दिल्ली: पहले सन्देश रिकॉर्ड कराने पर राशन मिला था अब फिर से ख़तम हो गया है कृपया मदद करें

खेड़ाखुर्द, दिल्ली से पिंकी अपनी समस्या से अवगत करा रही हैं, उन्होंने पहले राशन की समस्या रिकॉर्ड कराई थी तो उन्हें राशन मिल गया था | अभी भी काम बंद है और वह फिर राशन की समस्या से जूझ रही है| इसलिए वह सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रही हैं,कृपया उनकी मदद करें: संपर्क-पिंकी@8586012655.

Posted on: Jun 15, 2020. Tags: CORONA FOOD PROBLEM DELHI PINKI

मज़दूर हैं पर कोई काम नहीं मिल रहा है, 6 लोगों का परिवार कैसे चलाएं, कृपया मदद दिलाइये...

ग्राम-कजरा, पोस्ट-मंझौली, ब्लाक-वजीरगंज, जिला-गया (बिहार) से अंशु कुमार बता रहे है कि लॉकडाउन में खाने पीने की तकलीफ हो रहा है ,राशन कार्ड भी नहीं है,पापा जी बहुत सीरियस रहते है,  रोजगार नहीं है  6 लोगों का परिवार चलाना पड़ता है ,मजदुर आदमी है कितना चला पायेंगे उनका कहना है कि सरकार से कुछ मदद चाहिए | वे इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके समस्या हल करने में मदद करें :संपर्क नंबर@6385510913.  (169531)  NM

Posted on: Jun 10, 2020. Tags: ANSHU CORONA PROBLEM FOOD GAYA BIHAR KUMAR SONG VICTIMS REGISTER WORK

दो माह पहले मनरेगा में काम किए अब तक पैसा नहीं, और काम नहीं है भूखे मरने की स्थिति है...

ग्राम-गुड़, पंचायत-उपरवार, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से नन्दलाल आदिवासी बता रहें है दो महीनें पहले मनरेगा में कार्य किये जिसका मजदूरी भुगतान नही हुआ है जिस वजह से खाद्य सामग्री की समस्या है भुखमरी की स्थिति आ गयी  है  इस मनरेगा कार्य में लगभग 50 से अधिक मजदुर कार्य किये जिसमे से किसी का मजदूरी भुगतान नही हुआ है वे एक दूसरे मजदूर से भी बात करा रहे हैं जिनका नाम मौजीलाल है वे कह रहे हैं दो माह पहले किसान के यहां मेढ़बंधान का काम किया पर किसान कहते हैं कि सरकार ने नरेगा का पैसा नहीं भेजा और सचिव बोलता है कि पैसे किसान को भेज दिया है पर मेरे खाते में कोई पैसा नहीं आया है. कोरोना प्रकोप के कारण और दूसरे कार्य की कोई व्यवस्था नही हुई है इसलिए सीजीनेट सुनने वालें साथियों से अपील कर रहे है कि दिए गये अधिकारियों से फ़ोन नंबर पर बात कर मजदूरी भुगतान करने में मदद करें. CEO@9407803480. SDM@9754859545. संपर्क@7583034925

Posted on: Jun 10, 2020. Tags: ADIWASI CORONA PROBLEM FOOD NANDLAL NREGA REWA MP SONG VICTIMS REGISTER

लॉकडाउन ख़तम होने को आया पर इन आदिवासियों को अब तक राशन नहीं मिला, काम भी नहीं है...

ग्राम-थाड़ीपाथर, पंचायत-छतेनी, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से जगदीश के साथ संगीता, नीता, बिमला, निर्मला, मंजू बता रहे है कि पूरा लॉकडाउन गुजर गया लेकिन आज तक 13 आदिवासियों को राशन नहीं मिला बहुत सारे लोगों को राशन के लिए समस्या हो रही है कई बार राशन के लिए अप्लाई किये उसके बाद भी नहीं मिला इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके राशन दिलवाने में मदद करें : S.D.M.@9754859545. सचिव नम्बर@9931355746, संपर्क नंबर@9522801598. DW

Posted on: Jun 08, 2020. Tags: CORONA FOOD PROBLEM JAGDISH REWA MP SANGEETA NEETA BIMLA SONG VICTIMS REGISTER

2 महीने से राशन कार्ड बना है, 2 बार लेने गए पर कम्प्यूटर में नाम नहीं है करके नहीं देते हैं...

नगर पंचायत-भामरागड जिला-गडचिरोली महाराष्ट्र से विमला बाई और संगीता बता रहे हैं कि 30 वर्ष से भामरागड में बसे है 2 महीने से राशन कार्ड बना है सोसाईटी खुलने से 2 बार राशन लेने गए थे लेकिन कम्प्यूटर में नाम नहीं है करके नहीं देते, तहसील में कई बार आवेदन लगाने पर भी कोई सुनवाई नहीं हुआ, लॉकडाउन लगा है जबसे खाने-पीने कि बहुत दिक्कत होती है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील करते हैं कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके राशन दिलवाने में मदद करें| संपर्क नंबर @7588676997 नगर परिषद् C.E.O@8554070300, जिला कलेक्टर@07132222001 (169420)   CS

Posted on: Jun 08, 2020. Tags: BHAMRAGAD GADCHIROLI MH FOOD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER VIMLA BAI SANGITA

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download