बच्चो के लिये सामान्य ज्ञान की बातें-

जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से राकेश साहू दोहा सुनाते हुये सामान्य ज्ञान की बाते सुना रहे हैं, जिससे बच्चे सुनकर सीख सकें|
आवत ही हरसे नहीं, नैनन नहीं सनेह-
तुलसी कहा न जाईये कंचन बरसे मेघ-
जाति न पूछे साधू की, पूछ लीजिये ज्ञान...(AR)

Posted on: Jul 21, 2020. Tags: BILASPUR CG EDUCATION RAKESH SAHU SONG VICTIMS REGISTER

Impact : मेरा मजदूरी भुगतान नहीं मिल रहा था सीजीनेट में रिकॉर्ड करने बाद मजदूरी भुगतान हो गया है...

ग्राम-गवरखोज, पंचायत-कटरा, जिला-बिलासपुर छत्तीसगढ़ पतराज नुरेटी बता रहे है कि उनका मजदूरी भुगतान का पैसा नहीं मिल रहा था तो उन्होंने सीजीनेट स्वर में एक साल पहले सन्देश रिकॉर्ड किये करने के तीन महीने के बाद मजदूरी भुगतान मिल गया है | इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की | संपर्क नम्बर@7879469310.

Posted on: Jul 21, 2020. Tags: BILASPUR CG NAREGA IMPACT PATRAJ NURETI SONG VICTIMS REGISTER

देश द्रोहियों आंखे खोलो...कविता-

मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से कामता प्रसाद शर्मा एक कविता सुना रहे हैं:
देश द्रोहियों आंखे खोलो-
एसी संकट की घड़ी में-
जहर भरी न बाते बोलो-
सम्हल जाओ एक हो जाओ-
भारत देश का नाम बढाओ-
देश हमारा जूझ रहा है-
संकट में यूं विष न घोलो... (AR)

Posted on: Jun 22, 2020. Tags: BILASPUR CG KAMATA PRASAD SHARMA POEM SONG VICTIMS REGISTER

इलाहाबाद उत्तरप्रदेश से 11 श्रमिक बिलासपुर छत्तीसगढ़ की ओर पैदल जा रहे हैं कृपया उनकी मदद करें...

संत कुमार धुर्वे को कमरिया जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश में 11 मजदूर साथी मिले | बुढ़ार से अमरकंटक की जाने वाली रोड से राजेश और उनके तमाम साथी अपने निवास जिले बिलासपुर राज्य छत्तीसगढ़ की ओर पैदल चल रहे हैं उक्त राहगीर बता रहे हैं वे उत्तरप्रदेश में इलाहाबाद से आ रहे हैं और हमें कुछ दूर तक के लिए आने की साधन मिला था और अब हम 17/5/2020 से पैदल चल रहें हैं खाने पीने की भी हमारे पास कोई व्यवस्था नहीं हैं इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद के अपील कर रहे है मोबाईल नंबर राजेश@6267956897 

Posted on: May 18, 2020. Tags: ALLAHABAD BILASPUR CG CORONA PROBLEM UP

मजदूर दिवस पर सभी को बधाई सभी घर पर रहे सुरक्षित रहें...

नवागांव, तहसील-बिलहा, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से जगत आज 1 मई के दिन सभी को मजदूर दिवस के अवसर पर बधाई देते हुये सीजीनेट के माध्यम से संदेश दे रहे हैं, जो जहाँ हैं वही रहे, बाहर न निकले, सरकार सभी को अपने घरो तक पहुचायेगी, मजदूर दिवस के साथ आज महाराष्ट्र और गुजरात राज्य का स्थापना दिवस है, इसके लिये सभी बधाई सभी कोरोना से बचे सुरक्षित रहें, अभी गाँव में मनरेगा का काम शुरू हुआ, लोग काम में लगे हैं और बहुत से मजदूर भाई लॉकडाउन में फंसे हैं| सभी को बधाई और सभी अपना ख्याल रखे सुरक्षित रहें|

Posted on: May 01, 2020. Tags: BILASPUR CG CORONA JAGAT LABOUR DAY SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download