024384489, ब्लॉक्CEO @9407803480, तहसीलदार@9993474875 (170833) CS

Posted on: Jul 12, 2020. Tags: LAND PROBLEM RAJKUMAR KOL REWA MP SONG VICTIMS REGISTER

मै 15 वर्ष से जमीन कब्ज़ा करके परिवार सहित बसा हूँ, अभी तक पट्टा नहीं मिला है...मदद करें-

ग्राम-डभौरा बस्ती, ब्लॉक-जावा-जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से राममिलन कोल बता रहें हैं कि 15 वर्ष से ये डभौरा बस्ती के पश्चिम 558 नंबर जमीन में कब्ज़ा करके परिवार सहित झोपडी बनाकर रहते है इनके आस-पास पच्चासों लोग निवास करते हैं इनको काबिज जमीन का पट्टा नहीं मिला है तो ये सरकार से मांग करते हैं कि कब्ज़ा के आधार पर जमीन का निरक्षण कर पट्टा दिया जाये ताकि भविष्य में ये वहाँ पर घर बनाकर अपने परिवार को सुरक्षित रख सके इसलिए सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं से अपील करते हैं कि सम्बंधित अधिकारीयों से बात करके इन्हें जमीन का पट्टा दिलवाने में मदद करें: सम्पर्क नंबर @7024891084 जावा तहसीलदार @9993474875 (170479) CS

Posted on: Jul 09, 2020. Tags: JAWA RIWA MP LAND PROBLEM RAMMILAN KOL SONG VICTIMS REGISTER

लॉकडाउन में बाहर से गाँव आकर, क्वारंटाइन पूरा कर चुके हैं, 2 माह से रोजगार नहीं मिल रहा है...

ग्राम-गरभे, पंचायत-लोहगढ़, ब्लॉक-जवा जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से वनगांव का निवासी राज रहिस बता रहे हैं कि वे बाहर से काम करके गाँव वापस आकर क्वारंटाइन पूरा कर चुके है इन्हें 2 महीने से कोई काम नहीं मिला न ही इनके गाँव में कोई रोजगार है जो कि सरकार ने कहा था कि जो बाहर से आएँगे उन्हें काम दिया जायेगा और जो वनगांव में कब्ज़ा करके बसे है उन्हें वनभूमि का पट्टा नहीं मिला है उसका पट्टा चाहिए | इसलिए सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं से अपील करते हैं कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके वनगाँव में निरक्षण करके वनभूमि का पट्टा और जो बाहर से लड़के आये है उन्हें काम दिलाने में मदद करें:संपर्क नम्बर 9752159683, ब्लॉकCEO 9407803480 (170856) CS

Posted on: Jul 06, 2020. Tags: CORONA PROBLEM JAWA RIWA MP RAJRAHIS KOL SONG VICTIMS REGISTER

मुझे वन भूमि पट्टा मिल गया है,ऋणपुस्तिका नहीं मिला,क्रषक सम्मान नहीं मिलता...मदद करें

सतीष कुमार कोल ग्राम-सोनाराव, पोष्ट-घूमन तहसील-जाबा जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) के निवासी है जो बता रहे हैं कि वन भूमि में बसा है जिसका पट्टा मिल गया है लेकिन ऋण पुस्तिका कॉपी नहीं मिला है जिसके कारण प्रधान मंत्री क्रषक सम्मान निध से वंचित है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओं से अपील करते है कि सम्बंधित अधिकारीयों से बात करके ऋण पुस्तिका वन भूमि के तहत दिलवाने में मदद करें:संपर्क नंबर @8827924075 सतीष सोनी तहसीलदार @8120340915 (170857) CS

Posted on: Jul 06, 2020. Tags: JABA RIWA MP LAND PROBLEM SATISHKUMAR KOL SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download