कोरोना से बचने के लिये निर्देशों का पालन करें, गाँव में बाहर से आने वालों की जानकारी शाशन को दें-

बादाम, जिला-हजारीबाग (झारखण्ड) से गाँव के मुखिया दीपक दास बता रहे हैं उनके जिले के नयाताड़ पंचायत के खुमरडिहा गाँव में 1 और विष्णुगढ़ से 1 कोरोना मरीज पाये गये हैं, कुल 2 मरीज हैं, वहां पर इलाका सील कर दिया गया है और इलाका सेनेटाईज किया जा रहा है, वे संदेश दे रहे हैं कि सभी सरकार के दिये निर्देश का पालन करें और सुरक्षित रहें, बाहर से आने वाले किसी को गाँव, घर न आने दें, किसी के आने पर शाशन को सूचित करें : संपर्क नंबर@7250982162.

Posted on: Apr 27, 2020. Tags: CORONA STORY DIPAK DAS JHARKHAND SONG VICTIMS REGISTER

राशन कार्ड नहीं है, राशन की समस्या हो रही है...मदद की अपील-

ग्राम, पोस्ट-डभौरा, तहसील-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दीपक कुमार अहिरवार बता रहे हैं कि उनके पास राशन कार्ड नहीं हैं, जिसके कारण राशन नहीं मिल रहा है, राशन नहीं होने से लॉकडाउन में खाने की समस्या हो रही है, परिवार को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर राशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9685388602. (165240)

Posted on: Apr 20, 2020. Tags: CORONA PROBLEM DIPAK KUMAR AHIRWAR MP REWA SONG VICTIMS REGISTER

24 लोगो के साथ लॉक डाउन में फंसे हैं राशन और सहयोग राशि दिलाने में मदद करें...

ग्राम-देवराएंजल, तहसील-समीरपेट, जिला-मेद्चल (तेलंगाना) से दीपक मार्को बता रहे हैं कि वे वहां पर काम करने गये थे, उनके सांथ 24 लोग हैं, सभी अलग अलग जगह से हैं उनका कहना है, उन्हें खाने की समस्या हो रही हैं शासन से जो सुविधा मिलनी थी नहीं मिल रही है इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियो से संपर्क कर राशन और मदद राशि दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर/दीपक मार्को@9399790328, 8817012808.

Posted on: Apr 12, 2020. Tags: CORONA PROBLEM DIPAK MARKO MEDCHAL SONG TELANGANA VICTIMS REGISTER

लोग बाहर से आकार सीधे घर में रह रहे हैं, किसी की कोरोना जाँच नहीं हुई है...

ग्राम-पाली, विकासखण्ड-बिजावर, जिला-छतरपुर (मध्यप्रदेश) से सामाजिक कार्यकर्त्ता दीपक बता रहे हैं विकासखण्ड बिजावर में बाहर से आने वाले लोगो के रहने के लिये स्कूलो और पंचायत भवन में रुकने की व्यवस्था की जानी थी लेकिन पंचायत अधिकारियो के द्वारा ये व्यवस्था नहीं की गयी है और बाहर से आये लोग सीधे अपने घर में जाकर रहने लगे हैं किसी व्यक्ति की कोरोना जाँच नहीं कराई गयी है, जो होनी चाहिये थी लेकिन स्थानीय अधिकारी इस पर कोई कारवाही नहीं कर रहे हैं इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि इस विषय में प्रशासन को अवगत कराकर उनकी जाँच कराई जाये जिससे इलाके में अनायास होने वाली कोरोना महामारी से लोगो को बचाया जा सके : संपर्क नंबर@8085124089.

Posted on: Apr 11, 2020. Tags: CHHATARPUR CORONA DIPAK MP PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

वनांचल स्वर : अनार के औषधीय गुण-

अहमदाबाद (गुजरात) से डॉ. दीपक आचार्य अनार के गुणों को बार रहे हैं, हमारे देश में लगभग सभी राज्यों में अनार उगता है, कई राज्यों में इनकी खूब खेती होती है, अनार के सभी अंग औषधीय गुणों से परिपूर्ण रहते हैं, फल की अपेक्षा कच्ची कली और छिलकों में ज्यादा औषधीय गुण होते हैं, अनार का सेवन खून की कमी को दूर करने के लिए किया जाता है, इसलिए ये हृदय रोग के लिए भी उपयोगी है, अनार की ताजी कोमल कलियां (फूल) को पीस कर पानी में मिला ले और पीयें ऐसा करने से जिन महिलाओं को गर्भ धारण करने में दिक्कत आती है, उन्हें लाभ हो सकता है, 10 ग्राम अनार के पत्तों को आधा लीटर पानी में उबालें और जब एक चौथाई शेष बचे तो उस काढ़े से कुल्ला करे, तो मुंह के छालों को ठीक करने में लाभ हो सकता है, पायरिया जैसी बीमारी में भी उपयोगी है : डॉ. दीपक आचार्य@7926467407.

Posted on: Jul 20, 2018. Tags: DR DIPAK ACHARYA HEALTH SONG VANANCHAL SWARA VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download