आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : धातरोग (प्रमेह) का घरेलू उपचार -

ग्राम-अंजनी, विकासखंड-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से सग्गन शाह मरकाम आज धातरोग (प्रमेह) का घरेलू उपचार बता रहे हैं वे बता रहे हैं कि, जिन व्यक्तियों को गरमी,धात (प्रमेह) होती है वो सुअरकंद, जो घास की तरह होती है इसकी चौड़ी पत्तियां होती हैं जो अधिकांशतः खेतों में मिल जाती है इसके कंद को खोदकर पानी से धोकर अच्छी तरह पीस ले और इसमें कस्तूरी की गोली मिलाकर दूध के साथ सुबह खाली पेट सात दिनों तक सेवन करें जिससे धात ,गर्मी, पेशाब में जलन से निजात मिल जाता है |

Posted on: Feb 22, 2019. Tags: SAGGAN SHAH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

Impact: All our broken hand pumps got repaired after report on CGnet Swara...

ग्राम पंचायत-कोको, विकासखण्ड-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से सग्गन शाह मरकाम बता रहे हैं, ग्राम पंचायत कोको में जुलाई महीने में 3 हैण्डपंप खराब थे, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने संबंधित विभाग में कई बार किया था, लेकिन समस्या का निराकरण नही हो पा रहा था, कोई भी अधिकारी बार बार बोलने पर भी नहीं सुन रहे थे तब उन्होंने अपनी समस्या को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया जिसके बाद जब सीजीनेट सुनने वाले साथियों ने अधिकारियों पर फोन कर के दबाव बनाया तो वहां के तीनो हैण्डपंप बन चुके हैं, और अब लोगो को शुद्ध पानी की सुविधा हो गई है, वे खुश है, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो और संबंधित अधिकारियों को जिनकी मदद से हैण्डपंप बन गया है, सभी को धन्यवाद दे रहे हैं |सग्गन शाह मरकाम@8225989661

Posted on: Sep 11, 2018. Tags: IMPACT MANDLA MP SAGGAN SHAH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

वनांचल स्वर : गांव की परंपरा के अनुसार बांस जीवन से अंत तक किसी रूप में हमारे सांथ रहता है-

ग्राम-आरंडी, कुरखेरा, जिला-गढ़चिरोली (महाराष्ट्र) के निवासी इजमसाय कटंगे बता रहे हैं, उनके इलाके में कई प्रकार के बांस पाए जाते हैं जिसमे मानवाल प्रजाति का बांस अधिक पाया जाता है जिसको यहाँ के निवासी सबसे ज्यादा उपयोग में लाते हैं, यहाँ की परम्परा के अनुसार बांस या बाम्बू एक साथी की तरह होता है जो जन्म से मृत्यु तक अगल-अलग रूप में आदिवासी मनुष्य के साथ रहता है जैसे जन्म के समय उससे नाड काटते हैं, थोडा बड़ा होने पर झूला के रूप में, शादी में पारी के रूप में, बुढ़ापे में सहारे के रूप में और अंतिम अवस्था अर्थात मरने पर श्मशान भूमि पहुंचाने तक साथ रहता है, इस तरह से बांस या बाम्बू का आदिवासी जीवन से मृत्यु तक साथ रहता है...

Posted on: Aug 05, 2018. Tags: GADCHIROLI SAGGAN SHAH IJAMSAAY SONG VANANCHAL SWARA VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव के कई हैंडपंप ख़राब, गंदे पानी से लोग बीमार पड़ रहे, अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे...

ग्राम पंचायत-कोको, विकासखण्ड-बिछिया, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से मुरारीलाल उद्दे बता रहे हैं, उनके गांव में वार्ड क्रमांक 2 में 15 दिन से, वार्ड क्रमांक 3 में एक हफ्ते और वार्ड क्रमांक 8 में मई माह से हैंडपंप ख़राब है, इस समस्या के समाधन के लिए उन्होने संबंधित विभाग और अधिकारियों के पास आवेदन किया| लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई, लोग दूषित पानी पीकर बीमार पड रहे है इसलिए वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे है कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियों से बात कर मदद करे : PHE@9039245209, कलेक्टर@7898718342, विधायक@9425026789. संपर्क@9111856546.

Posted on: Jul 16, 2018. Tags: SAGGAN SHAH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER WATER

भारत की विलुप्त होती आदिवासी भाषाओं पर अध्ययन और उनको संवैधानिक मान्यता मिलनी चाहिए...

ग्राम+पोस्ट-अंजनी, विकासखंड-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से सग्गन शाह मरकाम बोल रहे है कि कुछ ऐसी आदिवासी भाषाएँ है जो विलुप्त होने के कगार पर है, जैसे अबुझमाडिया, कमाडी, गोटुल मुरिया, देवार, गुरकी परजी, पारसी, भतरी, सरगुजिया, कुडुक, गोंडी, डडानी माठिया, डोली, पंडो, बैगानी, मुंडा, हल्बी आदि. इन भाषाओ का सर्वेक्षण तो किया गया है पर उनको संवैधानिक मान्यता के लिए प्रयास करना चाहिए| इसके लिए उन समुदाय के सभी साथियों का प्रयास होना चाहिए इन पर गहन अध्ययन होना चाहिए और उनकी मांग है कि इन सभी आदिवासी भाषाओं को भारत सरकार द्वारा संवैधानिक मान्यता दी जानी चाहिए. सग्गन शाह मरकाम@9479003194.

Posted on: Feb 21, 2018. Tags: SAGGAN SHAH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download