अधिकारी जमीन का गलत सीमांकन कर दिये हैं, सुधरवाने के लिये मदद करें-

ग्राम-हरदौहा, पंचायत-तेन्दुनी, सरकिल-अतरैला, तहसील-जबा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से गुड्डी देवी कोरी बता रही हैं| मेरे भूमि 101/1 का सीमांकन गलत किया गया है, आर आई, पटवारी के द्वारा 101/2 को 85 कडी दिया गया और 101/1 को 50 कड़ी देके चले गये हैं, भूमि का कुछ हिस्सा दूसरे के रकबे में चली गयी है, स्थगन न्यायालय मे दायर है, हमारी भूमि दूसरे को ना दिया जाय| इसलिये साथी सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| पटवारी@9644253913, RI@9131643004, तहसीलदार@9993474875, कलेक्टर@9425010828.
संपर्क नंबर@8357998546.

Posted on: Dec 01, 2023. Tags: GUDDI DEVI LAND RECORD MP PROBLEM REWA

पीडितो का रजिस्टर :-आवास दिलाने में मदद करे ...

चेतन नुरुटी ग्राम दमकसा ब्लोक दुर्गकोंदल जिला कांकेर छतीसगढ़ से है|चेतन जी बता रहे है की उनके बड़े भाई नगर सैनिक में थे जिनको 2010 में गोटुलमुंडा मेला में नक्सलियों द्वारा हत्या कर दिया गया था |हत्या के बाद सरकार द्वारा 4 लाख मुवावजा मिला और मुझे अनुकम्पा में नौकरी मिली है |नक्सल पीड़ित हु और सरकार से इंदरा आवास या प्रधानमंत्री आवास के लिए मांग कर रहा हु पर अब तक कोई पहल नहीं हो पाया है |मेरा आवाज सुनने वाले साथी कृपया मुझे मदद करे |पीड़ित @6264441878
कलेक्टर @07868241222

Posted on: Feb 20, 2023. Tags: AAWAS CG KANKER MAOIST PROBLEM REGISTER VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर ;नौकरी चाहिए

मीना ग्राम पदमूर ग्राम पंचायत पदमूर थाना गंगालूर जिला बीजापुर राज्य छत्तीसहगड़ से बता रही है कि 2006 मे नक्सलियों ने उनके पिता लक्षमइया की हत्या कर दी गई थी |जिसके कारण हम गाँव छोड़कर बीजापुर आकर रहने लगे है। शासन के तरफ से किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है ,परिवार मे किसी सदस्य को नौकरी मिल जाने से सुविधा होती|क्रपया नौकरी दिलाने मे सहयोग करे |संपर्क नंबर :8815665079 :

Posted on: Feb 09, 2023. Tags: BIJAPUR CG DISPLACED JOB MAOIST REGISTER VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर :सरकारी नौकरी दिलाने में मदद करें

ग्राम:मनकेली,पंचायत:मंकेली,ब्लॉक:बिजापुर,जिला:बिजापुर,राज्य: छत्तीसगढ़ की सुमित्रा मोडयम बता रही है की उनकी पिता (बुद्रम मोड़यम) को 02-01-2013 को नक्सलियों ने मार डाला था। उसने कहा कि उसे मुआवजे के रूप में सरकार से वित्तीय सहायता मिली थी, लेकिन उस समय वह छोटी थी, उसे याद नहीं था कि कितना मुआवजा दियासरकार से गया था। सुमित्रा अभी बीएससी द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। परिवार में उनकी माँ और सुमित्रा रह रहे है। उनके पास राशन कार्ड और बस पास भी है। सुमित्रा को पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप भी मिल रही है। सुमित्रा ने कहा कि उसने पुलिस विभाग में नौकरी के लिए आवेदन किया है लेकिन अभी तक नौकरी नहीं मिली है। इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात करके पुलिस नौकरी दिलाने में मदद करें। संपर्क व्यक्ति नंबर :

Posted on: Feb 07, 2023. Tags: BIJAPUR CG JOB KILLED MAOIST REGISTER VICTIM

पीड़ितों का रजिस्टर :सरकारी नौकरी चाईए

ग्राम: मुरगंडा,ग्राम पंचायत:मुरगांडा,ब्लॉक: उसूर,जिला:बिजापुर,राज्य: छत्तीसगढ़ की सोहन कसलम(पिता का नाम: नच्चूलू) बता रहा है कि उनके बड़े भाई वेंकट कासलम (पिता का नाम लच्छूलू) को 2010 में नक्सलियों ने मार डाला था। अब वे सीआरपीएफ कैंप होने के कारण अपने गांव में रह रहे हैं। सुहान ने कहा कि उन्हें सरकार से मुआवजे के रूप में 3 लाख रुपये मिले। सुहान चाहते हैं अपने परिवार का समर्थन करने के लिए एक सरकारी नौकरी करना चाहता है।इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से अनुरोध कर रहे है की अधिकारियों से बात करके सरकारी नौकरी दिलाने में मदद करें। संपर्क व्यक्ति नंबर: 6268822205.

Posted on: Feb 06, 2023. Tags: BIJAPUR CG JOB KILLED MAOIST REGISTER USOOR VICTIM

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download