हमारे गाँव में पानी की बहुत समस्या है, कृपया मदद करें...

ग्राम-तितरी, पंचायत-सावंगेल, विकासखंड-बास्तानार, जिला बस्तर से मनीराम पोयाम बता रहे है कि उनके गाँव में 2 हैण्डपंप है उनमे पानी बहुत कम निकलता है उसके कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है | ये लोग कुएं और झरने का पानी पीते है उससे बीमार पड़ रहे है | स्वच्छ पानी मिल सके उसके लिये नया हैण्डपंप का मांग किये है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं है | इसलिये साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है की संबंधित नंबरों बात करके हैण्डपंप लगवाने में मदद करें : संपर्क नंबर@7587754391, सरपंच@9406105640, सचिव@9424126120, कलेक्टर@8458956694, CEO@9406016762.

Posted on: Dec 11, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG MANIRAM POYAM WATER PROBLEM

पानी की समस्या है, नाले का पानी उपयोग करते हैं...

मनीराम मंडावी, ग्राम पंचायत-सवंगेल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, कि गांव में पानी की समस्या है लोग नाले से पानी उपयोग करते हैं| सरपंच के पास आवेदन करते हैं लेकिन वह ध्यान नहीं देते हैं| वहां 20 घर कि बस्ती है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@9406105640, सचिव@9424126120, संपर्क नंबर@6260529581, कलेक्टर@845856694.

Posted on: Nov 28, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG MANIRAM MANDAVI PROBLEM WATER

हमारे गाँव में सीसी रोड की समस्या है, लोगों को आने जाने में बहुत समस्या होती है, कृपया मदद करें-

ग्राम-पंचायत मूतनपाल 2, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर, राज्य-छत्तीसगढ़ से मनी राम कश्यप बता रहें हैं कि वार्ड क्रमांक 10 उनके पारा में सीसी नही बना हैं आने जाने बहुत परेशानी होता हैं, एक पुलिया भी बनना चाहिये| इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें: सरपंच 7587885318, सचिव 7697581375,बास्तानार सीईओ 9406016762, कलेक्टर बस्तर 8458956694, सम्पर्क नम्बर 9301940677.

Posted on: Nov 09, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR BASTAR PROBLEM CG GUHAR MANIRAM KASHYAP ROAD

हमारे पारे रोड नहीं बना है, शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है...

ग्राम-तितरी, पंचायत-सावंगेल, विकासखंड-बास्तानार, जिला बस्तर से मनीराम पोयाम बता रहे है कि उनके गाँव के स्कूल तक रोड बना है लेकिन उनके पारा जाने के लिये 3 किलोमीटर तक रोड नहीं बना है और उधर दो पारा है बांगापारा और पांडोपारा दोनों पारे के लोग एक ही रास्ते से चलते है | उसके लिये उन्होंने विधायक और जिला सीईओ को भी दिये थे लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिये साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है : संपर्क नंबर@7587754391, सरपंच@9406105640, सचिव@9424126120, कलेक्टर@8458956694, CEO@9406016762.

Posted on: Oct 03, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG MANIRAM POYAM ROAD PROBLEM

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2018 में घर मिला है, लेकिन आधुरा बना है, कृपया मदद करें-

मनीराम मंडावी, ग्राम पंचायत-सवंगेल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2018 में घर मिला है| लेकिन अभी तक पूरा नही हुआ है| ठेकेदार ने अधुरा छोड़ दिया है| इसके लिए उन्होनें आवेदन भी कियें है, लेकिन अभी तक पूरा नही हो पाया है| इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@9406105640, सचिव@9424126120, संपर्क नंबर@6260529581, कलेक्टर@845856694.

Posted on: Sep 02, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG HOUSE MANIRAM MANDAVI PROBLEM

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download