पीड़ितों का रजिस्टर: 3 लोगों की हत्या, मुझे जान से मारने की धमकी, घर छोड़ कर भागना पड़ा...

सुकरो वड्डे, ग्राम कटगांव, जिला कांकेर, छत्तीसगढ़ से बता रहे हैं कि नक्सलियों ने उनके गांव के 3 लोगों की हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद वे पलायन कर झारखट्टा में रह रहे हैं। उनके परिवार में 5 सदस्य हैं। उन्हें सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं मिली है। वे जीवन यापन करने के लिए सरकार से एक जमीन की अपेक्षा करते हैं। संपर्क नंबर- 7646978529

Posted on: Oct 27, 2021. Tags: JHARKHATTA KANKER KATGAON MAOIST VICTIM SUKRO WADDE VICTIM REGISTER

नदी में तेज बहाव से बच्चा बह गया, अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है-

ग्राम-मडमडा, थाना-पांडातरई, विकासखण्ड-बोडला, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से रामभजन झरिया बता रहे हैं| खेलावन पात्रे पिता अंजोदास पात्रे सुबह नदी में नहाने गया था| नहाते समय अचानक तेज बहाव आने से वह बह गया| बच्चे को तलास करने के लिये टीम लगी है| गाँव के लोग भी तलास में जुड़े हैं| लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है| उनके परिवार के सदस्य परेशान है| इसलिये वे अधिकारियों से निवेदन कर रहे हैं| कि बच्चे का पता लगाकर परिवार को राहत पहुचाने में मदद करें | संपर्क नंबर@9685784766.

Posted on: Oct 22, 2021. Tags: CG KABIRDHAM PROBLEM RAMBHAJAN JHARIYA SONG VICTIMS REGISTER

राशन कार्ड की चावल नहीं मिल रही हैं कृपया मदद करे...

ग्राम-तिरोत तोडावाढ,ब्लाक-झारीडा,जिला- बोकाड़ो,झारखण्ड से शिवनारायण मतों बता रहे हैं उसका राशन कार्ड कमला महिला संग पीड़ित एस दुकान में था |उसे उचित राशन मिलता था,लेकिन जुलाई 2020 में उसका राशन कार्ड किरान कुमार नायक के पीड़ित एस दुकान असतानंद कर दिया गया हैं|अभ उनके परिवार वालों को राशन लेने में हर महिना परेशान हो रहे हैं कमला माहिला संग पीड़ित एस दुकान में राशन कार्ड को वापस करने के लिए सीजीनेट में रिकॉर्ड किया था लेकिन नहीं आया जुलाई 2021 क्रिसी किरण में एक बच्ची अंगूठा नहीं लगा तो दिलार कुमार ने उनका 10 किलो चावल काट लिया इसलिए सीजीनेट के श्रोताओ से मदद की आपिल कर रहा हैं

Posted on: Aug 17, 2021. Tags: BOKADO CARD JHARKHAND PROBLEM RATION SHIVNARAYN MATO

Impact: सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद अब काम हो गया है...

ग्राम पंचायत-मडमाड़ा, जिला-कबिरधाम (छत्तीसगढ़) से रामुराम झारियां बता रहे हैं, उनके गांव में बिजली कि बहुत समस्या था, वहां के लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता था| इस संदर्भ में उन्होंने कई बार अधिकारियों से बात की पर किसी ने कोई ध्यान नही दिया| तब उन्होंने अपना संदेश सीजीनेट में रिकॉर्ड किया। जिसके बाद सीजी नेट के साथियों की मदद से उनकी समस्या का निराकरण हो गया है, इसलिये वे मदद करने वाले साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं|

Posted on: Aug 16, 2021. Tags: BIJALI CG IMPACT KABIRDHAM RAMURAM JHARIYA

कंकड़ चुन चुन मंदिर बनाबाले...भक्ति गीत-

ग्राम-करकट्टा , जिला-पलामू (झारखण्ड) से ज्योति कुमारी एक भक्ति गीत सुना रही हैं, जिसका बोल है ” | कंकड़ चुन चुन मंदिर बनाबाले ” | अपने गीत संगीत रिकार्ड करने के लिये दिये नंबर 08050068000 मिस्ड कॉल कर सकते हैं |

Posted on: Jun 13, 2021. Tags: BHAKTI SONG JHARKHAND JYOTI KUMARI

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download