स्वास्थ्य स्वर - ट्यूमर रोग के घरेलु उपचार...

ग्राम-जुगानी कलार, ब्लॉक-फरसगाँव (औषद्यालय),जिला-कोण्डागाँव (छत्तीसगढ़) से वैद्य रामप्रसाद निषाद ट्यूमर रोग के घरेलु उपचार बता रहे हैं, यह बीमारी शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है, इसके उपचार हेतु काचनार का छाल, रोहिणा का छाल, दारू हल्दी का चूर्ण, चोप चीन्नी आदि को बराबर मात्रा में मिलावें और छोटे-छोटे गोली बनाकर दिन में तीन बार दो-दो गोली का सेवन करने से ट्यूमर गल-बैठकर ठीक हो जाता है। सर्जरी करने की आवश्यकता नहीं पड़ती,ट्यूमर के मरीज इसका जरूर सेवन करें परहेज़- मिर्च, मसाला, तेल, खटाई, बैंगन, भिंडी, उड़द दाल और नशे से दूर रहें। मरीज को देखकर विशेष रूप से दवा दी जाती है अधिक जानकारी के लिए दिए गए नम्बर पर संपर्क करें @6265351041.

Posted on: Mar 01, 2020. Tags: CG HELTH KONDAGANW NISHAD SONG VAIDY VICTIMS REGISTER RAMPRSAD

आज नहीं तो कल यह दुनिया बदलेगी...गीत

ग्राम-रिमारी, जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) से लालजी वैश्य एक गीत सुना रहे है:
आज नही तो कल यह दुनिया बदलेगी-
बदलेगी नीचे दुनिया हो गये धरती और आकाश यही-
अग्नि वायु जल का होगा अभ्यास यही-
सूरज चाँद सितारे ऐसे ही होंगे-
दूसरे जगत से तारे ऐसे ही होंगे-
केवल दृष्टि बदल जायेगी मानव की मन होगा निर्मल-
यह दुनिया बदलेगी उन्नति नही रुकेगी...

Posted on: Aug 28, 2018. Tags: HINDI SONG LALJI VAIDYA MP SIDHI SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Got my due Govt support money for making house after CGnet report...

ग्राम-रिमारी, जिला-सीधी (मध्यप्रदेश) से लालजी वैद्य बता रहे है कि उनका सरकार के तरफ से आवास मिला था जिसका पैसा लगभग डेढ़ साल से नही मिल रहा था ग्राम के सरपंच, सचिव को कई बार आवेदन देने से भी कोई सुनवाई नही हो रही थी, वे झूठा आश्वासन दे रहे थे और इधर उधर दौड़ा रहे थे तो उन्होंने उसके बाद सीजीनेट में एक सन्देश रिकॉर्ड किया, रिकॉर्ड करने के दो महीने बाद उनका पैसा मिल गया अब वे बहुत खुश है| इसलिए सम्बंधित अधिकारियो को और सीजीनेट के साथियों को जिन्होंने अधिकारियों को फोन कर उनकी मदद की उनको धन्यवाद दे रहे है| लालजी वैद्य@7869106886.

Posted on: Jun 24, 2018. Tags: LALJI VAIDYA SONG VICTIMS REGISTER

4 साल पहले हम 75 लोगो ने रोजगार गारंटी में काम किया था, भुगतान अब तक नहीं हुआ...

राधेश्याम वैद्य ग्राम-साहकट्टा, पंचायत-फरस्कोट, तहसील-भानुप्रतापपुर, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से बोल रहे है कि 2014 में रोजगार गारंटी के तहत रोड में 150 लोगो ने काम किया था और काम लगभग डेढ़ माह तक चला था | उसमे से 75 लोगो का भुगतान हो चूका है बाकि 75 लोगो का भुगतान नहीं हुआ है | उसके लिए उन्होंने कलेक्टर के पास और ब्लाक में कई बार आवेदन कर चुके है सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता है| लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की मांग कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर भुगतान दिलवाने में मदद करें: C.E.O.@9953924884. राधेश्याम वैद्य@9406053135.

Posted on: Jun 17, 2018. Tags: RADHESHYAM VAIDYA SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गांव का नाम साहकट्टा कैसे पड़ा: एक गांव की कहानी

ग्राम-साहकट्टा, पंचायत-फरसकोट, तहसील-भानूप्रतापपुर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से राधेश्याम वैद्य बता रहे हैं कि उनके पूर्वजो से प्राप्त जानकारी अनुसार आज से कई वर्ष पूर्व उनका निवास स्थान ग्राम कुआ पानी कुदुरभाट था, तब गांव की स्थिति बहुत ख़राब थी वीरान होने की स्थिति में था, उस समय पूर्वजो ने आकर 1853-56 में कुआ के जैसे तालाब खुदाई कराया जिसमे लोग अपनी पानी की जरूरतों को पूरा करते थे और आज भी इसमें करीब 9 फिट पानी होगा, उसके बाद उन्होंने लोगो को 500 एकड़ की भूमि में बसाया, सहारा दिया, ऐसे ही सहारा देने के कारण उस गांव का नाम साहकट्टा पड़ा| राधेश्याम वैद्य@9406053135.

Posted on: Jun 16, 2018. Tags: RADHESHYAM VAIDYA SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download