Impact : टूटे पुल का निर्माण कार्य पूरा हो गया...

ग्राम-डोतमा, ब्लाक-जयजयपुर, जिला-जांजगीर चांपा, छत्तीसगढ़ से संपतलाल यादव बता रहे हैं, उन्होंने अपने गाँव की एक समस्या लगभग 3 माह पहले सीजीनेट में रिकॉर्ड कराया था, जिसका निराकरण हो गया है| हनुमंत सागर का पुल टूट गया था जिसका सुधार कार्य हो चुका है इसलिये वे मदद करने वाले साथियों और विभागीय अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे हैं| संपर्क नंबर@7898866791. (AR)

Posted on: Mar 27, 2021. Tags: CG IMPACT STORY JANJGIR CHAMPA SAMPATLAL YADAV

अधिकारी ने दूसरे के नाम की पट्टे की जमीन, परेशान परिवार ने लगाई गुहार...

ग्राम पंचायत-जोलगी, वार्ड क्रमांक 1, तहसील-भरतपुर, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से अमृतलाल यादव बता रहे हैं, पट्टे की भूमि जो उनके पिता सुकलाल के नाम पर थी, जिसका पट्टा उनके पास है लेकिन पटवारी द्वारा दूसरे के नाम पर भूमि कर दी गयी है, उनके पिता सुकलाल की मृत्यु 2004 मे बीमारी के कारण हो चुकी है| भूमि उनके परिवार के सदस्य के नाम पर होनी चाहिये लेकिन भईयालाल भूटिया के नाम पर पट्टा बना दिया गया है, वे इसके लिये कई बार कार्यालय मे आवेदन दे चुके हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरो पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने मे मदद करें: संपर्क नंबर@9977741285॰ तहसीलदार@9926131044, 7999716306, उपसरपंच@9617874488, सरपंच@8462944067, पटवारी@8319974048,
कलेक्टर@9425253531, विधायक@9926117198. (184195)

Posted on: Mar 12, 2021. Tags: AMRITLAL YADAV CG KORIYA PROBLEM

तय घुमेला आयबे तोरी मोर....गीत-

जिला-जांजगीर चापा (छत्तीसगढ़) से सम्पतलाल यादव एक छत्तीसगढ़ी गीत सुना रहे है :
तय घुमेला आयबे तोरी मोर-
रायगड़ बाजार घुमेला आयबे-
सन पुत्री कस तोला सजा बो-
रंग रंग के खावा हो रे-
कोरबती कर धनिया तोरे-
कमर मा पैरा हूँ ...(184579)

Posted on: Feb 23, 2021. Tags: CG CHHATTISGARHI SONG JANJGIR CHAPA SAMPATLAL YADAV

पहले बिजली के खम्भे लगाए फिर खुद निकाल कर ले गए, अब अधिकारी फ़ोन नहीं उठाते, कृपया मदद करें...

टोडर कालोनी,ग्राम पंचायत-जतरी, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से अमृत लाल अपने गाँव की समस्या से अवगत करा रहे हैं | उनके गाँव में बड़ी मुश्किल से बिजली लगाईं गई थी , नए पोल केबल , ट्रांसफार्मर सब लगाए गए थे , कुछ दिन लाइट जली उसके बाद से सारे केबल और खम्भे बिजली विभाग द्वारा निकाल लिए गए और अब ट्रांसफार्मर भी गिर गया है | गाँव में बिजली नहीं है बरसात आ रही है , सांप बिच्छू का डर रहता है , शिकायत करने पर अधिकारी सुनते नहीं हैं ,इसलिए वह सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं , कृपया मदद करें:जेई@8349747681, संपर्क@8827389351. (168482) DW

Posted on: Jun 02, 2020. Tags: AMRATLAL ELECTRICITY PROBLEM REWA MP SONG VICTIMS REGISTER

काम करने गए थे,हम हैदराबाद से मलकानगिरी ओडिसा के लिए पैदल निकले हैं, कृपया मदद करें...

बाटला गंगा पोडिया ,मेडचल, जिला-मलकानगिरि (ओड़ीसा) के निवासी है लेकिन ये हैदराबाद काम करने के लिए चार लोग गए थे कोरोना महामारी के कारण सरकार द्वारा लगे लॉक डाउन में खाने पीने और रहने की व्यवस्था न होने पर हम वहाँ से पैदल ही अपने घर की ओर चल दिये है हम अपने घर ओड़ीसा पहुचना चाहते हैं, हमें भोजन तक नहीं मिल रहा है वर्तमान में हम छत्तीसगढ़ बॉर्डर में हैं , साथी सीजीनेट से गोंडी भाषा में मदद की अपील कर रहे हैं :संपर्क सूत्र:@8895922160

Posted on: May 14, 2020. Tags: GANGA GONDI MALKAJGIRI LOCKDOWN PROBLEM BATLA

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download