गाँव में सड़क नहीं बना है आने जाने में दिक्कत होती है...

ग्राम पंचायत-छतैनी, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से आशीष कुमार बता रहे हैं उनके गाँव में रोड की समस्या है, तीन सौ घर की बस्ती है लोगो को आने जाने में दिक्कत होती है, मेन रोड से सड़क की दूरी 1 किलोमीटर है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@8269736942, परियोजना अधिकारी@9993537264.

Posted on: May 29, 2022. Tags: CHHATAINI MP PROBLEM REWA ROAD

भारत भुइया के अंगना मा...देशभक्ति-

गेंदलाल राठौर ब्लाक-जैतहरी, जिला-अनुपपुर (मध्यप्रदेश) से एक देशभक्ति
गीत सुना रहें है:
भारत भुइया के अंगना मा-
मध्यप्रदेश के चौरा मा-
लहरे-लहरे लहराये ये झंडा तिरंगा-
सुन गोरी की लाल गजानंद फूलें है-

तोला ये फूल ना महानदी के अरपा बेरी-
भारत भुइया के अंगना मा...

Posted on: May 27, 2022. Tags: LIGHT MP PROBLEM REWA

उठो लाल अब आँखें खोलो,कविता-

जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से शिव कुमार एक कविता सुना रहे हैं :
उठो लाल अब आँखें खोलो-2
पानी लाई हूँ मूह धोलो-
बीती रात कमल दल फुलें-
उनके ऊपर भवरे झूले-
चिड़ियाँ चहक उठी पेड़ों पर-
नभ में न्यारी लाली छाई-
भोर हुआ सूरज उगा प्यारे मेरे अब मत सो..2

Posted on: May 18, 2022. Tags: MP POEM REWA SHIVKUMAR

हमारे गाँव में तीन साल पहले बिजली का खम्बा ट्रांसफार्मर सब लगा है, लेकिन बिजली सप्लाई नहीं होती...

ग्राम-बिछिहर, पंचायत-घूमन, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा मध्यप्रदेश से जगतपाल सिंह बता रहे है कि बिछिहर गाँव में तीन साल पहले बिजली का खम्बा ट्रांसफार्मर सब लगा दिया गया है | लेकिन गाँव में आज तक बिजली सप्लाई नहीं की गई | पुरे गाँव के लोग कई बार मांग कर चुके है और सीएम् हेल्पलाइन नम्बर में भी बात किये है उसका नम्बर 10305059, और कई विभाग को शिकायत कर चुके है | बिजली विभाग के JE का कहना है कि वनविभाग के द्वारा यह काम रोक दिया गया है | जो ठेकेदार ने बिजली काम करवाने का ठेका लिया था उन्होंने बिजली और ट्रांसफार्मर सब लगवा दिया है | लेकिन बिजली विभाग के द्वारा आज तक बिजली का कनेक्शन नहीं दिया गया है | इस कारण गाँव के किसान लोग बिजली से वंचित है | उन लोगो की मांग है कि बिजली जल्दी चालू करवाई जाए | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित नम्बरों में बात करके बिजली दिलवाने का प्रयास करें : J.E@9584224303, संपर्क नम्बर@9699886991.

Posted on: May 12, 2022. Tags: ELECTRICITY MP PROBLEM REWA

हमारें गांव का जमीन को दुसरें लोग कब्ज़ा कर रहें है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहें है...कृपया मदद करें

ग्राम पंचायत गुमन, जिला-रीवा, (मध्यप्रदेश) राम कैलाश कोल साथ में गाँव के ग्रामीणों बता रहें है कि ग्राम बिछियर में दलित आदिवासी 33 घर है, जमीन नपवाई जाने के समबन्ध में कई बार पटवारी को बोला गया लेकिन कोई ध्यान नही दे रहें है| इसलिये वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहे है कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें:पटवारी@9584617358 R.I.@8827473726 तहसील@7697118733, कलेक्टर@7587979400.

Posted on: May 09, 2022. Tags: LAND PROBLEM MP REWA

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download