Impact: सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद अब काम हो गया है...
ग्राम पंचायत-मडमाड़ा, जिला-कबिरधाम (छत्तीसगढ़) से रामुराम झारियां बता रहे हैं, उनके गांव में बिजली कि बहुत समस्या था, वहां के लोगों को अँधेरे में रहना पड़ता था| इस संदर्भ में उन्होंने कई बार अधिकारियों से बात की पर किसी ने कोई ध्यान नही दिया| तब उन्होंने अपना संदेश सीजीनेट में रिकॉर्ड किया। जिसके बाद सीजी नेट के साथियों की मदद से उनकी समस्या का निराकरण हो गया है, इसलिये वे मदद करने वाले साथियों को धन्यवाद दे रहे हैं|