होली होलिता रंगे होली रील होली...गोंडी भाषा में एक होली गीत-

नगर पंचायत-भामरागड, जिला-गडचिरोली (महाराष्ट्र) से निर्मला सडमेके गोंडी भाषा में एक
होली गीत सुना रहे है:
होली होलिता रंगे होली रील होली-
पोतड-पोतड रीला कोडकु होली रीला-
सम्माते होली सिडाला रानी सिनारो-
रालि ना दानी सिनाले रंगे होली रीला-
सम्माके पेदोली होली ता रंगे-
पैदा कोशा सम्माके होली...

Posted on: May 25, 2020. Tags: BHAMRAGAD GADCHIROLI MH GONDI SONG KAVITA MADAVI NIRMLA SADMEKE

हम गरीब लोग महुआ से दारू के साथ बीज के तेल से खाना बनाते हैं, कुछ लोग अमीर हो गए हैं...

नगर पंचायत-भामरागढ़, जिला-गड़चिरोली (महाराष्ट्र) से रामधर मडावी सुरेश कुमार को बता रहे है कि हम लोग आजकल महुआ बीनते है और उसे सुखाते है फिर दारू बनाते है | घड़ा में 6-7 दिन भिगोते है फिर उसे पकाते है, पकाने के बाद उसका दारु बनाया जाता है |इसके अलावा महुआ को सुखाकर लाटो बनाते है फिर खाते है | इसके आलावा महुआ के फल को फोड़कर बीज निकलकर सुखाकर चक्की में ले जाकर तेल निकालते है, जिसे टोरी कहते हैं |उसमे पानी छिड़ककर उबालते है फिर उसे गरीब लोग खाने में उपयोग करते है | आजकल बहुत लोग अमीर हो गए हैं तो टोरी का तेल नहीं खाते | हमको मौक़ा मिला तो हम महुआ का दारू रोज़ पीते हैं

Posted on: May 22, 2020. Tags: BHAMRAGADH GADHCHIROLI MH RAMDHAR MADAVI SONG SOTRY VICTIMS REGISTER

हम लोगों का रोजी रोटी साधन तेंदूपत्ता है, लेकिन इस वर्ष तेंदूपत्ता तोड़ाई करने वाले नहीं आ रहे है...

नगर पंचायत-भामरागड, जिला-गढ़चिरोली (महाराष्ट्र) से रामदास अंकालू मडावी बता रहे है कि गर्मी के सीजन में उनकी रोजी रोटी का साधन तेंदूपत्ता है लेकिन इस वर्ष तेंदूपत्ता तोड़ाई करने वाले लोग नहीं आ रहे है | जो रेट में तेंदूपत्ता हम लोग उनको देते थे उस रेट से इस वर्ष बहुत कम है | अभी तक तेंदूपत्ता तोड़ाई करवाने वाले नहीं आ रहे है | इसलिए इस वर्ष हम लोगो को रोजी रोटी की दिक्कत होने वाली है ऐसा बता रहे है |

Posted on: May 19, 2020. Tags: BHAMRAGADH GADHCHIROLI MH GONDI STORY RAMDAS ANKALOO MADAVI

एदे मुनगा के डारा चिरैया बाटे चारा, जरुर आबे न...गीत-

सल्हेवारा नवागांव, राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) से लीलादास माडवी एक छत्तीसगढ़ी गीत सुना रहे हैं:
एदे मुनगा के डारा चिरैया बाटे चारा-
जरुर आबे न-
अंखि गडाये जोहत रहिथो-
सोर संदेश का देखत रहिथो-
एदे मुनगा के डारा चिरैया बाटे चारा – जरुर आबे न...

Posted on: Feb 02, 2020. Tags: CG LILADAS MADAVI RAJNANDGAON SONG VICTIMS REGISTER

भूमि पट्टा के लिए किये आवेदन कोई सुनवाई नही, कृपया सहयोग करे-

ग्राम-सीतारामपुरम ,पंचायत -अर्जुनवाडा ,तहसील-पाल्वंचा,जिला-भद्रादी कोठगूडेम तेलंगाना से सोडी रामदास बता रहा है भूमि पट्टा की समस्या छत्तीसगढ़ प्रदेश सुकमा जिला क्षेत्र में जहाँ आदिवासीयों के बिच सलवा जुडूम अभियान चलाये गये थे जिसकी वजह से अपनी गाँव छोड़कर तेलंगाना राज्य में जाकर शरण लिए बताया जा रहा है यह करीब 20 साल हो गया फसल उपजाने लायक जमीन काबिज कर आदिवासी अपनी जीवनयापन कर रहे है. वर्तमान स्थिति में इन आदिवासीयों को जमीन पट्टा की समस्या है बता रहे है जमीन बनवाने के लिए कई बार P.O. एंव जिला कलेक्टर के पास आवेदन किये थे जिसका कोई तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही किये इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिक से अधिक बात करके जमीन पट्टा दिलाने सहयोग करे. PO@9490157005. कलेक्टर का नंबर@9440366555. संपर्क@8897462830.

Posted on: Oct 21, 2019. Tags: MADAVI HIRESH PROBLEM TELANGANA

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download