बस्तर बुल्टू (ब्लूटूथ) रेडियो हिंदी एवं गोंडी भाषा में कार्यकम 9 फरवरी 2022

श्रोताओं आज हम लेकर आयें हैं बुल्टू रेडियो जिसे प्रस्तुत कर रहे हैं गीता और नागमणि हिंदी और गोंडी भाषा में इस रेडियो कार्यकम में जिला बस्तर के आदिवासी संस्कृति व गीत संगीत, खेती, स्वास्थ्य एवं परंपरा के बारे में जानकारी दिया जा रहा है | जिसमे गीत गा रहें हैं जड़ी बूटी के बारे में बता रहे हैं. इस बुल्टू रेडियो प्रोग्राम को सीजीनेट के नंबर 08050068000 पर मिस्ड काल करके सुन सकते हैं और www.cgnetswara.org वेवसाईट पर जाकर देख व सुन सकतें हैं | वेबसाइट से डाउनलोड करने या व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के बाद लोग ऐसे इलाकों में जहां फोन का सिग्नल नहीं है वहां ब्लूटूथ के माध्यम से एक दूसरे को बांटते हैं | लोग ब्लूटूथ का उच्चारण नहीं कर पाते तो इसे बुल्टू रेडियो भी कहते हैं|

Posted on: Jan 27, 2022. Tags: AND BASTAR BULTOO CG GEETA NAGMANI RADIO

इमली की जानकारी बता रहे हैं-

ग्राम पंचायत-ढोडरीपाल, पटेलपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुखमनी बता रहे हैं उनके गांव में इमली का सबसे ज्यादा पेड़ है| इमली का फल को गांव वालें तोड़ कर बाजार में बेच कर अपना जरूरत की सामना लाते हैं, उनके गांव में 40 घर की जनसंख्या हैं, लगभग 20-25 में बिक जाता है, अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क नंबर@9669868913.

Posted on: Dec 20, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA DHONDRIPAL INFORMATION SUKHMANI NAG

गोबर खाद से धान, कोसरा, कोदो, आदि उगाते हैं-

ग्राम पंचायत-ढोडरीपाल, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुखमनी नाग बता रहे हैं उनके गांव में गोबर खाद से खेती करते हैं| जैसे की धान, कोसरा, कोदो, और सब्जियां आदि गोबर खाद से लगाते हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9669868913.

Posted on: Dec 20, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA DHONDRIPAL INFORMATION SUKHMANI NAG

हमारे गाँव में पानी की बहुत समस्या है, कृपया मदद करें...

ग्राम-तितरी, पंचायत-सावंगेल, विकासखंड-बास्तानार, जिला बस्तर से मनीराम पोयाम बता रहे है कि उनके गाँव में 2 हैण्डपंप है उनमे पानी बहुत कम निकलता है उसके कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है | ये लोग कुएं और झरने का पानी पीते है उससे बीमार पड़ रहे है | स्वच्छ पानी मिल सके उसके लिये नया हैण्डपंप का मांग किये है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं है | इसलिये साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है की संबंधित नंबरों बात करके हैण्डपंप लगवाने में मदद करें : संपर्क नंबर@7587754391, सरपंच@9406105640, सचिव@9424126120, कलेक्टर@8458956694, CEO@9406016762.

Posted on: Dec 11, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG MANIRAM POYAM WATER PROBLEM

रोड नहीं होने से बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-

पदमनी कोराम ग्राम पंचायत-ककनार, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं उनके गांव में रोड की बहुत समस्या है, बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है। इसके लिए उन्होंने ग्राम सभा में बोले थे परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद करे रहे हैं की दिए गए नंबरों से बात कर के सीसी रोड बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@7587079642, सचिव@9406109629, सरपंच@7723961119.

Posted on: Dec 04, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA KAKNAR PADMANI KORAM PROBLEM ROAD

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download