सूरा भेड़ी यो याया सूरा भेड़ी भेड़ी यो याया...गोंडी विवाह गीत

ग्राम-मुरावंडी, तहसील-पखांजूर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छतीसगढ़ )से विष्णु राम दुग्गा के साथ बुधयारिन बाई एक गोंडी गीत सुना रही है, इस गीत को दुल्हन को सजाते समय गाया जाता है:
सूरा भेड़ी यो याया सूरा भेड़ी भेड़ी यो याया-
नना भेड़ी पोयकन वो याया-
नना भेड़ी पोयकन रोय याया-
बोना सुदा पोयकिन रोय नूनी-
मामा न मर री मन तोर यो याया-
ओना सुदा परवी रोय नूनी-
जोड़ लोता इन्दानुर रोय नूनी...

Posted on: Sep 18, 2018. Tags: CG GONDI KANKER MARRIAGE PAKHANJUR SONG VISHNU DUGGA

नालुग कोटोंग भूमिणों नुनाले-नालुग कोटोंग भूमिणो...गोंडी छट्टी गीत

ग्राम-टेकामेट्टा, तहसील-पखांजूर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से सन्नी उसेंडी के साथ दुलोशा, डबसा और लहरों एक गोंडी छट्टी गीत सुना रहे हैं, इस गीत को जब बच्चे का जन्म होता है तब गाया जाता है:
री री लोयो री री लोयो री री ला री री लोयो री री ला-
नालुग कोटोंग भूमिणों नुनाले-नालुग कोटोंग भूमिणों-
चारो समधी बिसार हो नुनाले-चारो समधी बिसार हो...

Posted on: Sep 18, 2018. Tags: CG CHILDREN GONDI KANKER PAKHANJUR SONG SUNNY USENDI

ओरा बोरा मरमा येलो ले ओरा बोरा मरमा रोय...गोंडी विवाह गीत

आश्रित ग्राम-मुरावंडी, तहसील-पखांजूर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छतीसगढ़) से राधा कचलाम के साथ सुजान बाई, रजोला बाई और समरी एक गोंडी विवाह गीत सुना रहे है:
रे रे लोयो रेला रे रे ला रे रे ला रे रेला-
से से रूम जूम रेला रे रे ला-
ओरा बोरा मरमा येलो ले-
ओरा बोरा मरमा रोय-
से से रूम जूम रेला रे रे ला-
जाति मंडाव पेकोर येलो ले-
जाति मंडाव पेकोर रोय-
ओरा इसे मरमा येलो ले-
ओरा इसे मरमा रोय-
से से रूम जूम-
नेडे मरमा आयार येलो ले-
नेडे मरमा आयार रोय-
से से रूम जूम-
रे रे लोयो रेला रे रे ला-
रेला रे रे ला...

Posted on: Sep 17, 2018. Tags: CG GONDI KANKER MARRIAGE PAKHANJUR RADHA KACHLAM SONG

हमारे गाँव के स्कूल में सारे शिक्षक हिंदी बोलते हैं, छोटे बच्चे गोंडी जानते हैं, गोंडी शिक्षक चाह

ग्राम पंचायत-घोड़ागाँव, तहसील-पखांजुर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर, (छत्तीसगढ़) से लालसाय उसेंडी, महेकुमार, लालसूराम बता रहे है कि उनके गाँव में अधिक गोंडी भाषा बोली जाती है, उनका कहना है कि स्कूल में जितने भी शिक्षक आते हैं सभी हिंदी बोलते हैं| जिससे बच्चे और शिक्षक के बीच में शिक्षा का बातचीत अच्छे से हो नही पाती है, और यह एक अध्यन का मुख्य कारण है, शिक्षक और बच्चो के बीच में बातचीत में तालमेल नहीं है जिससे बच्चे अधिक अंक नही ला पाते है | वे अच्छे प्राप्तांक लाने से वंचित रह जाते हैं, अगर कोई गोंडी बोलने वाला शिक्षक आये तो बच्चों के बीच में भाषा की जो असमानता है वो ठीक हो सकता है, और पढाई में बहुत कुछ सुधार हो सकता है |

Posted on: Sep 16, 2018. Tags: AMAR MARAVI CG EDUCATION KANKER PAKHANJUR SONG VICTIMS REGISTER

हम लोग 2 साल से राशन कार्ड बनवाने आवेदन दे रहे हैं, लेकिन कोई सुनते नहीं, कृपया मदद करें...

ग्राम-सोहगांव, पंचायत-श्यामनगर, तहसील-पंखाजूर, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से कलीता नेताम, बालसिंह बता रहे है कि उनका राशन कार्ड नहीं बना है उसके कारण उनको राशन नहीं मिलता है | राशन कार्ड बनवाने के लिए वे लोग दो साल से सरपंच सचिव के पास आवेदन देते आ रहे है तो सचिव कहते है आज बन जायेगा कल बन जायेगा | उनके पास खेती बाड़ी भी नहीं है बन्नी मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रहे है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन नम्बरों में बात कर राशन कार्ड बनवाने में मदद करें : सचिव@9406292784, कलेक्टर@9425263044, C.E.O.@7646807645. अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क@9406075138.

Posted on: Sep 16, 2018. Tags: AMAR MARAVI CARD CG KANKER PAKHANJUR RATION SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download